स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
शिक्षा विभाग, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं जिला शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट) के तत्वाधान में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया।
इसमें हर प्रखंड से चार-चार नामित बीआरजी सदस्यों के साथ एक-एक चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने प्रखंड में मध्य विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।ताकि वे शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता ला सकें। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
सदर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कुतुबपुर एकारा में
15 से 19 अक्टूबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा छह से 12 वर्षों तक के बच्चों के जीवन कौशल का विकास कैसे हो, किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों, बच्चों की मानसिक और सामाजिक विकास, स्वास्थ्य में सुधार के उद्देश्य से
आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डायट से वैद्यनाथ प्रसाद, अनुराधा कुमारी, रंजीत कुमार, शशि कुमारी, मास्टर ट्रेनर विश्वजीत कुमार, सत्यप्रकाश, इंद्रभूषण कुमार को प्रशिक्षण दिया।मौके पर मध्य विद्यालय कुतुबपुर, एकारा के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने
सभी ट्रेनरों को पौधे देकर सम्मानित किया।
मौके पर मो अलाउद्दीन, उमेश कुमार प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार सिद्धार्थ कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार भगत, भुवन सरकार, केदार राय,अनिता कुमारी, विनोद कुमारी चौधरी, डॉ आषुतोष कुमार, डॉ गीतांजलि कुमारी, अलका डॉ अमरनाथ ठाकुर, पुष्पलता, डॉ के के मिश्रा, अजय कुमार, आनंद भास्कर, हिमांशु शेखर, श्रुति पांडेय, डॉ केके मिश्रा, अजय कुमार, आनंद भास्कर, हिमांशु शेखर,डीमा कुर कुमार आनंद भास्कर हिमांशु शेखर, श्रुति पांडेय, डॉ असमय अली, अभिमन्यु कुमार, कुमारी चंद्रा पंडित, गुंजन चंद्रशेखर मिश्रा, रितेश कुमार, साक्षी राय, नाजिया साहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
Oct 23 2024, 09:34