मनरेगा के पौध रोपण में फर्जी वाड़े का खुलासा!
गुमला. जिले में मनरेगा से हो रहे पौध रोपण योजना में भारी अनियमितता की शिकायत मिल रही है. कहीं कहीं बिना काम किए ही राशि की निकासी भी कर ली गई है और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. जिले के चैनपुर, डुमरी, जारी, सिसई आदि इलाको में हमारी टीम को जाँच में जो मिला है वह निश्चित रूप से इस योजना के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.आपको बताते चलें की मनरेगा देश की सबसे बड़ी उन योजनाओं में शामिल है जिसमें मजदूरों को 100दिन रोजगार उपलब्ध कराना है
. सरकार इस पौध रोपण अभियान को इसलिए बेहतर ढंग से लागू करना चाहती है ताकि मजदूरों को रोजगार के साथ प्रकृति को भी बचाया जा सके. लेकिन इस योजना की कमान जिन हाथों में है वे इसके उद्देश्य की पूर्ति करने के बजाय अपनी जेब भरने में लगे हैं. हमने मामले में प्रखंड के कुछ अधिकारियों से उनका जबाब जानने की कोशिश कि लेकिन जबाब नहीं मिला और बाद में उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया.
बहरहाल जिले के सिसई सहित कई इलाकों में इस योजना पर सीधा फर्जीवाड़े का पता चला है. हम आपको आगे बताएँगे कि इस योजना में किन किन इलाकों में कितनी गड़बड़ी हुई है!
Oct 20 2024, 16:49