गलफरबाड़ी पुलिस ने ट्रक से मैदा उतारने के क्रम में एक को पकड़कर जेल भेजा
चिरकुंडा : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एनएच टू स्थित फ्यूल्स पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक के चालक की मिलीभगत से मंगलवार को सूजी व मैदा उतारकर बेचने का प्रयास करने के दौरान गलफरबाड़ी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चार लोगों पर मामला दर्ज कर दी है। गिरफ्तार युवक का नाम राजपुरा गांव निवासी सागर नाग है। बताया जाता है कि 17 अक्तूबर को सदगुण फुड प्राइवेट लिमिटेड, बरौनी से पांच सौ बोरा मैदा और दस बोरा सूजी ट्रक में लादकर मधुपुर के लिए रवाना हुआ।
उक्त ट्रक को 18 अक्टूबर को मधुपुर पहुंचना था। लेकिन ट्रक मधुपुर नहीं पहुंचा। उसके बाद ट्रांसपोर्टर ने ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान पता चला कि उक्त ट्रक गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एनएच टू किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी है।
ट्रांसपोर्टर ट्रक के करीब पहुंचकर ट्रक का निगरानी करने लगा। ट्रक में लदे खाद्य सामग्री उतारते देख ट्रांपोर्टर ने की चोरी के संदेह होने पर एक सौ नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर तत्काल गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख चालक व खलासी सहित अन्य मौके से फरार हो गये। लेकिन तिरपाल हटाकर माल उतरवा रहे सागर नाग को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही मैदा व सूजी लदा ट्रक को जब्त कर लिया। ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि ट्रक की जांच पड़ताल करने पर चेचिस व इंजन नंबर गलत पाया गया। चालक के साठगांठ से राजेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति ने सागर नाग से संपर्क किया और ट्रक में लदे सामग्री की बिक्री करवाने के लिए कहा।
सागर नाग द्वारा सूजी व मैदा को ट्रक से उतरवाया जा रहा था। इस मामले में राजेन्द्र कुमार, ट्रक मालिक, चालक व सागर नाग पर मामला दर्ज किया गया है।
Oct 23 2024, 11:31