25 अक्टूबर को तट से टकराएगा डाना तूफान, बंगाल और ओडिशा के 23 जिलों में स्कूल बंद, सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, 17 टीमें तैनात
साइक्लोनिक तूफान डाना को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा अलर्ट पर है. बंगाल में 9 जिलों में प्राइमरी और सेकंडरी स्कूल बुधवार से 26 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. ओडिशा के 14 जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. डाना तूफान मंगलवार सुबह पूर्वी तट की तरफ बढ़ चुका है. आईएमडी का कहना है कि ओडिशा को इसका सामना करना पड़ेगा. ये तूफान 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा.
तूफान के समुद्री तटों से टकराने के दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हवा की ये रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. ओडिशा सरकार ने 23 से 25 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. 160 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. डाना का सामना करने के लिए ओडिशा सरकार अलर्ट मोड पर है. राज्य सरकार ने एनडीआरएफ की 10 अतिरिक्त टीम की मांग की है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा, एनडीआरएफ की मौजूदा टीमों को उन जिलों में भेज दिया गया है, जहां डाना दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल की 17 टीमों को भी 10 जिलों में तैनात किया जाएगा.
इतना ही नहीं 3 अन्य ओडीआरएएफ टीमों को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा. तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों से अपील की है. कहा है कि 23 से 25 अक्टूबर तक वो समुद्र में न जाएं. तूफान डाना को देखते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है. सीएम ने एहतियात के तौर पर 9 जिलों में प्राइमरी और सेकंडरी स्कूल बुधवार से 26 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयार है. मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है. डीएम और एसपी को स्थिति सामान्य होने तक नजर रखने के लिए कहा गया है.
दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले, पूर्व मेदिनीपुर और तटीय क्षेत्रों पर तूफान का भारी असर हो सकता है. पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, हुगली और झारग्राम में भी तूफान का असर देखने को मिल सकता है. तूफान के मद्देनजर उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, झारग्राम, बांकुड़ा, और कोलकाता में बुधवार से 26 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे.
Oct 23 2024, 19:32