विधानसभ चुनाव-2024 को लेकर अंतरर्राज्यीय बॉर्डर सीलिंग एवं विधि व्यवस्था संबंधी बैठक देवघर में हुई, अपराधियों के सूची का किया गया आदान प्रदान
* झारखंड डेस्क विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर अंतरर्राज्यीय बॉर्डर सीलिंग एवं विधि व्यवस्था संबंधी बैठक बुधवार को देवघर परिसदन में हुई। बैठक की अध्यक्षता संथाल परगना आयुक्त लालचन्द डाडेल ने की। देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी वरीय अधिकारियों, जिला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को बताया कि यह बैठक अंतरर्राज्यीय व अंतर जिला की बैठक विधानसभा आम चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्थ व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मुख्य रूप से आयोजित की गयी है। इसके अलावे बैठक के दौरान भागलपुर आयुक्त व मुंगेर आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। इसके अलावे बैठक में सीमावर्ती वाले इलाकों में पड़ने वाले बूथों पर विशेष चौकसी बरतने, चेकनांका पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने, बोर्डर वाले जंगली क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एलआरपी चलाने, सूचनाओं का आदान प्रदान करने सहित कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही वैसे अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया, जो अपराध एक राज्य के क्षेत्र में कर दूसरे राज्य में भागे हुए हैं। वैसे अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। विधानसभा आम चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर बिन्दुवार चर्चा की गयी, ताकि विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये जा सके। इसके अलावे चुनाव के दरम्यान विभिन्न सीमावर्ती के जिलों के बॉडर पर क्या समस्याएं है एवं इसके निदान पर बिन्दूवार चर्चा करते हुए सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी भी बरती जाएगी। इसके अलावे चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर सयुंक्त रूप से कार्रवाई की जाने की बात कही गयी। चेकपोस्टों पर सीसीटीवी कैमरें का अधिष्ठापन व एकसाइज चेकपोस्ट बनाये जाने के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ नक्सली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान संथाल परगना आयुक्त लालचन्द डाडेल ने सोशल मीडिया निगरानी के अलावा संचार की व्यवस्था के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही। इसके अलावे उन्होंने बिहार राज्य में शराबबंदी के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। साथ हीं उन्होंने नशीली पदार्थ व जाली नोट जैसे तस्करी पर सख्ती से निपटने की बात कही। साथ ही अपराधियों व अभियुक्तों के सीमावर्ती दूसरे जिले में आवागमन पर रोक के साथ ऐसे असामाजिक तत्वों का ब्यौरा साझा करने की बात कही गयी। इसके अलावा मतदान के 48 घंटा पूर्व से हीं चुनाव क्षेत्र में बाहरी मतदाता एवं बाहरी नेता को क्षेत्र से बाहर रखने के साथ-साथ बॉडर सिलिंग पर चर्चा की गयी। इसके अलावे विधानसभा चुनाव के दरम्यान सोषल मीडिया पर विशेष निगरानी के साथ शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातारण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, ताकि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में निर्वाचन से जुड़े कार्यों को सम्पन्न कराया जा सके। संथाल परगना आईजी, संथाल परगना डीआईजी, डीआईजी भागलपुर, उपायुक्त देवघर, भागलपुर जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक दुमका, पुलिस अधीक्षक देवघर, पुलिस अधीक्षक गोड्डा, पुलिस अधीक्षक बांका, उप विकास आयुक्त गोड्डा, आईटीडीए निदेशक दुमका, उप निर्वाचन पदाधिकरी, एडीएम जमुई, डीएसपी जमुई, बांका डीएसपी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Oct 24 2024, 17:02