/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz डीजे पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को खराब करने वाले गाने बजाये गये तो कड़ी कारवाई की जायेगी:एसडीएम Gonda
डीजे पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को खराब करने वाले गाने बजाये गये तो कड़ी कारवाई की जायेगी:एसडीएम

नवाबगंज (गोंडा)। आगामी त्योहार दीपावली, धनतेरस, भैया दूज के मद्देनजर शुक्रवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने कस्बे एंव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एंव समाजसेवियों से आगामी त्योहारों में शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने की अपील की।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस बार डीजे की अनुमति नहीं दी जायेगी यदि डीजे अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द्र को खराब करने वाले गाने बजाये गये तो कडी कारवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना एंव सामूहिक आयोजन के लिए आयोजकों को प्रशासन से समय रहते अनुमति लेनी होगी।

इस दौरान कस्बे के पटाखा व्यापरियों ने पटाखों की दुकान लगाने की समस्या रखी जिस पर उन्होंने ने स्थान का चयन कर नियमानुसार अनुमति के बाद ही दुकाने लगाने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि आपसी भाईचारा बिगाड़ने वालो और प्रशासन की गाइडलाइंस से इतर काम करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को सभी लोग शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाये। उन्होंने कहा कि पुलिस मित्रवत व्यवहार और लोगों की पूरी सुरक्षा करेगी।

नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने सभी से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बैठक में उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुवेर्दी, व्यापार मंडल के देवेन्द्र सिंह सचदेवा, बिहारी पांडे, ओंकारनाथ मिश्रा, फारूक, सरदार जिंदल सिंह, रिंकू बाबा,आरक्षी विजय बहादुर, अमित सिंह, अजय,अतुल, जितेन्द्र सहित कस्बे एंव क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ विभाग के संयुक्त टीम वन टांगिया गांव पहुंच कर स्वास्थ परीक्षण व साफ-सफाई किया

मनकापुर(गोंडा)। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर विकास विभाग व स्वास्थ विभाग के संयुक्त टीम ने शुक्रवार को वन टांगिया गांव पहुंच कर स्वास्थ परीक्षण व साफ-सफाई किया ।

शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर अशरफाबाद जंगल मे निवास कर रहे वन टांगिया वालो के लिए विकास विभाग के एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव व स्वास्थ विभाग की डाङ्म किरन कसौधन के नेतृत्व मे निवास कर रहे लगभग पचास घरो के आस-पास सफाई कर्मियो की टीम ने साफ-सफाई किया और मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए फागिग भी कराया और वही दूसरी तरफ स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा वीपी सुगर आंख की जांच आदि रोगो की जांच कर नि:शुल्क दवा, मलहम आदि वितरित किया । गांव के वन टांगिया अध्यक्ष राजा राम, किस्मता देवी, विंन्दु देवी .राम असारे आदि लोगो ने डीएम नेहा शर्मा को साधुवाद की संज्ञा दी ।

इस मौके पर ग्राम सचिव तिलक राम वर्मा दो दिन से वन टांगिया गांव मे अपने देख रेख साफ-सफाई की व्यवस्था संभाल रखी थी

इस मौके पर अमर नाथ नेत्र परीक्षण अधिकारी वंदना पान्डेय एएनएम कंचन देवी शिव कुमार सीएचओ घनश्याम मौर्या एलटी आदि मौजूद रहे ।

सभी विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत पौधों की जीयोटैगिंग करने के निर्देश-डीएम

गोण्डा । शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने वर्ष -2024 में हुये वृक्षारोपण के सापेक्ष शतप्रतिशत जीयोटैगिंग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जो पौधे खत्म हो गए हैं उनके स्थान पर पुनः पौधों को पुनर्जीवित करें।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत जीयोटैगिंग कर लें।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।

बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधों के जीयोटैगिंग कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मत्स्य विभाग, कृषि विभाग तथा एनआरएलएम विभाग संयुक्त रूप से मिलकर जलकुंभी का समुचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, डीसी मनरेगा, खनन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और नगर पंचायत सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दी चेतावनी

गोण्डा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आइजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न विभागों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जनपद के सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। समीक्षा के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न करते हुए समय से शिकायतों का गुणकतापूर्ण निस्तारण करें।

बैठक में उन्होंने कहा है कि जिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही की जा रही है उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि शिकायतों के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण के साथ ही शिकायतकर्ता से वार्ता करने के बाद ही शिकायतों का निस्तारण किया जाय।

वहीं बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहां है कि अपने-अपने कार्यों में सुधार लाएं और शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, अन्यथा आप सभी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने विभागों में प्राप्त होने वाले शिकायतों की समीक्षा प्रतिदिन करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर किया जाय।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि आप सभी लोग अपने-अपने विभागों में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु विभाग के किसी एक व्यक्ति को नोडल अवश्य बनाएं और उस व्यक्ति से शिकायतों की समीक्षा प्रतिदिन करें, तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न की जाय।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, कर्नलगंज, तरबगंज तथा मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकार सदर शिल्पा वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एआरटीओ प्रशासन, पीटीओ शैलेंद्र त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला कृषि अधिकारी, बीएसए, ईडीएम अमित गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार की बेटी को राष्ट्रीय लेवल इंटर स्कूल कंपटीशन मे मिला 1467वीं रैंक

नवाबगंज (गोंडा)। एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की बेटी को 14 वी राष्ट्रीय लेवल इंटर स्कूल कंपटीशन मे मिला 1467वी रैंक बिटिया बनी सिल्वर टापर मेडलिस्ट लोगों ने बिटिया और पत्रकार को दी बधाई ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार पं श्याम त्रिपाठी की बडी बेटी आराध्या त्रिपाठी जो कि नगर के अपोलो इंटरनेशनल स्कूल मे कक्षा छ की छात्रा है उसने 14हवी इंटरनेशनल लेवल इंटर स्कूल कंपटीशन मे 4172 बच्चों मे 1467 वां स्थान प्राप्त किया है बिटिया को इस सफलता के लिए संस्था ने सिल्वर टापर प्रमाणपत्र व मेडल से सम्मानित किया है इस मौके पर पर अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षको ने बिटिया को सफलता के लिए बधाई दी।समाजसेवी छोटू वर्मा भाजपा नेता रत्नेश मिश्र सत्येंद्र श्रीवास्तव कल्लू मिश्रा पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय अंकित सिंह वही स्थानीय पत्रकार महादेव सागर हरीश तिवारी अखिलेश त्रिपाठी सूरज पांडेय आनंद दुबे आशीष त्रिपाठी गौरव यादव रामशंकर शर्मा सोनू गुप्ता अनमोल मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई का साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया गया

मनकापुर (गोंडा)। बच्चों को स्वावलंबी बनाकर व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि का साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विद्यालय की कला अनुदेशक पूजा मनमोहिनी छात्राओं को विगत कई सप्ताह से यह हुनर सिखा रही हैं, बच्चों के रुचि के अनुसार यह शिक्षा दी जा रही है जिसमें दर्जनों बच्चे शामिल हो रहे हैं, कला अनुदेशक पूजा मनमोहिनी ने बताया बिना सिलाई मशीन के बच्चों को सुई, द्यागो से यह कार्य कराया जा रहा है।

खुशी, अंतिमा, ममता, शुभी, रोशनी पाल, रश्मि, रोशनी गिरी, अंशिका, माही, महिमा, आरती, शिवा, हिमांशु, राकेश, अमित, दिव्यांशु, पीयूष, मन्नत, गजानंद, शिवानी आदि बच्चे ये हुनर सीख रहे हैं।

मसूद खान ने बहराइच हिंसा पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद खान ने आज 13 अक्टूबर को अपने आवास से बहराइच के महाराजगंज व आसपास के इलाकों में हुए सांप्रदायिक हिंसा में आगजनी लूट के शिकार हुए परिवारों को आज नान बच्चा मिश्रा लंबरदार की अगुवाई में एक टीम के साथ राहत सामग्री भेजी, जिसमें राशन, खाने-पीने रोजमर्रा की वस्तुएं, बर्तन, महिलाओं, बच्चों, के कपड़े, जूते, चप्पल, ब्लैंकेट, कंबल, आदि रहे।

इस अवसर पर मसूद आलम खान ने कहा की बहराइच में जो सांप्रदायिक हिंसा हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा चाहे उसमें किसी इंसान की जान गई वह भी दुखद रहा और चाहे सैकड़ो घर और मकान जलाए गए व लूटे गए वह भी दुखद है।

मसूद आलम खान कहा है स्थिति सामान्य होते ही बहुत जल्द महाराजगंज वह आसपास के पीड़ितों के घर हम पर मैं जाऊंगा और मैं जिस व्यक्ति की जान गई है उसके परिवार से भी मिलूंगा

और जिनके घर, मकान, दुकान, लूटे व जलाए गए हैं, मैं उन परिवारों से भी मिलूंगा।

मसूद आलम खान ने बहराइच के लोगों से अमन शांति भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

इस मौके पर हाजी मोहम्मद आमिर खान, जियाउर्रहमान खान,सुफियान खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी सलमान खान हलधरमऊ,कृष्ण चन्द पांडेय विद्यासागर मिश्रा,आसिफ लारी,फरमान खान, इमरान मंसूरी, शकील खान उज्जैनी अरुण मौर्य विशाल गौतम सुकरान खान, अताउल्लाह सिद्दीकी , शाहिद सिद्दीकी अमरेश यादव,खान मोहम्मद एजाज अहमद सलमानी,समेत कई दर्जन संभ्रांत लोग उपस्थित रहे*

निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूर्ण करायें संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था-डीएम

गोण्डा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे विभिन्न विभागों के पचास लाख से अधिक वाले भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाय। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए। जिन भवन निर्माण में बजट के अभाव से कार्य रुका है उसे बजट मंगाकर पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्तर से निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाती है अतः कार्यदायी संस्थाएं सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा करें। देर से निर्माण पूरा करने पर शासकीय धन की क्षति होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य मामूली सी कमी होने के कारण शतप्रतिशत पूर्ण नहीं हो पा रहे है। उन सभी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। जो कमी है उसे तत्काल पूरा कराकर सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डीएसटीओ अरुण सिंह, एडीएसटीओ राजेश पाण्डेय, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, निर्माण खंड 2 बीके त्रिपाठी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जेबी सिंह, अतुल मिश्र एई यूपी सिडको, ग्रामीण अभिन्यंत्रण विभाग, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, सीएण्डडीएस, यूपी आरएनएन, पैक्स फेड, सभी संबंधित निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल गश्त कर आमजनमानस को कराया गया सुरक्षा का एहसास

गोण्डा। ाुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में आगामी धनतेरस, दीपावली, छठ जैसे प्रमुख त्योहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 नगर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

 उन्होंने जनसंवाद कर शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की, साथ ही बताया गया कि धनतेरस पर्व के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सरार्फा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध किए गए है तथा पर्याप्त संख्या में पुरूष/महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

 संवेदनशील स्थलों पर सी0सी0टी0वी0/ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गयी है। आवागमन के मार्गो, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अतिरिकत यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि धनतेरस पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रत्येक चौक, चौराहों व यातायात बिंदु पर पुलिस बल को तैनात करें, जिससे यातायात बाधित न हो सकें। 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्र0नि0 को0 नगर मनोज कुमार पाठक सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

विधवा ने घर में लगे पंखे के हुक मे साडी का फंदा डाल लगाई फांसी, मौत

मनकापुर(गोडा)। एक चालीस वर्षीय विधवा ने घर में लगे पंखे के हुक मे साडी का फंदा डाल कर आत्म हत्या कर लिया ।

घटना की सूचना मृतका के भाई ने पुलिस को दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है ।

मनकापुर क्षेत्र के ग्राम चांदपुर लखपतराय के मजरा महेशपुरवा के रहने वाले अशोक कुमार चौहान उर्फ पायलट ने पुलिस को फौरी सूचना मे कहा है कि बहन मुक्खा देवी चौहान पत्नी स्व० राम भान चौहान बीते मंगलवार शाम सात बजे घर के कमरे में लगे पंखे के हुक मे साडी के फंदे के सहारे गले मे डालकर आत्म हत्या कर लिया है।

मृतका अपने पीछे एक पुत्री स्नेहा चौहान उम्र 20 वर्ष व एक पुत्र राज चौहान उम्र12वर्ष को रोता-बिलखता छोडकर चली गई । मृतका के पुत्री का विवाह दो वर्ष पूर्व मे क्षेत्र के बल्लीपुर मे हुई थी घटना की सूचना रात मे मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिपा । मृतका का पुत्र राज चौहान अपने नानिहाल गया हुआ था।

पडोसी की सूचना पर घर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जीला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है ।