/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित किया जाए : प्रो सत्यकाम Prayagraj
बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित किया जाए : प्रो सत्यकाम

छिवकी स्टेशन चेकिंग के दौरान वन्यजीव तस्कर गिफ्तार : राजीव कुमार सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर निरीक्षक राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी जीआरपी छिवकी थाना ने दलबल के साथ चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर जिले के रहने वाले दो वन जीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद बैग व झोले से दुर्लभ प्रजाति के 14 कछुआ को बरामद किया। वहीं वन विभाग करछना रेंजर टीम को बुलाकर दोनों आरोपियों सहित 14 दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया गया।

खेल से होता है बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास: प्रवीण तिवारी

 विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन मे दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत जिम्नास्टिक एवं जूडो की प्रतियोगिताये आदर्श स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर कंपोजिट विद्यालय एलनगंज परिसर मे संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़, बहादुरपुर, सोराव, बहरिया तथा जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम खां की देख रेख मे मानको के अनुसार प्रतियोगिता/ट्रायल की समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण कराई गयी।

 शंकरगढ़ जिमनास्टिक में तथा बहरिया जूडो मे प्रथम रहे। अलग अलग सवर्गों मे सोराँव तथा बहरिया के बच्चों ने जीत का परचम लहराया।निर्णायक मंडल में वासुदेव, श्याम सिंह, दिनेश, सुनील द्विवेदी,सुषमा सिंह की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।

जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नोडल बृजेश कुमार यादव ने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आये हुए व्यायाम और स्काउट गाइड शिक्षकों को प्रात: ही विभिन्न कोर्ट मे बच्चों के साथ लगा लगाकर खेल कूद प्रारम्भ करा दिया।

 जिला संगठन आयुक्त गाइड गायत्री यादव, प्रशिक्षण आयुक्त सावित्री यादव,ब्लॉक स्काउट मास्टर पुष्पांजलि,उमेश चंद्र द्विवेदी, उमा शिव पांडेय,गजाला शबनम, आस्था पांडेय,अनुपमा प्रताप,अखिलेश कुमार,शशिकांत मिश्रा,ब्लॉक गाइड कैप्टन संगीता सिंह, सीमा भारती, निक्की,श्रद्धा कुशवाह, मधुरिमा गुप्ता, सुमन देवी,आई टी कोआॅर्डिनेटर श्रृद्धा के साथ ही व्यायाम शिक्षक दयानंद मिश्रा, रणविजय,माया,कृष्ण बिहारी, आत्म प्रकाश,रमाशंकर,कंचन यादव,कंचन मौर्य,अभिषेक सिंह, उमेश मौर्य, प्रवीण कुमार ने सहयोग प्रदान किया।राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी।

आखिल क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई संपन्न : एच० आ सिंह

प्रयागराज। अखिल क्षत्रिय महासभा एच ० आ सिंहके तत्वावधान में दारागंज प्रयागराज में क्षत्रिय बंधुओं की एक बैठक आदरणीय एच० आर० सिंह के आवास बक्सी खुर्द में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह पत्रकार, प्रदेश महामंत्री बृजेंद्र सिंह मनोज, प्रदेश मंत्री एडवोकेट नरेंद्र प्रताप सिंह, मंडल प्रवक्ता एडवोकेट भारत लाल सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह चिंटू, निर्भय सिंह, मनोज सिंह सत्यम मेडिकल स्टोर, उपेन्द्र सिंह चौहान, एडवोकेट हरिकेश बहादुर सिंह, डॉक्टर गोपेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह लल्ला, विजय सिंह, डाक्टर कौशलेंद्र सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, मनोज सिंह बिसेन,मोनू सिंह, आनन्द सिंह अवधेश सिंह, एडवोकेट अंबरीष सिंह, विनोद सिंह, गणेश सिंह,अभय सिंह बबलू,इंजीनियर एस० के० सिंह सोलंकी, डाक्टर जेपी सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

बैठक के प्रारंभ में ही प्रदेश महामंत्री बृजेंद्र सिंह मनोज ने समय की प्रतिबद्धता एवं अनुशासन पर विशेष जोर देकर अपनी बातों को रखा साथ ही एक दूसरे के लिए हर प्रकार से मदद करने के लिए अपील किया। एडवोकेट हरकेश बहादुर सिंह ने कहा कि यदि किसी क्षत्रिय बंधु को कोई अन्य व्यक्ति नाजायज परेशान करता है तो थाना, पुलिस, एसडीएम, डीएम तक जाना पड़े तो हम सारे क्षत्रिय बंधु इकट्ठा होकर मदद के लिए तत्काल पहुंचने का कार्य करें। मंडल प्रवक्ता एडवोकेट भरत लाल सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी सबसे पहले अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, संस्कार दें और मदद के लिए हर तरह से एक दूसरे के लिए खड़े हो। डाक्टर कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि यह बैठक अनवरत हर मुहल्ले में होती रहनी चाहिए और परिचय कार्यक्रम होता रहना चाहिए।

कार्यक्रम आयोजक एच० आर० सिंह ने कहा कि यदि किसी भी क्षत्रिय बंधु के बच्चे की पढ़ाई में कोई परेशानी होती है तो हम सभी लोग मिलकर धन से उसकी आर्थिक मदद करें। अगली बैठक आगामी 3नवम्बर 2024 दिन रविवार को डाक्टर गोपोश सिंह के आवास पर आहूत की गई है ।अंत में राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह पत्रकार ने कहा कि यह संगठन एक दूसरे के मदद के लिए ही कार्य करता है और कार्य करेगा। इस तरह की बैठकों से संपर्क, संवाद व सहयोग की भावना मजबूत होती जाएगी

देवों के देव महादेव की कृपा से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज।देवों के देव महादेव की कृपा से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने सुजावन देव के मुख्य पुजारी महन्त ज्ञानेन्द्र गोस्वामी से सुजावन देव मन्दिर के महादेव के प्रांगण में देवरिया घूरपुर प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री सारीपुर ग्राम पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने आए हुए थे उसी दरमियान वे सुजावन देव मन्दिर में प्रभू महादेव के दर्शन हेतु पधारे थे।जिला मंत्री प्रभू महादेव के अनन्य भक्तों में से एक हैं और सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर अग्रसरित रहते हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य ही शिव हैं और शिव ही इस जगत सबसे सुन्दर हैं। इसीलिए कहा गया है कि "सत्यम शिवम सुन्दरम"।जिला ने आगे कहा कि आज वे एक्सीडेंट के कारण बाएं पैर से दिव्यांगता से ग्रसित हैं फिर भी महादेव के अद्भुत चमत्कार से उनके दर्शन हेतु सीढ़ियों पर चढ़कर पहुँच गए।यह साक्षात महादेव का अद्वितीय चमत्कार ही तो है जो असम्भव कार्य को सम्भव में बदल दिए। जिला मंत्री ने आगे कहा कि जो भी व्यक्ति देवों के देव महादेव का सच्चा भक्त होगा।वह सदैव सत्य एवं न्याय पथगामी ही होगा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सुजावन देव मन्दिर के मुख्य पुजारी श्री गोस्वामी बहुत ही नेक एवं महानता के उच्च शिखर पर पर स्थित हैं और उनकी वाणी बहुत ही मृदुल एवं सत्यता के ओत प्रोत है।

मुख्य पुजारी श्री गोस्वामी के ऊपर हर समय प्रभू महादेव की कृपा बनी रहती है।जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सच्चे मन एवं सच्ची श्रद्धा से जो भी व्यक्ति प्रभू महादेव की उपासना में लीन रहेगा तो उसे संसार की कोई भी व्याधि एवं कष्ट नही हो सकता।वह सदैव प्रसन्न एवं सुखों का भोग करेगा।इस धार्मिक दर्शन एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से प्रभू महादेव के भक्तगण मौजूद रहे।

इन्सानियत ही इस संसार की सबसे बड़ी दौलत है जिला : मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। इन्सानियत ही इस संसार की सबसे बड़ी दौलत है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने सुजावन देव परिसर के स्थानीय सज्जन करन सिंह एवं अजय कुमार से सुजावन देव मन्दिर के आश्रय स्थल देवरिया घूरपुर प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री सारीपुर ग्राम पंचायत में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने हेतु पधारे थे।उसी दरमियान सुजावन देव प्रभू महादेव के दर्शन की अभिलाषा लिए हुए जिला मंत्री सुजावन देव परिसर में पहुँचे हुए थे तभी स्थानीय दोनों सज्जनों से जिला मंत्री की मुलाकात हुई।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन्सानियत ही इस संसार की सबसे बड़ी दौलत है।इन्सान को कभी भी अपने इन्सानियत को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि इन्सान की असली पहचान उसके इन्सानियत से ही है।जिला मंत्री ने आगे यह भी अवगत कराया कि दोनों ही स्थानीय सज्जन बहुत ही प्रेमी स्वभाव एवं मानव सेवा के प्रतिमूर्ति हैं।जिला मंत्री ने आगे कहा कि दोनों सज्जनों में से एक ने अपने बाइक की चाभी देकर सुजावन देव प्रभू महादेव तक पहुँचने में मदद की एवं दोनों ही स्थानीय सज्जन बहुत ही मृदुलभाषी एवं इन्सानियत के परिचारक हैं।

जिला मंत्री ने आगे कहा कि वास्तव में इस संसार में ना ही कोई अपना है और ना ही पराया।जो भी व्यक्ति जहाँ भी मिले जिस रुप में मिले उसके साथ अपने इन्सानियत का परिचय देते हुए यथा सम्भव उसकी मदद करनी चाहिए।इन्सान इस जगत में खाली हाथ आया है और जाएगा भी खाली हाथ।केवल उसके द्वारा इस धरती पर किए गए कर्म ही उसको इस धरती पर गुण व दोष के रुप में प्रचलित करेंगे और साथ ही साथ उसके यही कर्म अगले जन्म की योनि को प्रतिस्थापित करेंगे।जिला मंत्री ने आगे कहा कि एक इन्सान का मूल आभूषण दया,प्रेम व परोपकार है,सहानुभूति सहित नम्रता मानव का आत्मिक श्रृंगार है।

इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रकाशानन्द महराज ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा इन्सान के प्रति उपदेशित वचन सर्वथा सत्य हैं और इन्सान जिला मंत्री के बताए हुए मार्ग से ही अपने मानव जीवन को साकार कर सकता है। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि जिला मंत्री का जन्म हमारे मेजा में होना ईश्वर का एक वरदान है जिनके मुखारबिंदु से नित मानव कल्याणकारी वचन ही अग्रसारित होते रहते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

विश्व की प्रथम किन्नर भगवताचार्य कथावाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां का प्रयागराज आगमन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज में महाकुम्भ के आगाज के साथ साधु संतो और महात्माओं के आने का भी सिलसिला शुरू हो गया है,इसी क्रम के आज प्रयागराज पधारे विश्व की प्रथम किन्नर भगवताचार्य महामंडलेश्वर हिमांगी सखी माँ का प्रयागराज में जोरदार स्वागत किया गया।जैसे ही महामंडलेश्वर प्रयागराज एयरपोर्ट से निकली अनुयायियों में अलग सा उत्साह देखने को मिला,ढोल ताशो के साथ माला पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर व मिठाइयाँ खिलाकर अनुयायियों ने जोरदार स्वागत किया। महामंडलेश्वर महाकुम्भ मेले तक प्रयागराज में रहेंगी।उनके स्वागत में डॉ० श्याम प्रकाश द्विवेदी,एडवोकेट अनीश नारायण द्विवेदी,सिद्धार्थ भारद्वाज,सर्पमित्र अंकित टार्जन,शुभम केशरवानी,आशीष निषाद,आराधना द्विवेदी,पूजा द्विवेदी,आकाश वर्मा,जय शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहें।

हंडिया का भरत मिलाप संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

हंडिया, प्रयागराज। प्रयागराज हंडिया में भरत मिलाप एव मेला हर साल की तरह आयोजन किया गया पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद रही जिसमे लोगो ने चढ़ बढ़ कर के हिस्सा लिया और मेले का आनंद उठाया जिसमे विजय यादव ग्राम सभा चकमदा एवंम जे एल यादव जे पी डी पब्लिक स्कूल चकमदा प्रिंसिपल विनय यादव जो की रमनाथी ग्राम के निवासी है गोविंद कुमार मौर्य यस डी एमएल पब्लिक स्कूल गुन्दौरा प्रबंधक इत्यादि लोग उपस्थित होकर मेले का आनंद उठाया भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

डीएम ने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सोमवार को महाकुंभ- 2025 व पर्यटन के दृष्टिगत अलोपशंकरी देवी मंदिर में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण व अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वहां पर लगाए जा रहे मार्बल को सुव्यवस्थित ढंग से लगाने व फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने वहां पर कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यों की नियमित जाँच कराते हुए गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।जिलाधिकारी ने काम की शिफ्ट व मैनपावर बढ़ा कर कार्य को निर्धारित समय में ही अवश्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में जैविक बाजार के संचालन हेतु संवेदीकरण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। गाँधी सभागार, कमिश्नरेट परिसर, प्रयागराज में मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में जैविक बाजार के संचालन हेतु संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मण्डलीय कार्यालय के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक प्रयागराज द्वारा अतिथियों के स्वागत स्वरूप एक नयी परम्परा की शुरूआत की गयी जिसमें मण्डलायुक्त को जनपद मे संचालित मिलेट्स योजनान्तर्गत कराये गये फसल प्रर्दशनों से प्राप्त श्रीअन्न जैसे रागी, साँवा, ज्वार, कगनी, बाजरा इत्यादि की बालियों से बने हुए गुलदस्ता एवं नमामि गंगे योजनान्तर्गत उत्पादित जैविक सब्जियों की टोकरी देकर स्वागत किया गया, जिसका सभी उपस्थित लोगो द्वारा सराहना किया गया। उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत संचालित क्लस्टरों में जैविक विधि से रसायन मुक्त खेती की जा रही है, जिसमें तीन वर्ष के बाद ही उत्पादित उपज को विक्रय हेतु जैविक बाजार में कृषकों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है एवं श्रीअन्न के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।

मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज की परिस्थिति में रसायनों का उपभोग न करने के बाद भी विभिन्न माध्यमों से रसायन हमारे शरीर में प्रवेश कर रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप हम जानलेवा बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। मण्डलायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों से आह्वान किया कि मुण्डेरा मण्डी स्थित साप्ताहिक जैविक बाजार (बृहस्पतिवार) से रसायन रहित जैविक सब्जियों कय कर अपने परिवार के उपभोग में लायें तथा अपने समाज में इसका प्रचार-प्रसार भी करें।

एस० आर० कौशल, पूर्व निदेशक, राज्य जैविक बीज प्रमाणीकरण संस्था, उ०प्र० द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से हर व्यक्ति कैसे अपने घर पर ही किचन वेस्ट एवं वर्मी कम्पोस्ट से जैविक विधि द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियों एवं फलों का उत्पादन रसायनों का उपयोग किये बिना ही सफलतापूर्वक एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादन कर सकते हैं, जिससे अपने परिवार के लिए जैविक सब्जियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकती है।

जैविक उत्पादों में नाईट्रेट रसायन मानक के अनुरूप एवं उपभोग करने योग्य है, इसके परीक्षण के लिए ग्रीन टेस्ट नामक उपकरण द्वारा बैगन, कट्टू टमाटर इत्यादि का परीक्षण किया गया। नमामि गंगे योजनान्तर्गत उत्पादित सब्जियों में परीक्षणोपरान्त नाईट्रेट रसायन मानक के अनुरूप पाया गया जबकि बाजार से कय किये गए सब्जियों में नाईट्रेट रसायन मानक से अत्यधिक पाया गया।

उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा मण्डलायुक्तसे अनुरोध किया गया कि जैविक बाजार मुण्डेरा मण्डी में अवस्थित होने के कारण सम्भ्रान्त वर्ग नहीं पहुँच पा रहा है

यदि जनपद के प्रमुख स्थान पर विस्तार हो सकता है। मण्डलायुक्त प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि जैविक उत्पादों की व्यवस्था हो जाय तो इसका व्यापक द्वारा के० के० सिंह, जिला कृषि अधिकारी जनी 2 पयुक्त स्थल का शीघ्र चयन कर अवगत 1 ङ्मा 2 करायें जहाँ शहरी उपभोगताओं को जैविक सब्जिया सुलभ हो सके।

पुष्पराज सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज ने अपने सम्बोधन में बताया कि जैविक खेती ही भविष्य की पद्धति होनी चाहिए, जिससे रसायनमुक्त उत्पाद को बढावा मिल सके और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने जैविक खेती कर रहे कृषकों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा जैविक कार्यक्रम में सम्मिलित उप कृषि निदेशक, प्रयागराज की पूरी टीम को इस कार्य के लिए बधाई दिया।डा० रमेश मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा मण्डलायुक्त को जैविक बाजार के संवेदीकरण कार्यक्रम के कुशल नेतृत्व एवं सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।