कुम्हार पट्टी में मिट्टी कटाई को लेकर पुलिस व सीआईएसएफ के साथ हुई नोंकझोंक
कतरास : बीसीसीएल एरिया चार अंतर्गत कांटापहाडी में संचालित माँ अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी के परियोजना विस्तार को लेकर मंगलवार को बुट्टू बाबू बंगाल के कुम्हार पट्टी में दोबारा से मिट्टी कटाई करने पहुंचे आउटसोर्सिंग कंपनी व बीसीसीएल अधिकारियों व सीआईएसएफ को कुम्हार पट्टी के ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा.
स्थानीय ग्रामीण वहां गोल बंद हो गए और काफी संख्या में महिलाएं वहां जुट गई. स्थानीय ग्रामीण पुलिस व सीआईएसएफ के बीच तीखी नोक झोक होने लगी. इसी दौरान पुलिस ने स्थानीय एक युवक को पकड़ कर पुलिस वाहन में बैठने लगी तभी ग्रामीण इसका जोरदार विरोध करने लगे और जमकर बवाल काटा विरोध होता देख पुलिस ने युवक को छोड़ दिया.
विरोध के कारण कुछ घंटे तक आउटसोर्सिंग कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग का कार्य भी ठप था. ग्रामीणो ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी परिजनों विस्तार को लेकर लगातार कुम्हार पट्टी बस्ती के लोगों के जान माल की अनदेखी कर मिट्टी कटाई कर रही है. दीपावली का पर्व भी सामने हैं. जबकि पूर्व में कंपनी अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर मिट्टी कटाई न करने का आश्वासन दिया था. लेकिन कंपनी कुछ अधिकारी मनमानी कर लोगों को बेघर करने का प्रयास कर रहे है.
यहां के लोग मिट्टी का बर्तन बनाकर अपना जीवनयापन करते हैं कहा कि कंपनी पहले ग्रामीणों को जीवकोपार्जन के साथ सुरक्षित स्थान पर बसाने का कार्य करें तभी हमलोग कंपनी का विस्तार होने देंगे नहीं तो हम ग्रामीण किसी भी हद तक जा सकते है। विरोध करने के लिए काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे.
Oct 23 2024, 11:30