/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी Gonda
परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला, संतोष ओझा, शाशी कुमार भारती, राजमंगल मौर्या, यशोदानन्दन त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतीभा सिंह, म0का0नेहा सिंह, म0का0 विनीता यादव, म0का0 बेबीराजू यादव आदि मौजूद रही ।

*डीएम ने की मुख्यमंत्री नगर सृजन एवं 15वें वित्त योजना की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने मुख्यमंत्री नगर सृजन एवं 15वें वित्त योजना की की बैठक। बैठक में जनपद के समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्षगण ने प्रतिभाग किया। बैठक में नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के द्वारा तैयार किए गए कार्ययोजना / प्रस्तावों के संबंध में नगर पंचायतवार द्वारा कार्य योजना की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य योजना में सम्मिलित किए गए कार्यों की पूरी गहनता के साथ जांच कर लिया जाए, ताकि कार्य योजना में आवश्यक रूप से कराए जाने वाले कार्य को ही सम्मिलित किया जाए, तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत में आवश्यकता के अनुसार सामग्रियों/ उपकरणों की खरीदारी की जाए। कार्य योजना में कोई भी कार्य गलत तरीके से ना सम्मिलित होने पाए, इस पर सभी अधिकारीगण विशेष ध्यान दें।

बैठक में तैयार किये गये कार्य योजना के अंतर्गत चयनित निकायों द्वारा कार्ययोजना एवं 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत निकायों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा तथा जनपद के नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी, अध्यक्षगण व एलबीसी अनिल सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा, बोले-लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई*

गोण्डा- शनिवार को मण्डलायुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन ने मंडल में चल रहे विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सितम्बर माह में मंडल में कराए गए विकास कार्यक्रमों की बारी-बारी से समीक्षा की। आयुक्त द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पीएम कुसुम योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश, शादी अनुदान योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, निराश्रित महिल पेंशन योजना तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।

आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए की अस्पतालों में खराब पड़े सभी उपकरणों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये। गोंडा मेडिकल कालेज की सीटी स्कैन मशीन को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि विकास कार्यक्रमों को धरातल तक पहुंचाने में कोई भी लापरवाही ना बरतें। शासन की मंशारूप सभी विकास कार्यक्रमोंक को धरातल तक पहुंचाएं। प्रत्येक वंचित व पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाए जिससे कि सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मिल सके।

आईजीआरएस पर हो शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

समीक्षा बैठक में आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के प्रति गंभीर दिखे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आईजीआरएस पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। शिकायत पर बिना जांच के रिपोर्ट न लगाई जाए। कार्याल्याधक्ष समय-समय पर शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता चेक करने के लिए शिकायतकर्ता से बात करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि शिकायतों के निस्तारण में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए।

बैठक में संयुक्त आयुक्त देवीपाटन, वन संरक्षक, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।

*थाना समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं*

अमेठी- शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कमरौली थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आज थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, तहसीलदार मुसाफिरखाना व थानाध्यक्ष कमरौली सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

*पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद*

गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर

राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-522/24, धारा 303(2),317(2) बीएनएस की घटना का सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्तों गायत्री जायसवाल और बृजेश सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी निशानदेही से 11 टायर व 01 रिम व घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप को बरामद किया गया।

थाना मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 13.10.2024 की रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा उनकी पटेलनगर स्थित एस0के0 टायर एंड एलायमेंट दुकान से टायर व रिमों की चोरी की गयी है। वादी की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में सुसुंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 योगेश यादव द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 26.10.2024 को थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों-01. गायत्री जायसवाल, 02. बृजेश सिंह को दर्जी कुआं तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से 11 अदद टायर व 01 अदद रिम व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*हनुमान जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक, जानें कब है आयोजन*

गोंडा- क्षेत्र के महंगूपुर गाँव स्थित हनुमान बालाजी मंदिर पर शनिवार को हनुमान जयंती कार्यक्रम को लेकर तयारी बैठक आहूत की गयी। कार्यक्रम आयोजक विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह बैठक आयोजन को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने हेतु की गयी है।

29 अक्टूबर को श्री राम चरितमानस पाठ का शुभारम्भ होगा। 30 अक्टूबर को हवन के भंडारे के साथ हनुमान जयंती मनाई जाएगी। रात्रि में जवाबी कीर्तन ज्योति कमल, बाराबंकी व राजू रंगीला, रायबरेली के बीच होगा। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक रमापति शास्त्री व प्रेम नारायण पाण्डेय होंगे। बैठक में दिवाकर पाण्डेय, अनिल, मुन्ना पाण्डेय, हेमंत, मिंटू, राम अवध यादव, नंदू, आदि मौजूद रहे।

हनुमान जयंती महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोंडा- हनुमान जयंती महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिता जैसे रंगोली, क्राफ्ट , पेंटिंग, निबंध ,लेखन, ड्राइंग भाषण, गीत, संगीत आदि आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित करने पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह। इस अवसर पर मिल्कीपुर अयोध्या के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ,भारतीय जनता पार्टी गोंडा पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी ,सहकारी गन्ना समिति नवाबगंज के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, कार्यक्रमाधिकारी डॉ अरुण सिंह,कार्यक्रम संयोजक प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।

सांसद ने कटरा कुटी धाम के महाराज जी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा कभी भी किसी व्यक्ति का मोहताज नहीं होती। इससे पूर्व उन्होंने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

*जानकारीनगर भुतहा तालाब का जल्द होगा सौन्दर्यीकरण, जिलाधिकारी ने बीएसए को दिया निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहर के जानकीनगर स्थित भुतहा तालाब का पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तालाब के चारों तरफ लगी झाड़ियां एवं पौधों को अच्छे से साफ करके तालाब का सौन्दर्यीकरण करने की निर्देश भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

आपको बता दें कि शहर में स्थित जानकीनगर के भुतहा तालाब का जल्द ही होगा कायाकल्प जिलाधिकारी ने तालाब का सौन्दर्यीकरण करने का लिया संज्ञान। शनिवार को जिलाधिकारी ने अपने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम को लेकर भुतहा तालाब का निरीक्षण करने पहुंची, जहाँ पर उन्होंने तालाब को देखते कहा कि इस तालाब के चारों तरफ से पहले सफाई करायें। उसके बाद तैयार की गई कार्य योजना के अनुसार सौन्दर्यीकरण किया जाय, यहां के लोगों के लिए सुबह शाम घूमने व बैठक के लिए एक अच्छा स्थान तैयार हो सके।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने पूरी कार्य योजना बनाकर तैयारी कर ली है, जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और शहर में स्थित भुतहा तालाब एक अच्छा स्थान बनकर तैयार होगा।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरे तालाब की चारों तरफ से अच्छी सफाई कराकर एक व्यवस्थित रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाय।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार देवेंद्र कुमार, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, लेखपाल हितेश तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*महिला बीट कर्मियों को महिला अपराध से जुड़े मामलों को लेकर किया गया प्रशिक्षित*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस कार्यालय सभागार कक्ष में महिला बीट पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की गयी। जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने व उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में महिला बीट पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि समस्त थानों की महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ग्राम चौपाल लगाकर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा साथ ही महिला सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा तथा चौपाल लगाकर शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने घरेलू हिंसा एवं अन्य महिला सम्बन्धी अपराधों से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की काउंसलिंग के समय महिला पुलिस कर्मियों की क्या भूमिका रहेंगी, शिकायतकर्ता को किस प्रकार सुना जायेगा, शिकायत पर किस प्रकार कार्यवाही की जायेगी, नए कानून को किस प्रकार से अमल में लाया जाएगा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अपने बीट क्षेत्र में शराब व अन्य मादक पदार्थो के बिक्री के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की जायेगी तथा घरेलू यौन अपराध, अन्य महिला संबंधी अपराध के विषय में जानकारी व सुरागरसी हासिल की जायेगी । बीट क्षेत्र में यदि बाहर से कोई महिला/बच्चा आकर निवास कर रही/रहा हो अथवा क्षेत्र की कोई महिला/बच्चा गायब हो, उसके बारे में नाम एवं विवरण सहित जानकारी हासिल की जायेगी।

*इस पर दीवाली रौशन होंगी गोशालाएं, पूजी जाऐंगी गौमाता, स्वच्छता को बढ़ावा देने वाली है डीएम की पहल*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी त्योहारों, विशेषकर दीपावली, गोवर्धन पूजा, और भाई दूज के अवसर पर निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा और सेवा के लिए विशेष अभियान चलाए जाएँ। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, पशुधन अनुभाग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए यह कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस अभियान को 'गावो विश्वस्य मातर' की भावना को साकार करने का माध्यम बताते हुए सभी अधिकारियों को इसे पूरे सम्मान और उत्साह के साथ संपन्न कराने की अपील की है।

गोवंश संरक्षण एवं गो आश्रय स्थलों की सफाई पर जोर

त्योहारों के अवसर पर राजमार्गों पर बढ़ते यातायात के मद्देनज़र, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। अस्थायी गो आश्रय स्थल, वृहद गो संरक्षण केंद्र, कांजी हाउस, और कान्हा गोशाला जैसी जगहों पर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

गोवर्धन पूजा पर गो पूजन और दीप प्रज्वलन

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर सभी गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन भी किया जाएगा और गो पूजन के लिए पंडितों तथा आवश्यक पूजन सामग्री (रोली, चंदन, पुष्पमाला, गुड़ और फल) का इंतजाम किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से होगा गोवर्धन पूजा

जिलाधिकारी ने स्थानीय सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधियों को गोवर्धन पूजा में शामिल करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जनप्रतिनिधि इस पर्व में सहभागिता करें और गो पूजन तथा गोवर्धन पूजा के आयोजनों को विधिवत रूप से सम्पन्न कराएँ। इसके साथ ही दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्ष और सचिवों को भी इस पर्व में शामिल किया जाएगा।

स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था में पंचायत की भूमिका तय

इस विशेष अवसर पर जिले के सभी गो आश्रय स्थलों, पंजीकृत गौशालाओं, वृहद गो संरक्षण केंद्रों, और कान्हा गौशालाओं में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत चूने का छिड़काव, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, और गोवंशों के ठहराव के स्थानों की सफाई का कार्य किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मचारियों की तैनाती और निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।

गौ उत्पादों के उपयोग को मिलेगा प्रोत्साहन

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाय के गोबर से बने दीपों, मूर्तियों, और अन्य उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया जाएगा और इन उत्पादों की बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

जनभागीदारी से गोवंशों का सम्मानजनक आहार देने के निर्देश

गोवर्धन पूजा के दिन, सभी गो आश्रय स्थलों पर जनभागीदारी के माध्यम से गोवंशों के लिए दान स्वरूप फल और हरा चारा एकत्र किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि इस आयोजन को सम्मानजनक और धार्मिक भावना से संपन्न किया जाए, ताकि सभी निराश्रित गोवंशों को विधिवत आहार प्राप्त हो सके।

डीएम की खास अपील

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि यह पर्व हमें भारतीय संस्कृति और परंपरा में गौमाता के महत्व का स्मरण कराता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि "गावो विश्वस्य मातर:" की भावना के साथ गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाए। सभी संबंधित विभागों को इस पर्व को समर्पण और उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया गया है, ताकि यह पर्व एक आदर्श और सम्मानजनक रूप में जिले के सभी गोवंश प्रेमियों के बीच मनाया जा सके।

लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन के इस दीपोत्सव से जुड़े समुचित प्रबंधों से न केवल गोवंशों का संरक्षण होगा, बल्कि त्योहारों की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को भी कायम रखा जाएगा।