*शासन के निर्देश के अनुपालन में ‘‘मिशन शक्ति फेज-5‘‘के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी,‘‘कृत्तिका ज्योत्स्ना‘‘ के कुशल निर्देशन में आपरेशन मुक्ति अभियान*
शासन के निर्देश के अनुपालन में ‘‘मिशन शक्ति फेज-05‘‘ के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी, ‘‘कृत्तिका ज्योत्स्ना‘‘के कुशल निर्देशन में आपरेशन मुक्ति अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह, निषेध अधिनियम- 2006, उ0प्र0 बाल भिक्षावृत्ति अधिनियम-1975 बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम-1986 यथा संशोधित- 2016 के अन्तर्गत बाल विवाह, बाल श्रम,बाल भिक्षावृत्ति से सम्बन्धित वी0पी0वर्मा,जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं श्री मुधवन राय सहायक श्रमायुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में विकास भवन, कलेक्टेªट परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन,दीवानी मोड़, कुड़वार नाका, सहित शहर के विभिन्न छोटे, बडे होटलों एवं दुकानों पर रेस्कयू अभियान चलाया गया।
जिसमें 03 किशोर श्रमिक नियोजित एवं कार्यरत पाये गये। सम्बन्धित नियोजकोे को नोटिस जारी की गयी है। प्रतिपालन न किये जाने की दशा में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके अलवा महिला कल्याण विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं शिक्षा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे-1098, 181, 112, 1090, 1076, 108, की जानकारी प्रदान की गयी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग से, डाॅ0 पंवन कुमार गुप्ता, पुलिस विभाग से, निशा शुक्ला, महिला थानाध्यक्ष, श्रीमती जूही मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग से, श्री राजेन्द्र प्रसाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल कल्याण समिति से सदस्य श्री शिवमूर्ति पाण्डेय, श्री ओम प्रकाश तिवारी, श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती ममता मिश्रा, कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी के विभिन्न युनिटों से राहुल विश्वकर्मा, संदीप सिंह, रीता मौर्या, चादंनी, रामलली सहित, शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान कियें। भवदीय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर।
कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी सुलतानपुर। पत्रांक /जि0प्रो0/बी0बी0बी0पी0/2024-25, दिनांक- प्रतिलिपि- जिला सूचना अधिकारी, सुलतानपुर को इस आशय से प्रेषित कि समस्त दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर।
Oct 28 2024, 17:13