/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz NUSRL रांची के छात्रों ने FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट- 2024 (दक्षिण एशिया राउंड) में सेमी-फाइनलिस्ट के रूप में शानदार प्रदर्शन किया Jharkhand
NUSRL रांची के छात्रों ने FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट- 2024 (दक्षिण एशिया राउंड) में सेमी-फाइनलिस्ट के रूप में शानदार प्रदर्शन किया


रांची :नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) रांची के छात्रों की टीम ने FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट- 2024 (दक्षिण एशिया राउंड) में टॉप- 4 में जगह बनायी है. 

इस टीम में सार्थक कुमार, लीजा गुप्ता, सूर्यांश सिंह, एयलाह सिंह, और अभिनव शुक्ला शामिल थे. अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए बर्लिन जाने का अवसर मिला है.

प्रतियोगिता में टॉप चार में बनायी जगह

टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट- 2024 प्रतियोगिता के टॉप चार में जगह बनाई. अब उन्हें 1-4 नवंबर, 2024 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय राउंड में हिस्सा लेना है. NUSRL की टीम ने जटिल कानूनी मुद्दों जैसे कि क्रमिक स्पष्टीकरण, तृतीय-पक्ष फंडिंग, लागत की सुरक्षा, और प्रतिकूल निष्कर्ष निकालने की शक्तियों को सफलतापूर्वक संबोधित किया.

क्या कहते हैं मूट कोर्ट की संयोजक

मूट कोर्ट की संयोजक सोनी भोला ने कहा, “हमारी टीम ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर रिसर्च किया और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संदेहों का समाधान किया. उनका यह सफलता केवल व्यक्तिगत प्रतिभा का परिणाम नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय के बेहतरीन माहौल और सामूहिक प्रयास का भी प्रमाण है.”

क्या कहते हैं विश्व विद्यालय के कुलपति

वहीं, विश्व विद्यालय की उपकुलपति डॉ. प्रो. अशोक आर. पाटिल ने कहा, “हमारे छात्रों की प्रतिभा अब स्पष्ट रूप से सामने आ रही है. उनकी मेहनत का परिणाम देखने को मिल रहा है. मैं विश्वास करता हूं कि वे आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. पूरी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं कि वे इस प्रतियोगिता में सफल होकर लौटें.”

पाकुड़ : पाकुड़ सीट आजसू कोटे में, भाजपा कार्यकर्त्ता नाराज, हो सकती है बगावत

झारखंड डेस्क 

 एनडीए ने भी सीट शेयरिंग का खुलासा कर दिया है। भाजपा ने इस बार पाकुड़ की सीट आजसू के कोटे में डाल दिया है। पाकुड़ विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है। पाकुड़ की सीट आजसू कोटे में जाने से आजसू के समर्थकों में तो खुशी देखी जा रही है, परंतु टिकट पाने की आस में बैठे भाजपा नेताओं को बड़ा झटका लगा है। इससे भाजपा का बड़ा तबका नाराज दिख रहा है।

भाजपा के नेता उतर सकते निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में

भाजपा के कुछ कार्यकर्ता दबी जुबान तो कुछ सोशल मीडिया पर खुलेआम निर्दलीय उम्मीदवारी की ताल ठोक रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार पाकुड़ विधानसभा में करीब 65 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं, जो निर्णायक स्थिति में हैं। इन वोटरों का समर्थन कांग्रेस को ही मिलता रहा है। सूत्रों की मानें तो इसी समीकरण को देखते हुए आजसू ने मुस्लिम समुदाय से ही प्रत्याशी देने का इशारा भी किया है।

भाजपा के एक तबका नाराज 

आजसू समर्थकों का मानना है कि मुस्लिम समुदाय से प्रत्याशी होने के कारण मुस्लिम वोटरों का झुकाव होगा और गठबंधन के कारण भाजपा समर्थकों का वोट भी आजसू को मिलेगा, परंतु भाजपा के एक तबके की नाराजगी को देखते हुए इस समीकरण में सेंध दिख रहा है। भाजपा के एक नेता ने तो 24 को पर्चा खरीदने का भी ऐलान कर दिया है। अगर भाजपा से कोई कार्यकर्ता निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरता है तो निश्चित तौर पर हिंदू वोटरों का बिखराव होगा। ऐसे में आजसू को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस स्थिति में भाजपा अपने नाराज कुनबे को कैसे मनाएगी, यह बड़ा सवाल है। यहां बता दें कि इस विधानसभा में भाजपा का अपना वोट करीब 80 हजार के आसपास है। यह बात पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़े भी स्पष्ट कर रहे हैं। बहरहाल नतीजा क्या होगा, यह तो चुनाव बाद परिणाम ही बताएगा।

यहां से भाजपा ने दो बाऱ की थी जीत दर्ज़

1952-2019 के बीच हुए विधानसभा चुनाव में नौ बार कांग्रेस, दो बार भाजपा, एक बार झारखंड पार्टी, एक बार जनता पार्टी, एक बार जनसंघ, एक बार सीपीएम और एक बार झामुमो के प्रत्याशी ने पाकुड़ का प्रतिनिधित्व किया। यहां 1990 और 1995 में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली थी। इसके बाद से अधिकतर कांग्रेस व एक बार झामुमो प्रत्याशी को जीत मिली है।

इस्पात भवन स्थित कैंटीन में महिला समिति के “सुरभि” की तीसरे शाखा “स्वाद सदन” का हुआ उद्घाटन


झारखंड डेस्क 

बोकारो : बीएसएल के इस्पात भवन स्थित कैंटीन में महिला समिति के “सुरभि” की तीसरे शाखा “स्वाद सदन” का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी तथा महिला समिति बोकारो की अध्यक्षा अनिता तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार एमएम) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पीके रथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय, महिला समिति की उपाध्यक्षगण एवं कार्यकारिणी कमिटी के सदस्य सहित बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

महिला समिति संचालित सुरभि जो अपनी शुद्धता और ताज़ा खाद्य सामग्री के लिए प्रसिद्ध है, अब इस्पात भवन में भी स्वाद सदन के माध्यम से अपने उत्पाद लोगों तक पहुँचाने के लिए तैयार है. निदेशक प्रभारी श्री बी के तिवारी ने इस्पात भवन में “स्वाद सदन” के उदघाटन के मौके पर महिला समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी।

बोकारो में डीसी-एसपी ने किया वज्रगृह व मतगणना केंद्र का निरीक्षण


बोकारो :बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने शुक्रवार को ईवीएम रिसिविंग सेंटर (वज्रगृह) व मतगणना केंद्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति चास के भवनों निरीक्षण किया.

दोनों पदाधिकारियों बाजार समिति के गोदामों को वज्रगृह व मतगणना के लिए चिह्नित किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को चिन्हित भवनों का विस्तृत ले-आउट (विधानसभा वार) बनाने को कहा. 

परिसर में झाड़ियों की साफ-सफाई, भवनों के कमरों का रंग-रोगन व जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. मार्केटिंग ऑफिसर को गोदाम व कमरों का अधिग्रहण कर 25 अक्टूबर तक उन्हें खाली कराने का निर्देश दिया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पोस्टल बैलेट, विधानसभावार निर्वाचन प्रेक्षकों, मतगणना प्रेक्षकों, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए स्थान चिह्नित कर पंडाल, बैरिकेडिंग आदि की कार्रवाई समय पर पूरा करने को कहा.

 वहीं, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी को परिसर में पर्याप्त साइनेज का कार्य कराने का निर्देश दिया.

धनबाद में कोयला चोरी के आरोपों की CBI जांच के आदेश पर SC ने लगाई रोक


झारखंड डेस्क 

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद में कोयला चोरी और इसमें पुलिस संलिप्तता की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत 3 अक्टूबर को इस मामले में प्रतिवादी बने सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच करने का निर्देश सीबीआई को दिया था.

हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था. शुक्रवार को राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट से रोक के बाद अब सीबीआई फिलहाल धनबाद में कथित रूप से कोयला चोरी और इसमें पुलिस की संलिप्तता की जांच नहीं कर पायेगी.

झारखंड में सीट शेयरिंग पर भाजपा ने खोला पत्ता, जाने आजसू, जेडीयू लोजपा (र) को कितनी सीटें मिली?


 झारखंड विधानसभा चुनाव में NDA की सीट शेयरिंग पर सस्पेंस हुआ खत्म, हेमंता बिस्वा सरमा ने किया एलान

रिपोर्टर जयंत कुमार 

भारतीय जनता पार्टी पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव में तीन दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने जा रही है। काफी दिनों से यह संशय बना हुआ था कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा? 

13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है और आज से इसका नामांकन शुरू हो गया है। वही आज NDA गठबंधन की ओर से भाजपा ने अपने गठबंधन दलों के सीटों की खुलासा कर दिया है। जिसमे आजसू 10 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। जिसमें, सिल्ली,रामगढ़, गोमिया, ईसागढ़ ,मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा, मनोहरपुर विधानसभा सीट शामिल है।

जेडीयू झारखंड में तमाड़ और पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेगी

झारखंड विधानसभा चुनाव में रामविलास की पार्टी लोचपा को भी जगह दिया गया है जो चतरा से चुनाव लड़ेगी।

 जिसकी घोषणा भाजपा प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में किया। 

NDA गठबंधन के द्वारा भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संयुक्त रूप से बीजेपी-जेडीयू और आजसू पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को सामने गया। लेकिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई, इस पर पार्टी के नेता ने कहा कि सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों की नाम की घोषणा स्वयं करेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम इस चुनाव में जनता के बीच रोजगार महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे को लेकर जाएंगे 

भाजपा कार्यालय में हुई संयुक्त वार्ता के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान स्थिति जो राज्य की बनी हुई है जिसमें हर कोई तकलीफ में है और उससे निजात पाना चाहती हर जनता। राज्य में 5 वर्षों तक इंडिया गठबंधन काल रहा जिसमें भ्रष्टाचार चरम पर रहा और राज्य में डेवलपमेंट विलुप्त हो गया है।

*झारखंड मुक्ति मोर्चा में टिकट के लिए आवेदन देने वालो को पार्टी फंड के लिए देना होगा 51हज़ार, दबी जुबान से इस फरमान का हो रहा है विरोध

झारखंड डेस्क 

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने टिकट के दावेदारों के लिए नया नियम बनाया है जिसके कारण दावेदारों कि भीड़ काम हो जाएगी. नए नियम के तहत झारखंड विधानसभा में टिकट के दावेदारों को आप टिकट के लिए आवेदन के साथ पार्टी फंड के लिए 51 हज़ार रुपए भी जमा करने होंगे.

रांची में हुई केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह निर्णय पार्टी की ओर से लिए गए. इस नियम के बाद झामुमो के वैसे स्वयंभू दावेदार जो टिकट के लिए होर्डिंग-बैनर छपवा रहे थे, अचानक से गायब हो जाएंगे.

पार्टी का मकसद भी यही है कि हर चौक-चौराहे पर अपने को टिकट का दावेदार बताने वाले रांची आकर भीड़ न बढ़ाएं.

हालांकि दबी जुबान से पार्टी कार्यकर्ता इसका विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन कोई भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. टिकट के जो वास्तविक दावेदार हैं, वह ड्राफ्ट बनवाने में जुट गए हैं.

दावेदारी के लिए जिला कमेटी से अनुशंसा की जरूरत नहीं

झामुमो में टिकट दावेदारी के लिए जिला कमेटी से अनुशंसा की भी जरूरत नहीं है. पहले जिलाध्यक्ष और सचिव दावेदारों की सूची अनुमोदित कर भेजते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

पार्टी ने नियम बनाया है कि टिकट के दावेदार अपना आवेदन और 51 हजार रुपये का ड्राफ्ट जिला कमेटी के पास सीधे जमा करा सकते हैं.जिला कमेटी उसे केंद्रीय कमेटी को भेजेगी। टिकट पर अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ही लेंगे.

टुंडी में कम, सिंदरी-निरसा में एक दर्जन से अधिक दावेदार

टुंडी विधानसभा सीट पर सीटिंग विधायक रहने की वजह से यहां दावेदार कम हैं. हालांकि यहां भी पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू अपना दावा कर रहे हैं. सिंदरी विधानसभा सीट से कई दावेदार हैं.इसमें पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, मन्नू आलम, मुकेश सिंह समेत कई और नेता हैं. 

इसी तरह निरसा में अशोक मंडल, जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन समेत कई दावेदार टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. अब इन दावेदारों को अपना आवेदन 51 हजार रुपए के ड्राफ्ट के साथ सेंट्रल कमेटी के पास जमा करना होगा.

JMM से जुड़े नेताओं में पार्टी के प्रति नाराजगी

नाम नहीं छापने की शर्त पर झामुमो के एक कद्दावर नेता ने बताया कि झामुमो हमेशा से गरीबों की पार्टी रही है.वह पछले कई साल से झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने बताया कि वह अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित कर दिया.लेकिन चुनाव के समय पार्टी टिकट देने के नाम पर अगर उनसे पैसे मांग रही है तो क्या यह न्याय संगत है.

झारखंड में आचार संहिता लगने के बाद काला धन पर बड़ा प्रहार, 37 लाख के सामान और नगदी जब्त

झारखंड डेस्क 

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव में अवैध रकम और संसाधनों के उपयोग पर रोक के लिए अभियान तेज हो गया है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ 48 घंटे के भीतर 37 लाख रुपए मूल्य की अवैध सामग्री और नकद राशि जब्त की गई है.

 यह जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई है. गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केसरपुर चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान तीन पिकअप वैन से 5 लाख 85 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. तीनों गाड़ियां पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही थीं. यहां चेकपोस्ट पर जांच टीम में मजिस्ट्रेट कुणाल कुमार और एएसआई जितेन्द्र कुमार शामिल थे.

झारखंड के कई जिलों के लिए तात्‍कालिक अलर्ट जारी किया गया, अगले 3 घंटें में होगी बारिश और वज्रपात

झा. डेस्क 

 झारखंड के कई जिलों के लिए तात्‍कालिक अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार अगले कुछ घंटें में यहां के कई इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है। कई जगह बारिश हो सकती है। रांची मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है।

इन जिलों में असर

मौसम केंद्र के मुताबिक इसका प्रभाव गुमला, लोहरदगा, गिरिडीह, कोडरमा, रांची, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग जिले के कुछ भागों में देखने को मिलेगा।

इसका रखें ख्‍याल

अलर्ट को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें। सु‍रक्षित स्‍थान में शरण लें। पेड़ के नीचे खड़ा नहीं रहें। बिजली के पोल से दूर रहें। किसान अपने खेत में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें। बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करें।

झारखंड में 43 सीटों के लिए 18 अक्टूबर से शुरू होगा नामांकन , सुबह 11 बजे से प्रत्याशी कर पाएंगे नामांकन पत्र

* झारखंड डेस्क मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगा. नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. प्रत्याशी सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे. अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा. सभी प्रत्याशी नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करें. वे गुरुवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे. पत्रकार वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार और उपनिदेशक, जनसंपर्क आनन्द मौजूद थे. *10 हजार रुपये होंगे जमानत राशि,जमा करना होगा प्रत्याशी को* झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि के भीतर सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी. प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे. प्रत्याशी के नामांकन के लिए 10 लोगों का प्रपोजल अनिवार्य होगा. हर सामान्य प्रत्याशी को 10 हजार रुपए बतौर जमानत राशि जमा करानी होगी. अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए यह राशि पांच हजार रुपए होगी. *प्रत्याशियों के लिए ये है जरूरी* झारखंड के सीईओ ने जानकारी दी कि शपथपत्र के रूप में हर प्रत्याशी को फॉर्म 26 को स्पष्ट रूप से पूरा भरना होगा. प्रत्याशियों को अपने आपराधिक मामलों से जुड़ी जानकारी कम से कम तीन समाचार पत्रों में विज्ञापित करानी होगी. उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी प्रदर्शित करना होगा. प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव खर्च के ब्योरा के लिए अलग से बैंक अकाउंट खुलवा लेंगे. *दो चरणों में झारखंड में होंगे चुनाव* झारखंड में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को है, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को है. 23 नवंबर को मतगणना है. पहले चरण के चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहा है. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. दूसरे चरण में शेष 38 सीटों पर मतदान होंगे.