कजान से आई डिनर टेबल की तस्वीरें, पुतिन-मोदी और जिनपिंग को साथ देख टिकी दुनिया की निगाहें
#brics_summit_russia_putin_connecting_india_pm_modi_and_china_jinping
रूस के कजान में ब्रिक्स का 16वीं समिट चल रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर कजान पहुंचे। पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मंगलवार रात मुलाकात हुई। वहीं, पुतिन ने ब्रिक्स देशों के नेताओं के लिए डिनर होस्ट किया। डिनर के दौरान पुतिन के साथ मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग म्यूजिकल कन्सर्ट का लुत्फ उठाते दिखे। इस दौरान बीच में पुतिन बैठे थे और दोनों तरफ कुर्सी पर पीएम मोदी और जिनपिंग थे।
बुधवार यानी 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने को लेकर की गई अहम घोषणा के बाद ये पहली मुलाकात हो रही है। लेकिन द्विपक्षीय मुलाकात से पहले पीएम मोदी और जिनपिंग की तस्वीरें सामने आई है जो बहुत कुछ कहती है।
डिनर कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति पुतिन पीएम मोदी और जिनपिंग को अपने साथ ही लेकर चलते नजर आए। डिनर कार्यक्रम की एक और तस्वीर आई, जिसमें पुतिन पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच पुतिन एक दूसरे को जोड़ने वाले पुल की तरह नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर बताती है कि पुतिन किस तरह दोनों नेताओं के बीच दोस्ती कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं, जो भारत के साथ-साथ चीन से भी अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आज होने वाली मुलाकात महत्वपूर्ण हो जाती है। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर संघर्ष के बाद इस तरह की पहली बैठक होगी।20 में लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में झड़प के बाद से दोनों नेताओं के बीच सिर्फ दो बार बहुत ही संक्षिप्त मुलाकात हुई है। इसके पहले साल 2022 में इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मलेन और दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 2023 में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ था। ऐसे में रूस में पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर होगी
Oct 23 2024, 13:41