औरंगाबाद के गोह में एक दिवसीय जदयू कार्यकारिणी विस्तारित बैठक का हुआ आयोजन, कार्यकर्ताओं को एकजुट होने पर दिया गया जोर
औरंगाबाद : आज सोमवार को जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय अवध सिंह स्मृति भवन में जदयू पार्टी के कार्यकारिणी विस्तारित बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी पुनम कुशवाहा की देखरेख में आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि एक जुट होकर प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है।सूबे की सरकार नीतीश कुमार की हाथों को 2025 में मजबूती के साथ उनके हाथों को मजबूत करना है। हमलोग अपने आप में द्वेष की भावना को समाप्त कर एक दूसरे को कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करें।जो जदयू पार्टी से निकल कर इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें भी जोड़ने का प्रयास करें। हमारे पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार देश में विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने बिहार को विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।
इस बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार उर्फ गुंजन सिंह एवं संचालन वृजमोहन वर्मा ने किया। पार्टी को विस्तारित करने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी बातों को प्रबुद्धता के साथ रखा।
इस मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विंदेश्वरी शर्मा, सीताराम दुखारी, मधू बाबू , अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू सिंह,पुरुषोत्तम शर्मा, चंदेश्वर विंद, अरविंद सिंह, नागेश्वर सिंह, राधा चौहान, गजेन्द्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोह से गौतम कुमार
Oct 22 2024, 16:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k