गया जिला अंतर्गत इमामगंज और बेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की हुई घोषणा: 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि
गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक करते हुए कहा कि गया ज़िला अंतर्गत 02 विधानसभा यथा इमामगंज एव बेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 25 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि है, इसके अलावा नामांकन की स्कूटर्नी 28 अक्टूबर को की जाएगी साथ ही 30 अक्टूबर को प्रत्याशी का नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।
इसके अलावा 13 नवंबर को चुनाव मतदान निर्धारित है तथा 23 नवंबर को मतगणना निर्धारित है। इमामगंज विधानसभा में कल 315161 मतदाता है एवं बेलागंज विधानसभा में 288511 मतदाता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण कोषांग की पूरे जिम्मेदारी यह है कि चुनाव कार्य एवं मतदान कार्य में लगने वाले कर्मियों को अच्छे से प्रशिक्षण करवा दें। इसके लिए अभी से ही सूची एवं तारीख तय कर लें ताकि अच्छे से उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके। इसके अलावा रिजर्व में रखे जाने वाले कर्मियों का भी ट्रेनिंग का लिस्ट तैयार कर ले। चुनाव में लगने वाले कर्मियों का रेंडमाइजेशन कब करना है इसके लिए भी तारीख निर्धारित कर ले। मटेरियल कोषांग की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम को दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अभी से ही क्या-क्या सामग्री को क्रय करने की आवश्यकता है, पैकेजिंग किस तिथि को करना है इसकी आवश्यकता का आकलन करते हुए स्थान एवं तारीख निर्धारित कर लें। उक्त दोनों विधानसभा के लिए कितनी ईवीएम मशीन की आवश्यकता है कितनी संख्या में वीवीपैट की आवश्यकता है इसका पूरा आकलन कर लें।
मतगणना कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पार्टी डिस्पैच, ईवीएम डिस्पैच ईवीएम कमिश्निंग सेंटर तथा मतगणना केंद्र इन सभी के लिए गया कॉलेज को चिन्हित किया गया है। यही से उपरोक्त चुनाव के कार्य एवं मतगणना के कार्य संपन्न कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों विधानसभा के उपचुनाव के दौरान प्रयोग में आने वाले वाहनों का आकलन कर ले एवं उसकी पूरी तैयारी भी कर लें। उन्होंने कहा कि बेला एवं इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्थ कोषांग के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार कर ले। ताकि संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से समय सीमा के अंदर तैयारी पूर्ण किया जा सके। उक्त उप चुनाव को पूरी गंभीरता से संपन्न करवाये। चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी पारदर्शी रूप से रखें। भारत निर्वाचन आयोग के जो भी गाइडलाइंस हैं उसे अच्छे तरीके से पढ़ ले एवं अनुरूप में अनुपालन करें। बैठक के पूर्व कुछ मीडिया के कर्मियों द्वारा इमामगंज विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदान के प्रारंभिक समय एवं मतदान के अंतिम समय के संबंध में जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से इमामगंज विधानसभा के कुछ बूथ में संध्या 4:00 बजे तक एवं कुछ बूथ में संध्या 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसकी विवरणी 18 अक्टूबर को उपलब्ध करा दी जाएगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 16 2024, 21:41