/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz आकांक्षी प्रखंड लालगंज की इतवारपुर सिसौला में पंचायत योजना निर्माण समूह का हुआ गठन PK
आकांक्षी प्रखंड लालगंज की इतवारपुर सिसौला में पंचायत योजना निर्माण समूह का हुआ गठन
स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत जैसी योजनाओं पर होगा काम

       आकांक्षी प्रखंड के लिए चयनित जिले के एकमात्र प्रखंड लालगंज की इतवारपुर सिसौला पंचायत में एक बैठक किया गया हैं । इस बैठक में जीपीपीएफटी टीम का गठन किया गया हैं। इस टीम के गठन का मुख्य उद्देश्य पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए थीम एवं योजना का चयन करना हैं। थीम एवं योजना के चयन के बाद समूह के सभी सदस्यों के साथ चर्चा एवं सहमति के बाद वार्षिक ग्राम पंचायत विकास योजना को इ-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना  है।

        सदस्यों के द्वारा योजना की स्वीकृति के उपरांत  पंचायत में विकास से संबंधित कार्य किये जायेंगे। बैठक मुखिया दिनेश राम की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सहयोग करनेवाली संस्था ने पीरामल फाउंडेशन की ओर से उपस्थित प्रोग्राम लीडर मनोज कुमार थे। मनोज कुमार ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व फाउंडेशन एलएसडीजी के अंतर्गत आनेवाले सभी नौ थीम की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उपस्थित लोगों और प्रतिनिधियों से अपनी पंचायत के लिए जरूरी योजनाओं का चयन करने में अपना सुझाव अवश्य देने को कहा।

      बैठक में सदस्यों की सर्वसम्मति से स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत और स्वच्छ और हरा-भरा पंचायत के ऊपर  काम करने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण, होम डिलीवरी मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत, फाइलेरिया मुक्त पंचायत, ड्रॉप  फ्री पंचायत, सभी बच्चियों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सभी योग्य फाइलेरिया मरीज को दिव्यांगता सर्टिफिकेट का वितरण, इन सभी संकेतकों को आगामी वर्ष की योजनाओं में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

   बैठक में मुखिया के अलावा  वार्ड मेंबर, सभी कर्मचारी, आंगनवाड़ी व सेविका, आशा दीदी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रधानाध्यापक और पीरामल फाउंडेशन की ओर से दिव्या भारद्वाज, पीयूष चंद्र, क गांधी फेलो बलराम दास, कोमल सिंह और उर्वशी प्रजापति उपस्थित थे।
बेहतर जानकारी के अभाव में लोग हो रहे हैं साइबर ठगी के शिकार : डीएसपी
      जागरूकता को लेकर पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन          साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटना की देखते हुए पुलिस मुख्यालय पटना तथा सौ-डैक के संयुक्त निर्देश पर शहर के  साइबर थाना परिसर में साइबर सुरक्षा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी सह चांदनी सुमन ने की। इस दौरान शहर के स्कूल, कॉलेज के सीनियर छात्र-छात्राओं के बीच साइबर फ्रॉड को लेकर आवश्यक जानकारी तथा इससे बचाव के तरीके बताये गये, पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में दो स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन  किया जाना है।

      जिसमें प्रथम कार्यक्रम साइबर थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित किया गया, दूसरा जनसंवाद कार्यक्रम कॉलेज में आगामी 25 अक्टूबर को आयोजन किया जाना है। साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि तकनीक की बढ़ते सुविधा के बीच साइबर अपराध की घटना में भी काफी  इजाफा देखा जा रहा है। इसका मुख्य वजह लोगों में जागरूकता  की कमी है।

      जानकारी के अभाव में आए दिन साइबर फ्रॉड  का शिकार हो रहे है. बताया गया कि साइबर अपराधी प्रतिदिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को नौकरी का लालच, बिजली बिल में सुधार, जमीन के कागजात में सुधार, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, बैंक का अकाउंट बंद होने, इ-केवाइसी कराने जैसे बहुत सारे बहाने बनाकर अपनी जाल में फंसा लेते हैं तथा उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे मिनटों में उनके खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं।

  बताया गया कि साइबर फ्रॉड कई बार फर्जी बेवसाइट के लिंक सोशल मीडिया पर अपलोड कर मोबाइल को हैक कर लेते है. जैसे ही लोग लिंक पर क्लिक करते है कि मोबाइल की पूरी गोपनीयता खत्म हो जाती है, जिससे आसानी से साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा देते हैं।

साइबर फ्रॉड आपको बना सकते हैं अपना शिकार

फेंक लोन ऐप के माध्यम से साइबर अपराधी बना सकते है ठगी का शिकार

आजकल टेलीग्राम टास्क स्मैक के माध्यम से काफी लोग हो रहे हैं शिकार

जॉब अॉफर, फ्रेंचाइजी फ्रॉड जैसे स्मैक भी काफी प्रचलित हो रहे हैं।

बिजली बिल भुगतान के नाम पर भी लोगों को बनाया जा रहा ठगी के शिकार,

टेलीग्राम ग्रुप स्टॉक मार्केट, घर बैठे काम से मोटी कमाई जैसे प्रलोभन

क्रेडिट कार्ड और कॉल फॉर्वडिंग के माध्यम से भी लोगों को बनाया जा रहा शिकार

इन बातों का रखें ध्यान

अपने सोशल मीडिया अकांउट फेसबुक वाट्सऐप आदि के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें।

किसी भी अनजान लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक नहीं करें।

किसी भी फ्रॉड कॉल या स्पाम कॉल पर अपनी सीक्रेट जानकारी अनजान लोगों के साथ शेयर नहीं करें।

बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी अनजान लोगों के साथ शेयर नहीं करें।

गाव में घूम-घूम कर पेंशन के लिए आधार कार्ड का
इ केवाइसी के लिए अपना फिंगर प्रिंट किसी अनजान के साथ शेयर नहीं करें।

बैंक किसी भी ग्राहक से फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मांगती है। ऐसे कॉल आने पर उसे इग्नोर करें।
हरिहर क्षेत्र मेले के विस्तार व राष्ट्रीय दर्जे की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले का विस्तार करने और महाकुंभ के तर्ज पर मेला आयोजित करने की मांग को लेकर जौहरी बाजार   में प्रदर्शन किया गया। स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान, बिहार के तत्वावधान में  इन मांगों को लेकर बुद्धिजीवियों और नागरिकों ने प्रो अजीत कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हरिहर क्षेत्र मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने और इस क्षेत्र को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र बनाने की भी मांग की।


    इसके बाद शहर में प्रदर्शन करते हुए यादव चौक पर सभा की गयी। सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रो अजीत कुमार ने कहा कि हरिहर क्षेत्र मेला 325 ईसा पूर्व से लगते आया है। 1803 के दशक में अंग्रेजी शासनकाल में इसे सरकारी मेले के रूप - में आयोजित करने और इसे विकसित - करने की घोषणा की गयी।

         तब से मेला लगातार प्रसिद्धि के शिखर पर चढ़ता रहा है। लेकिन, दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार की उदासीनता और तुगलकी फरमान के कारण विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला सिमटता चला गया। मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित कर इसका विस्तार पहलेजा घाट धाम, सबलपुर, सोनपुर कालीघाट से लेकर हाजीपुर के जौहरी बाजार, अंदर किला, मोक्षधाम कौनहारा घाट से रामचौरा मंदिर, रामभद्र तक किया जाना चाहिए।

   सभा का संचालन शिवनाथ सिंह ने किया।सभा में पतंजलि योग समिति, वैशाली के अध्यक्ष जयनारायण सिंह, अधिवक्ता अभिषेक सिंह, परमात्मा राय, अमित कुमार स्वाभिमानी, डॉ सीके तिवारी, गणेश सिंह, पंकज कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, प्रभात सिंह, आरके गुप्ता, सुधाकर सिंह, भोला कुमार, राजीव कुमार राय आदि ने विचार रखे।

   वक्ताओं ने राज्य सरकार पर हरिहर क्षेत्र मेले के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मेले में प्रतिवर्ष विभिन्न देशों के पर्यटक आते रहे हैं। इसके पौराणिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया, तो इस मुद्दे को लेकर जनांदोलन खड़ा किया जायेगा. रुद्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कांग्रेस नेता ने गोविंदचक से बजरंग चौक तक स्ट्रीट लाइट लगाने की एसडीओ से की मांग

सोनपुर के गोविंदचक, त्रिभुवन चौक से बजरंग चौक के बीच पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कांग्रेस नेता पंकज कुमार परमार ने एसडीओ से की है।उन्होंने कहा कि जेपी सेतु के उद्घाटन के समय से गोविंदचौक, त्रिभुवन चौक से जेपी सेतु की दोनों तरफ सड़क पर पर्याप्त रोशनीकी व्यवस्था थी तथा एक पुलिस चौकी भी कार्यरत थी, जिससे उस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को रोशनी मिलती थी, लेकिन कुछ महीनों के बाद वहां प्रकाश की व्यवस्था धीरे-धीरे बंद हो गयी, जो आज तक बंद है। पुलिस चौकी भी हटा ली गयी है। फलस्वरूप त्रिभुवन चौक और उसके आसपास के क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं।
बीमा संशोधन नियमों के विरोध में अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
हाजीपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने मंगलवार को देशव्यापी आंदोलन के तहत हाजीपुर शाखा, गोरौल, महुआ, महनार एवं लालगंज एसओ के मुख्य द्वार पर प्रबंधन विरोधी नारे लगाये. 

       एक अक्टूबर से भारतीय जीवन बीमा निगम ने बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में वृद्धि के साथ-साथ अधिकतम आयु सीमा बीमा करने के 50 वर्ष निर्धारित करना हैं, कम- से-कम दो लाख बीमा राशि लागू करना जैसे नियमों में सुधार की प्रक्रिया जारी की है जिसके विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत मंगलवार को की है.

      यदि पांच वर्षों के अंदर पॉलिसीधारक बीमा को सरेंडर करता है, तो पूरे पांच वर्षों का कमीशन अभिकर्ताओं से रिकवरी किया जायेगा. इतना ही नहीं 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का बीमा नहीं किया  जायेगा, साथ ही साथ दो लाख से कम की पॉलिसी जारी नहीं की जायगी। अभिकर्ताओं की नया प्रीमियम वापस लेने, अभिकर्ताओं के कमीशन यथावत रखे जाने, अभिकर्ताओं के थोपे गये कानून को वापस लेने, बोनस बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं.

     भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा प्रीमियम में बढ़ोतरी, बोनस दरों में कमी, अभिकर्ताओं की सुविधाओं में कटौती के विरोध में देशव्यापी  आंदोलन किया गया. इस अवसर पर बीमा पर पूर्णतः अभिकर्ताओं ने रोक लगा रखी है।

अभिकर्ताओं के आंदोलन से बीमा व्यवसाय पर बुरा पर रहा है. हाजीपुर लिफ़फ़ी के अध्यक्ष परमेश्वर पासवान एवं सचिव बीएन राय ने बताया कि जब तक प्रबंधन हमारी मांगें पूरी नहीं करेगा तब हम अभिकर्ता नया बीमा नहीं करूंगा. अगला आंदोलन 28 अक्टूबर को फिर किया जायगा।
पिस्टल के साथ पकड़ा गया अंतरजिला जा गिरोह का कुख्यात रौशन कुमार
    यह मामला बिदुपुर थाने की हाजीपुर- पाकर महनार मार्ग स्थित विहवारपुर गांव की हैं। जहां  बिदुपुर थाने की पुलिस ने  वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार अंतरजिला गिरोह के एक  कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा दो  कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार बदमाश की पहचान जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी बिंदेश्वर कुमार चौधरी के पुत्र रौशन कुमार यादव के रूप में की गयी है.

    एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी कि गिरफ्तार  बदमाश के विरुद्ध आसपास के कई जिलों के थानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज पाये गये हैं. पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अन्य गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

       बताया गया कि बीते 18 अक्टूबर - की देर रात दो बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं. सूचना के आधार पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी तथा  कार्रवाई करते हुए  हाजीपुर-महनार मार्ग विहवारपुर गांव के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने एक कार चालक को रोक कर जांच की तो एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। बताया गया कि हथियार बरामद होने पर पुलिस ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर हथियार के संबंध में पूछताछ की, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया.

पूर्व में रहा है लंबा आपराधिक इतिहास

      एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रौशन कुमार यादव के विरुद्ध बिदुपुर थाने में मारपीट, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के दो मामले, पटना जिले के खुसरूपुर थाने में छिनतई के एक, बख्तियारपुर थाने में डकैती एवं आर्म्स एक्ट के एक, दिदारगंज थाने में छिनतई के दो, देसरी थाने में लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में दो तथा समस्तीपुर जिले के मोहिउनद्दीन नगर थाने में लूट के एक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है.

जदयू की पंचायत कार्यकारिणी में सक्रिय सदस्यों को ही मिलेगी जिम्मेदारी
         

 

                गोरौल  प्रखंड की  रसूलपुरतुर्की    ,रसलपुर , कोरीगांव,  पीरापुरमथुरा, इस्माइलपुर, मोहम्मदपुरपोझा, सौंधो दुल्लह, कटरमाला पंचायत में मंगलवार को जदयू की पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई.

             बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष भगवान सिंह उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती, तिरहुत स्नातक उपचुनाव की तैयारी और पंचायत कार्यकारिणी का सत्यापन करना था.

             बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो विकास कार्य किया है और सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उसे कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों को बताएं. कहा कि पार्टी के सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में जिम्मेदारी जा रही है.

       उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के पास नेता और नीति दोनों हैं. हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें नीतीश कुमार जैसा स्वच्छ छवि का नेता मिला है उनके किये गये कार्यों की बदौलत हम सभी जनता के बीच जायेंगे और 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनायेंगे.


          बैठक में किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिविक्रम प्रसाद, अशोक कुमार, सुमन कुमार, संजय कुमार सुमन, मनोज कुमार, जितेंद्र पटेल, अजय कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, रामकिशोर सिंह, शंकर सिंह, अरविंद सिंह, राजकुमार सिंह, बुधन सिंह आदि उपस्थित थे.
त्योहार के सीजन में फल-सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर पड़ रहा असर

     हाजीपुर त्योहारी सीजन में फल-सब्जियों की कीमतों में उछाल ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जी की आसमान छूती कीमत ने मध्यम एवं निम्न वर्गीय लोगों की चिंता बढ़ा दी। जहां आम लोगों के घर में प्रतिदिन दो किलो सब्जी की खपत है। वहीं लोग एक किलो से काम चलाने के लिए विवश हो गए हैं। बाजार में सब्जी के दाम बढ़ने से लोग पांच सौ रुपये में एक दिन के लिए भी हरी सब्जी नहीं खरीद पा रहे है। पर्व के दिनों में फल एवं सब्जी की बढ़ी कीमतों के कारण कम आमदनी वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों के थाली से सब्जियों के गायच होने की नौबत आ गयी है।

       फल एवं सब्जी के दाम बढ़ने से व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो रहा है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बढ़ती महंगाई के कारण सब्जियों के बिक्री में भी गिरावट देखी जा रही है। खेतों में सब्जियों के उत्पादन होने के बाद भी अधिक रेट होने से लोगों को एक दिन के लिए सब्जी खरीदने में आंसू निकल रहे है।

            किसानों ने बताया कि सब्जी व्यापारी किसानों से ग्राहक का इंतजार करता फल दुकानदार कम भाव में खरीद कर ऊंचे दामों पर बेच रहे है। त्योहार के दिनों में फल एवं सब्जी की बढ़ जाती है डिमांड : शहरवासी मनीष कुमार, अमरेश कुमार गुप्ता, मणिभूषण सिंह आदि ने बताया कि पर्व के समय में सेव, संतरा, कीवी, आदि के साथ आलू, बैंगन, भींडी, गोभी, करैला, परवल, कद्दु आदि के दाम काफी बढ़ गये है। महंगाई बढ़ने के कारण आम लोगों को फल एवं सब्जी खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि ग्रामीण सब्जी मंडी में 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू बाजारों में सब्जी
सब्जी                                दर
आलू                             30-40 रुपये
परवल।                    50-60 रुपये
कुंदरी।                   40-45 रूपए
प्याज।                 60-70 रूपये
शिमलामिर्च दर      90-100 रुपये
हरा मिर्च          100-120
भिन्डी           40-45 रुपये
बैंगन            40-42 रुपये
खीरा            35-45 रुपये
झिगुनी          35-40 रुपये
सब्जी
लहसुन         180 रूपये
करेला        35-40 रूपये
अदरक          180 रूपये
फल
सेब।             120-150 रुपये
अनार            180-200 रुपये
केला              40-60 रुपये
पपीता             50-70 रुपये
अमरूद           80-100 रुपये
किवी              120 तीन पीस
          
                  38 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. यही हाल अन्य सब्जियों का भी है. सेब, संतरा, अमरूद, केला, अनार आदि के रेट भी आम लोगों के पहुंच से काफी दूर हो गया है.

       दाम बढ़ने से बिक्री पर पड़ रहा असर: फल विक्रेताओं ने बताया कि मंडी में ही फलों के पेटी पर रेट बढ़ने के कारण महंगे दामों पर फल बेचना दुकानदारों की मजबूरी हो गयी। फलों के अधिक दाम होने एवं महंगाई के कारण बिक्री पर भी असर पड़ा है। आम लोग जरूरत के अनुसार भी फल नहीं खरीद रहे है. जिससे फल विक्रेताओं राय को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजारों में घूम-घूम कर फल बेचने वाले विक्रेताओं को अधिक  परेशानी झेलनीं पड़ती है। धूप में फल को निकाल देने एवं नहीं बिकने के कारण फल बर्बाद होने से विक्रेताओं को नुकसान भी उठाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता
         हाजीपुर नगर के वार्ड नंबर 35, मालीपुर बिंदटोला में भाजपा संगठन महापर्व, विशेष सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. कार्यक्रम में टोले के लोगों की बातें सुनी गयीं और बाढ़ राहत, सड़क, नल-जल, बिजली आदि समस्याओं को नगर परिषद, विधायक और जिला प्रशासन तक ले जाकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया.

         भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष किशोर कुणाल नन्हक ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, विश्वकर्मा योजना, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है.

   कार्यक्रम में बालक महतो, बिहारी महतो, उदय कुमार, सुनील कुमार, कांति देवी, शांति देवी, मनोरमा देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, राकेश कुमार, गंगा साह, राम ईश्वर साह, सनोज कुमार, मुख्तार साह, अनिल महतो, परम महतो, मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र राय आदि उपस्थित थे।
इस बार सोनपुर मेले में हर दिन होगा कुछ खास
  देश के कोने-कोने से कलाकारो को किया जायेगा आमंत्रित

पांच नवंबर तक कलाकारों का चयन कर लेने का आदेश
         सोनपुर मेले के आंयोजन को लेकर 12 अलग-अलग कोषांग पूर्व में गठित किये गये हैं. इसमें स्मारिका कोषांग को भी जोड़ा जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन कलाकारों का चयन कर रहा हैं.

          इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध कला जत्था भी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति देंगे. प्रस्तुति की विधाओं एवं कलाकारों के चयन में विविधता बरती जाएगी. कलाकारों के चयन की प्रक्रिया को पांच नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है.

           मेला क्षेत्र में सफाई के लिए सेक्टरवार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग तथा यातायात प्रबंधन हेतु ड्रॉप गेट तैयार किया जा रहा है.

              समस्त व्यवस्था को 10 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है. लागू होने वाले ट्रैफिक प्लान का व्यापक प्रचार प्रसार पूर्व से ही सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि मेला में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

              मेला क्षेत्र में ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए भी निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.
           
            उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर वॉच टावर भी बनाया जायेगा. आकस्मिक स्थिति के लिए क्विक - रिस्पांस टीम तैनात की जाएगी जिसके लिए 100 पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है.  जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रबंधन के संबंध में सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं।
  
               बैठक में पुलिस अधीक्षक, बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जुड़े थे.
केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक साथ मिलकर केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारें:   चिराग
        समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्यव एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई।

          बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की विकास योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।

           बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद बनने के बाद प्रथम बैठक हैं। हमलोगों को एक साथ मिलकर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारना है.

          अपने पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता देते थे। उन्हीं की सोच के साथ आज मैं तमाम अधिकारियों को अपील करता हूं कि अपने पद की प्रतिष्ठा और सम्मान को बढ़ाने के लिए कार्य करें. महत्वपूर्ण व ईमानदारी से कार्य करने वालों को जनता दशकों तक याद रखेंगी. हमें अतिरिक्त मेहनत करके योजनाओं को धरातल पर उतारकर अपने जिला को टॉप 5 पर रखना है।

          कार्य में असुविधा होने पर जरूर लायें संज्ञान में:

   मंत्री ने कहा कि यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो उसे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के संज्ञान में दें. अगर जरूरत समझें तो मेरे संज्ञान में भी दें. जो कार्य नहीं हुआ है, उसे पूरा कराने का माध्यम बनूंगा। केंद्र के मामले में मुझे जानकारी दें तो मैं केंद्र सरकार से आपके विभाग की जो कोई नई योजना हैं उसको भी लाभ धरातल पर उतरने के लिए काम करूंगा। ऐसा  करें जिससे जन प्रतिनिधि अथवा जनता को उंगली उठाने का मौका न मिले.

      सभी हाथ से हाथ मिलाकर काम करें अपने कार्य के विषय में जानकारी पूर्ण होनी चाहिए, उसे क्रॉस चेक करके ही बोलें।जानकारी नहीं होने पर परेशानी होती है।आपको सही जानकारी तभी मिलेगी जब आप क्षेत्र में होंगे।अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाएं, जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी दें। सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से जनप्रतिनिधि जनता के बीच ले जाएं, सभी अगली बैठक में सकारामकता के साथ आए और लिखित रूप में सभी प्रतिवेदन लेकर आयें।

       बाड़ से निबटने के लिए वाया व मून नदी से निकालना होगा गाद।


         बैठक में डीएम यशपाल मीणा ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद का स्वागत करते हुए जिले के संबंध में बताया कि जिले में वाया नदी एवं नून नदी में गाद की समस्या है।नदी से अगर गाद निकाल कर, नदी के जल को विभिन्न नहरों के माध्यम से गंगा नदी में ले जाया जाए, तो क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से निदान हो सकता है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री सह सांसद को विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में सभी पदाधिकारी उत्साह के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करेंगे।

           बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उपाध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति वैशाली नित्यानंद राय, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार पासवान, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी, महनार विधायक बिना सिंह, एसपी हरकिशोर राय, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।