गया जिला अंतर्गत इमामगंज और बेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की हुई घोषणा: 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि
गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक करते हुए कहा कि गया ज़िला अंतर्गत 02 विधानसभा यथा इमामगंज एव बेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 25 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि है, इसके अलावा नामांकन की स्कूटर्नी 28 अक्टूबर को की जाएगी साथ ही 30 अक्टूबर को प्रत्याशी का नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।
इसके अलावा 13 नवंबर को चुनाव मतदान निर्धारित है तथा 23 नवंबर को मतगणना निर्धारित है। इमामगंज विधानसभा में कल 315161 मतदाता है एवं बेलागंज विधानसभा में 288511 मतदाता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण कोषांग की पूरे जिम्मेदारी यह है कि चुनाव कार्य एवं मतदान कार्य में लगने वाले कर्मियों को अच्छे से प्रशिक्षण करवा दें। इसके लिए अभी से ही सूची एवं तारीख तय कर लें ताकि अच्छे से उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके। इसके अलावा रिजर्व में रखे जाने वाले कर्मियों का भी ट्रेनिंग का लिस्ट तैयार कर ले। चुनाव में लगने वाले कर्मियों का रेंडमाइजेशन कब करना है इसके लिए भी तारीख निर्धारित कर ले। मटेरियल कोषांग की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम को दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अभी से ही क्या-क्या सामग्री को क्रय करने की आवश्यकता है, पैकेजिंग किस तिथि को करना है इसकी आवश्यकता का आकलन करते हुए स्थान एवं तारीख निर्धारित कर लें। उक्त दोनों विधानसभा के लिए कितनी ईवीएम मशीन की आवश्यकता है कितनी संख्या में वीवीपैट की आवश्यकता है इसका पूरा आकलन कर लें।
![]()
मतगणना कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पार्टी डिस्पैच, ईवीएम डिस्पैच ईवीएम कमिश्निंग सेंटर तथा मतगणना केंद्र इन सभी के लिए गया कॉलेज को चिन्हित किया गया है। यही से उपरोक्त चुनाव के कार्य एवं मतगणना के कार्य संपन्न कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों विधानसभा के उपचुनाव के दौरान प्रयोग में आने वाले वाहनों का आकलन कर ले एवं उसकी पूरी तैयारी भी कर लें। उन्होंने कहा कि बेला एवं इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्थ कोषांग के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार कर ले। ताकि संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से समय सीमा के अंदर तैयारी पूर्ण किया जा सके। उक्त उप चुनाव को पूरी गंभीरता से संपन्न करवाये। चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी पारदर्शी रूप से रखें। भारत निर्वाचन आयोग के जो भी गाइडलाइंस हैं उसे अच्छे तरीके से पढ़ ले एवं अनुरूप में अनुपालन करें। बैठक के पूर्व कुछ मीडिया के कर्मियों द्वारा इमामगंज विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदान के प्रारंभिक समय एवं मतदान के अंतिम समय के संबंध में जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से इमामगंज विधानसभा के कुछ बूथ में संध्या 4:00 बजे तक एवं कुछ बूथ में संध्या 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसकी विवरणी 18 अक्टूबर को उपलब्ध करा दी जाएगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक करते हुए कहा कि गया ज़िला अंतर्गत 02 विधानसभा यथा इमामगंज एव बेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 25 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि है, इसके अलावा नामांकन की स्कूटर्नी 28 अक्टूबर को की जाएगी साथ ही 30 अक्टूबर को प्रत्याशी का नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।

गया/बाराचट्टी। गया जिले के धनगांई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे के आसपास थाने की पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर इटमां नदी घाट पर बालू के अवैध तरीके से उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई करने गई थी।
गया। गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में गुरुआ थाने की पुलिस के सहयोग से बीती रात कठबारा गांव के एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में गया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने घर से एक रायफल व इक्कीस जिंदा कारतूस के साथ पूर्व नक्सली को धर दबोचा।
गया। गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के कढौना गांव निवासी सह पूर्व पैक्स के सदस्य शैलेश कुमार उर्फ सतीश सिंह ने गया समाहरणालय कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवेदन पत्र देकर अवगत कराया है कि वजीरगंज प्रखंड के घुरियावां पैक्स में 1200 से अधिक किसानों का नाम काट दिया गया है। जिन किसानों का नाम काटा गया है वह सभी लोग भी पैक्स में सदस्य थे।
गया। भाजपा नेता अमित कुमार दांगी और गुरुआ थानेदार के बीच फोन पर हुई हॉट टॉक का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में गुरुआ थानेदार सरफराज इमाम भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी को बड़े ही गुस्से में आकर होश में रहने की बात कह रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच हॉट टॉक भी हुई है। अमित दांगी ने पुलिस के वरीय अधिकारी से इस बात की शिकायत भी की है। वहीं दूसरी ओर भाजपाइयों के बीच इस बात को लेकर रोष है। वे थानेदार के खिलाफ आंदोलन के मूड में हैं। आंदोलन की रणनीति को लेकर मंगलवार को बैठक बुलाई गई है।
गया। बिहार का गया में दशहरा का मेला घूमकर देर रात अपने घर लौट रहे एक पूरा परिवार पर शराब के नशे में धुत अपराधियों ने जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, यह घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के रामसागर तालाब के पास की है।
गया। केन्द्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने पैतृक आवास महकार गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र में हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र सरकार को नसीहत दिया। उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता की पाॅश इलाके में हत्या महाराष्ट्र सरकार के लिए सोचनीय विषय है। ऐसे मामले में सभी लोग उंगली उठा सकते हैं उम्मीद है कि एनसीपी नेता की हत्या मामले में सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। वे जिंदादिल नेता थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
गया। गया शहर के टावर चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के आह्वान पर गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि "रोजगार दो, नशा नहीं" अभियान के तहत 16 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी विशाल प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गया से हजारों हजारों की संख्या में युवा लोग पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है।
गया। गया नगर निगम के द्वारा व्यापक साफ सफाई को लेकर भी विगत कई दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार को निगम के वार्ड संख्या 4, 5, 6, 7 और 8 में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ़ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित निगम के पदाधिकारियों कर्मचारियों और वार्ड पार्षदों ने सड़कों पर झाड़ू लगाया और स्वच्छता का संदेश दिया.
Oct 16 2024, 21:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
205.3k