एसडीएम के पहुंचते ही ताला बंद कर भाग निकला कोटेदार
तेज नारायण कुशवाहा
कोरांव प्रयागराज उप जिलाधिकारी कोराव आकांक्षा सिंह ने शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में दुरदराज से आए लोगों की शिकायतें सुनी इस दौरान शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया जनता दर्शन के बाद उप जिला अधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपालों कानूनगो और अमीनो के साथ बैठक की साथी सभी को क्षेत्र में समय देने के साथ लंबित मामलों के कार्य के लिए निर्देशित किया।
जनता दर्शन और मीटिंग से बरी होने के बाद उप जिलाधिकारी में तहसील क्षेत्र के देवरी गांव में सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि कोरांव तहसील क्षेत्र के देवरी गांव के कोटेदार की शिकायत तहसील समाधान दिवस मे भारी संख्या मे कार्ड धारको ने की थी, जिसकी जांच आपूर्ति निरीक्षक कोरांव सुनील सिंह द्वारा किया जा रही है।
आज जब उपजिलाधिकारी कोरांव आकाक्षा सिंह, नायब तहसीलदार डैया राम मुरत व स्थानीय पुलिस व नीरज यादव सप्लाई आफिस बाबू के साथ कोटेदार का स्टॉक सत्यापन चेक करने पहुंची तो मौके पर कोटेदार नहीँ मिला। पूछताछ में पता चला कि कोटेदार अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित गायब हो गया है इसके उपरांत उप जिलाधिकारी के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया।
कुछ पशुओं के कान में नहीं मिला टैग
कोट की दुकान का निरीक्षण करने के बाद उप जिलाधिकारी में पथरपुर गांव मे बनी गौशाला चेक की। मौके पर कुछ पशुओ को टैग नहीँ मिला। साफ सफाई समुचित ब्यवस्था न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और तत्काल सभी ब्यवस्थाओ को सही करने का निर्देश दिया।
गौशाला का निरीक्षण किया गया जो कमिया मिली उसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज को भेजा जायेगा
आकांक्षा सिंह
उपजिलाधिकारी कोरांव प्रयागराज
Oct 25 2024, 20:09