भाजपा के अंदर घमासान, टिकट नहीं मिलने पर कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ा, कई सीट पर बागी उम्मीदवार होंगे खड़े, भाजपा के लिए बड़ी चुनौती
झारखंड डेस्क
झारखंड में बीजेपी के टिकट का एलान होते हीं पार्टी में घमासान मच गया है, कई नेता बगावत की मूड में आ गए. कई जिलों में बीजेपी के दिग्गज नेता पार्टी का दामन छोड़कर या तो निर्दलीय या दूसरी पार्टी में शामिल होकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे है.
अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट देने के विरोध में मेनका सरदार पहले ही पार्टी छोड़ चुकी हैं. रविवार को भाजपा नेता गणेश महली और मलखान सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी. उधर बड़ी खबर है कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लुईस मरांडी ने बरहेट सीट से चुनाव लड़ने के ऑफर को ठुकरा कर स्पष्ट कर दिया है कि वह अब भाजपा में नहीं रहेंगी. सूत्रों के अनुसार वह जल्द ही झामुमो में शामिल होंगी. वे जामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.
हुसैनाबाद के भाजपा नेता विनोद सिंह और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य संदीप वर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. संदीप वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि वे रांची से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. ईचागढ़ सीट आजसू के खाते में जाने के बाद से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मलखान सिंह ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. मलखान सिंह ने कहा कि वे 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. गणेश महली सरायकेला में चंपाई सोरेन के खिलाफ भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं.
मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार और पूर्व मंत्री बाटुल झा भी पार्टी के रवैये पर नाराज हैं. पूर्व मंत्री राज पलिवार ने सोशल मीडिया में लिखा है कि मधुपुर में उस भाजपा कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए था, जिसने सालों से बिना स्वार्थ खून-पसीने से पार्टी को सींचा है.यह बेहद दुखद है कि समर्पित कार्यकर्ता की जगह एक धनवान व्यक्ति को चुना गया. खबर है कि राज पलिवार जल्द बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते है. भाजपा नेता शिवशंकर सिंह ने भी पार्टी से बगावत कर दी है. शिवशंकर सिंह जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. शिवशंकर भाजपा से टिकट के बड़े दावेदार थे.
Oct 21 2024, 18:10