खालिस्तानी या आतंकी, दिल्ली ब्लास्ट के पीछे किसका हाथ?
#delhi_rohini_blast_khalistani_connection
त्योहारी सीजन में देश की राजधानी
दिल्ली के बाजारों में रौशन बढ़ गई है। बाजारों में भीड़-भाड़ देखी जा रही। हालांकि इसके साथ ही खतरा भी बढ़ गया है। रविवार को रोहिणी इलाके में हुआ ब्लास्ट इसकी तस्दीक करा रहा है। रोहीणी ब्लास्ट के बाद सवाल उठ रहे हैं कि इसे पीछे कौन है? हमले के बाद खालिस्तान के 'स्लीपर सेल' की चर्चा हो रही है। वहीं, इसका पाकिस्तान से भी कनेक्शन होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए इस बम धमाके के पीछे अब खालिस्तानी साजिश की आंशका व्यक्त की है। हालांकि किसी आंतकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस और बाकी एजेंसियां भी हर तरह से इस मामले की जांच कर रही हैं।
एक टेलीग्राम चैनल जस्टिस लीग इंडिया पर धमाके का वीडियो मिला है। दिल्ली में विस्फोटक हमला खालिस्तान के पीछे था, यह दावा सबसे पहले इसी चैनल ने किया था। वीडियो के साथ संदेश में दावा किया गया था कि खालिस्तानी कार्यकर्ता हमले के पीछे थे और भारत के खिलाफ किसी भी समय हमला करने की क्षमता रखते हैं।
उसके बाद इस मैसेज को पाकिस्तान से चैनल वाले कई टेलीग्राम चैनल पर सर्कुलेट किया गया। ये वो तमाम टेलीग्राम चैनल हैं, जिसमें ज्यादातर कश्मीर में होने वाले आतंकी गतिविधियों की टीआरएफ की अपडेट्स शेयर की जाती हैं।
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है की इसके पीछे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस आईएसआई का ही रोल है और इस बम ब्लास्ट से खालिस्तान का एंगल जोड़कर खालिस्तान उग्रवाद को हवा देने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल इन्हें प्रोपोगेंडा की तरह देखा जा रहा है। धमाके की जांच की जा रही है। अभी तक इसमें कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है और न ही किसी संगठन का नाम सामने आया है। जांच एजेंसियां इन सभी मैसेज की बारीकी से जांच कर रही हैं।
Oct 21 2024, 12:18