/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz यमुनापार में विशाल पर्वतारोहण का आयोजन 8 दिसम्बर को बड़ोखर में Prayagraj
यमुनापार में विशाल पर्वतारोहण का आयोजन 8 दिसम्बर को बड़ोखर में

विश्वनाथ प्रताप सिंह

बड़ोखर, प्रयागराज। पर्यटन विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी पर्वतारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में क्षेत्रीय सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक रविवार को फूल चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कृषक शांति निकेतन इंटर कॉलेज बड़ोखर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 8 दिसंबर रविवार को पर्वतारोहण का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए यमुनापार पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि पर्वतारोहण की पूर्व सध्या पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित यमुनापार विकास समिति के अध्यक्ष पत्रकार गजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि पर्वतारोहण का यह आयोजन पर्यटन विकास के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं अपनी धरोहरो को संरक्षित करने का प्रेरक प्रयास है जिसमें सुशिक्षित लोगों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। बैठक में समिति के सचिव सुनील कुमार केशरी, बुद्धसेन पाण्डेय, आशिफ खांन, अमर बहादुर, सुधीर कुमार केसरी, सुमन शुक्ला, आजाद विश्वकर्मा, विशाल केसरी, अंकुश मिश्रा, गोविन्द कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राकेश पटेल आदि ने भी विचार व्यक्त किया।

के पी ट्रस्ट में 150 साल बाद आम कायस्थो को मिली सदस्य बनने का अधिकार

्प्रयागराज । एशिया के सबसे बडे ट्रस्ट के पी ट्रस्ट मे आम कायस्थो को 100 रू के सदस्यता के माध्यम से के पी ट्रस्ट मे भागीदारी को लेकर विगत कई माह से पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मची हुई थी एक ओर अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा 100 के सदस्यता के प्रस्ताव पास कर लागू करने के निणॅय पर अडिग थे ।

वही दूसरी ओर विपक्ष किसी भी किमत पर 100 के सदस्ता को लागू करने के पक्ष मे नही रहा विपक्ष लगातार बिरोध करता रहा जिस पर आज ट्रस्ट के आन लाइन गवनिँग काउंसिल के जूम बैठक के साथ ही मची घमासान थम गया ।आॅन लाइन बैठक मे देशभर से कुल 1700 से उपर गवनिँग काउँसिल के सदस्य शामिल हुए । सभी सदस्यो ने सभी प्रस्तावो समेत 100 रू के सदस्यता पर भी अपनी सहमति प्रदान की । 100 सदस्यता के प्रस्ताव पास होते ही के पी ट्रस्ट मे 150 साल बाद आम कायस्थो के सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया साथ ट्रस्ट मे आम कायस्थो की भागीदारी सुनिशिचत हो गयी ।

बैठक समाप्त होने के बाद के पी ट्रस्ट अध्यक्ष डाँ सुशील कुमार सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए कहाँ कि 100 रू के सदस्यता के माध्यम से आम कायस्थो को ट्रस्ट से जोडना तथा भागीदारी दिलाना हमारा चुनावी वादा था जो हमने आज प्रस्ताव पास कराकर आम कायस्थ जो अभी तक ट्रस्ट के सदस्य नही थे उनको सदस्य बना कर उनमे विशवास जगाने का काम किया गया ।

इस प्रस्ताव पास कराने मे सभी न्यासधारियो तथा सभी पदाधिकारियो सभी मिडिया के मित्रो जो सदैव मेरे साथ खडे रहे इस संघषॅ मे तथा आम कायस्थो को बधाई तथा आभार व्यक्त करता हुँ। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण प्रशासन द्वारा अनुमति न देने की वजह से के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने अपनी टीम के साथ आनलाइन जूम बैठक करने का निर्णय लिया, इसी कड़ी में आज आॅनलाइन बैठक संपन्न हुई जिसमें बहुमत से आम कायस्थ को?100 में ट्रस्ट की सदस्यता लेने का अधिकार देते हुए अपने चुनावी वादों के मजबूत इरादों को पूर्ण किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

डॉ सुशील ने बताया कि कड़ी मेहनत और समाज के पुरजोर सहयोग से यह हो पाया। अध्यक्ष डाँ सिन्हा खुले मन से सभी को साथ लेकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त किया और जो बीत गई सो बात गई कर आगे की सुध ले के सूत्र पर सभी को ट्रस्ट में आमंत्रित किया । महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव ने बैठक की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1700 से अधिक न्यासा धारी ने बैठक में सहभागिता की जो कि कायस्थ पाठशाला के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक निर्णय के रूप में हुआ । उन्होंने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं और ब्लड बैंक को भी शुरू करने का प्रस्ताव पास किया गया और उन्होंने कहा कि दूर-दराज से भी लोगों की बधाइयां इस पुनीत कार्य के लिए आ रही है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुशील सिन्हा एवं संचालन वीर कृष्ण जी ने किया मंच पर उपाध्यक्ष वित्त गोपी कृष्ण श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे ।

उक्त बैठक के उपरांत खुशी मनाने वालों में अरुण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, प्रो डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव ,निशीथ वर्मा, ,दिलीप श्रीवास्तव,योगेंद्र श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव, अंकितराज, प्रखर श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, शिव मामा ,अमित श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव अनुराधा श्रीवास्तव,अलका सक्सेना, डॉक्टर स्मिता श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव ,प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित किया जाए : प्रो सत्यकाम
विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत्यकाम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयोंकी सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सहपाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता ,पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।

यह बातें उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत्यकाम ने आज गुरूकुल माण्टेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज के जुनियर विंग के 14वें वार्षिक समारोह 'उत्सव 2024' का शुभारंभ करते हुए कहा। उत्सव में एनसीसी तथा स्काउड गाइड के छात्रों ने मुख्य अतिथि उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत्यकाम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विद्यालय के चेयरमैन पूर्व आईपीएस कृपा शंकर सिंह , श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशक वीरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक ऋतिज विक्रम सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। विद्यालय के क्वायर ग्रूप ने सरस्वती एवं गणेश वन्दना तथा स्वागत गीत की बहुत ही मनोहारी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन पूर्व आईपीएस कृपा शंकर सिंह  ने किया। पहले दिन के कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। इस अवसर पर रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें गॉड्स क्रिएशन, फन एट स्कूल, भारत हमारी धरोहर, स्कूल गीत, महिषासुर मर्दिनी, कबूतर से ट्रीटर तक का सफर, कृष्ण जन्मोत्सव, एरोबिक्स, प्रभु राम चन्द्र अवतरण इत्यादि नृत्य और नाट्यमंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंच पर प्रदर्शित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी विस्मित हो देखते रहे। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। उपस्थितजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संस्थापिका प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक एवं सहपाठ्यचर्चा गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। शैक्षणिक एवं सहपाठ्यक्रमी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के समापन पर संस्थापिका प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अग्रवाल ने अतिथियों प्रतिभागियों शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों और शिक्षिकाओं के अथक प्रयास की भूरि - भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकगण तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे उन्होंने कार्यक्रम का आनंद उठाया और सराहना की।

*विधाता ने जो विधान रच रखा है उसे संसार की कोई शक्ति बदल नहीं सकती- जिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- विधाता ने जो विधि का विधान रच रखा है उसे संसार की कोई भी शक्ति बदल नही सकती यह अभिव्यक्ति एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने ग्राम प्रधान राजेश्वर सिंह यादव से उनके निज निवास बरहा कलां मेजा प्रयागराज में कही।

बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी की ग्राम प्रधान बरहा कलां श्री यादव से बहुत ही अच्छे घरेलू सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री तिवारी के साथ ग्राम प्रधान श्री यादव के यहां पहुँचेे थे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधाता ने जो विधि का विधान रच रखा है उसे इस संसार की कोई भी शक्ति बदल नही सकती क्योंकि विधाता वही विधान बनाता है जो इस संसार के लिए अच्छा होता है।इसीलिए प्रभू श्रीकृष्ण ने गीता में उपदेशित किया है जो हुआ सो अच्छा हुआ जो होगा वह अच्छा ही होगा एवं जो हो रहा है वह अच्छा ही हो रहा है। सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उसका निवास स्थल है।

जिला मंत्री ने आगे कहा कि सत्य का दीप जगमगा रहा है पूरे जगत में,असत्य खुद ही नष्ट हो रहा है अपने कर्म ठगत में।बस मनुष्य का देखने व समझने का अपना अपना नजरिया है।सत्य एवं न्याय को जो मनुष्य तन को पाकर भी नही अपना सका उसका जीवन जानवर से भी व्यर्थ है।जीवन का असिला सुख स्वयं में सत्य एवं न्याय में रमे रहना एवं सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना है क्योंकि ईश्वरत्व को इसी मार्ग से पाया जा सकता है और इसी मार्ग से मुक्ति को भी प्रशस्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि वाह कितना सुन्दर एवं अति उत्तम विचार का वर्णन जिला मंत्री द्वारा स्फुटित किया गया।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित मार्ग का अनुशरण करने पर ही मनुष्य वास्तव में मानव कहलाने का हकदार है।

मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री का जन्म हमारे मेजा क्षेत्र में होना ईश्वर का एक वरदान है जिनके मुखारबिंदु से नित मानव कल्याणकारी वचन ही स्फुटित होते है और असत्य एवं अन्याय जिला मंत्री से हजारों कोश दूर रहते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,नवयुवक पत्रकार देवेश पाण्डेय,नवयुवक पत्रकार विजय शुक्ला, समाजसेवी राममनु बिंद एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है जिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज-दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है यह अभिव्यक्ति एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने बीच स्थित क्षेत्रीय गणमान्य जनों से कही। बताते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला (गुरु जी) के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं गुरुजी दीपोत्सव के शुभ अवसर पर जिला मंत्री एवं उनके क्षेत्रीय गणमान्य जनों को उपहार स्वरुप शुद्ध घर से बनी मिष्ठान वितरित करवायी एवं अपने उद्बोधन में कहा कि जब प्रभू श्रीराम लंका पर विजय कर वापस अयोध्यापुरी लौटे थे तो पूरे अयोध्यापुरी में घर घर मिठाइयां बंटी एवं दीपक जलाया गया।इससे साफ स्पष्ट है कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है।गुरु जी से प्राप्त मिष्ठान को जिला मंत्री अपने क्षेत्रीय गणमान्य जनों के बीच वितरित करते हुए जानकी गंज मेजा रोड के आशुतोष शिवशंकर के मन्दिर में बोले कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है और साथ ही साथ हमें हमेशा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का तन पाकर छल कपट एवं पाप के कृत्य को करना व्यर्थ है क्योंकि सत्य के समीप मनुष्य एक तिनका है।इस संसार में वही होगा जो सत्य की मर्जी है तू व्यर्थ अपने तर्क वितर्क में फसा है।सत्य एवं न्याय के शरण में रहना ही असिली मानवता है।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पारस नाथ प्रजापति,वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,अधिवक्ता हरि ओम प्रजापति, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,समाजसेवी आशीष मिश्रा,एवं रवि कुमार सहित बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल का किया गया स्वागत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को उनके निवास स्थान पर पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्रम से स्वागत,वंदन,अभिनंदन कर हार्दिक बधाई एवं जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दी।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं जननायक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कोटि कोटि आभार-धन्यवाद व्यक्त किया।

*फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल का किया गया स्वागत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को उनके निवास स्थान पर पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्रम से स्वागत,वंदन,अभिनंदन कर हार्दिक बधाई एवं जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दी।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं जननायक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कोटि कोटि आभार-धन्यवाद व्यक्त किया।

*जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी संपन्न*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- राजकीयइंटर कॉलेज प्रयागराज में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी संपन्न हुई 'जिसमें सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकारों को राव प्रयागराज की छात्रा सीनियर वर्ग में कचरा प्रबंधन में साक्षी प्रजा पति और शिप्रा सिंह कक्षा 12 की छात्रा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

आपदा प्रबंधन में स्तुति सिंह कक्षा 12 की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 'संसाधन प्रबंधन में श्रेया सिंह कक्षा 12 की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 'जूनियर वर्ग में प्राकृतिक खेती में रिया सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, शिक्षक वर्ग में राजाराम प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया' सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दीI

*नोटिस देने के बावजूद नहीं हटा अवैध कब्जा, पत्रकारिता की आड़ में किया गया था अवैध कब्जा*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज - जिले के बारा तहसील अंतर्गत शंकरगढ़ डाकघर के सामने सड़क भूमि पर दिनों दिन बढ़ते अवैध कब्जा पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है । बारा तहसील अधिकारियों ने अवैध कब्जा धारियों को नोटिस भी जारी कर दिया है। लेकिन अवैध कब्जा धारियों ने अवैध कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने शासन से कार्रवाई करने की मांग की है , ताकि उक्त सड़क भूमि को सुरक्षित रखा जा सके।

कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद हैं। इन दिनों शंकरगढ़ में तहसील प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कब्जा धारियों द्वारा कब्जा की गई जमीन का कमर्शियल उपयोग कर उससे कमाई की जा रही है । उसके बाद भी तहसील प्रशासन के अधिकारी उसकी अनदेखी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि शंकरगढ़ से सदर बाजार की ओर जाने वाली सड़क करीब 70 फीट सड़क भूमि पर अवैध कब्जा बना हुआ है , इस सड़क भूमि का व्यावसायिक उपयोग कर कब्जाधारी अपनी जेब भर रहा है वहीं तहसील प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं । अवैध कब्जा करने वालो कि इस करतूत से आसपास के रहवासियों व डाकघर के ग्राहकों को आने जाने में परेशानी हो रही है । इसके चलते कई बार तहसील प्रशासन तक शिकायतें की गई लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई करने से बचते रहते हैं । बताते चलें की शंकरगढ़ डाकघर भवन के आगे की चारदीवारी पर ही सड़क की भूमि पर कब्जा किया गया है।

समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने कुछ वर्ष पूर्व आईजीआरएस पर शिकायत की थी कार्रवाई नहीं होने से घनश्याम केसरवानी ने प्रयागराज जिला अधिकारी के खिलाफ कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट दाखिल कर न्यायाधीश द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 6 दिसंबर को जिलाधिकारी प्रयागराज को तलब किया है । उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं । बताया जाता है कि 22 अक्टूबर को तहसीलदार बारा व नायब तहसीलदार उक्त सड़क भूमि पर कब्जा जमाने वालों कब्जा धारियों से अवैध कब्जा खाली करने की नोटिस दी थी। लेकिन कब्जा धारियों ने आज तक डाक घर के सामने उक्त सड़क भूमि पर कब्जा किया हुआ भूमि को खाली नहीं करा । आपको बता दे की तहसील प्रशासन इसलिए कार्रवाई नहीं कर रहा है कि कब्जाधारियों में से एक कब्जाधारी एक दैनिक अखबार का हाकर है । और जब कोई अधिकारी जांच करने जाता है तो पेपर में अवैध वसूली शिकायत करवा कर सस्पेंड कराने की धमकी देने लगता है । यही कारण है कि तहसील प्रशासन इस अवैध कब्जे पर दिलचस्पी नहीं ले रही है ।

*महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनेगा भारद्वाज आश्रम, जहां खोजी गई विमान उड़ाने की 500 टेक्नीक*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज- महाकुंभ से पहले धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण योगी सरकार की प्राथमिकता में है। इसी को लेकर योगी सरकार ने भारद्वाज मुनि के आश्रम के पुनर्निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपए का बजट रखा है। यहां 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। महाकुंभ आयोजन शुरू होने से पहले सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज का भारद्वाज मुनि का आश्रम आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन रहा है। यहीं दुनिया में पहली बार विमान उड़ाने की टेक्नोलॉजी खोजी गई। पौराणिक मान्यता के अनुसार भारद्वाज मुनि ने यहीं पर विमान उड़ाने के 500 प्रकार के तरीके ईजाद किए हैं। सूर्य की किरणों से चलने वाले विमान की टेक्नोलॉजी खोजने वाले भारद्वाज मुनि पहले ऋषि हैं।

कई राज्यों के मजदूर कर रहे कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक भारद्वाज मुनि के आश्रम का पुनर्निर्माण का कार्य पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। मंदिर के कॉरिडोर को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात काम चल रहा है। निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कई राज्यों के मजदूरों को यहां लगाया गया है।

दीवारों से लेकर मुख्य द्वार तक हो रहा कायाकल्प

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राचीन भारतीय विमान निर्माण कला पर आधाारित महान वैज्ञानिक महर्षि भारद्वाज के आश्रम का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां दीवारों पर भित्ति चित्र जिसमें भारद्वाज ऋषि से जुड़ी कहानियां, भगवान राम के वन गमन के चित्र, वन्य जीवों के चित्र बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, छाया में बैठने के लिए बेंच, पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन, मार्ग प्रकाश के लैंप, मुख्य द्वार का निर्माण, पार्किंग स्थल आदि निर्मित किया जा रहा है।

सप्त ऋषियों में सबसे ज्यादा सम्मान

संगम नगरी में महर्षि भारद्वाज का आश्रम सदियों से सनातन संस्कृति कासंवाहक है। प्रयागराज को तीर्थराज कहा गया है। यहां की पौराणिक मान्यता है कि भारद्वाज मुनि प्रयागराज के प्रथम निवासी ऋषि थे। सप्तऋषि परिवार में भारद्वाज ऋषि का नाम सबसे ज्यादा आदर से लिया जाता है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के अनुसार भारद्वाज आश्रम की देश और दुनिया में बहुत मान्यता है। इसकी वजह से साउथ इंडिया के काफी लोग प्रयागराज आते हैं। आश्रम कॉरिडोर बनने के बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।

लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद श्री राम ऋषि से मिलने आए

मान्यता है कि वन गमन से पहले प्रभु श्री राम माता सीता और लक्ष्मण भारद्वाज मुनि के आश्रम में रुके थे। यहीं आश्रम से ऋषि ने उनको चित्रकूट जाने की सलाह दी थी। कहा जाता है कि लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद प्रभु श्री राम ऋषि से मिलने उनके आश्रम दोबारा लौट कर आए थे ।