मुख्यमंत्री सोरेन ने दिया महिलाओं को सम्मान :कल्पना
प्रमोद दास
गुमला . मईया सम्मान यात्रा पर गुमला के सिसई पहुंची नेत्री कल्पना सोरेन मुर्मू ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड बहुत खूबसूरत है।यहाँ आदिवासी संस्कृति के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं। यहाँ की पहचान ,कला-संस्कृति,भाषा आदि पर हमें गुमान है। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कुड़ुख भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में लाने के लिए पत्र लिखा है । श्रीमती कल्पना सोरेन मुर्मू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने महिलाओं को सम्मान,आत्मविश्वास व सशक्त बनाने का प्रण लिया है और वे निरंतर इसे लेकर आगे बढ़ते रहेंगें। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना से इसकी शुरुआत हो गई है।मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन झारखंड के आवाम की ख़ुशहाली के लिए काम कर रहे हैं । वह निरंतर एक-एक कर कई कल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं । बिरसा हरित ग्राम योजना ,बच्चियों की पढ़ाई न रुके इसके लिए सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, विदेशों में पढ़ने के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना सहित कई योजनाएं चल रही हैं ।झारखंड में आज लोग सरकार की किसी ना किसी योजना के साथ जुड़े हैं, यह मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की सोच का ही परिणाम है । गुमला विधायक श्री भूषण तिर्की ने कहा कि मंईयाँ सम्मान यात्रा के माध्यम से हज़ारों महिलाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है ।मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने माताओं-बहनों को सम्मान देने का काम किया है ।राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं के आत्मसम्मान और उनके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने का काम किया है । सिसई विधायक श्री जिग्गा सुसारन होरो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण एवं हज़ारों की संख्या में महिलाएँ शामिल थीं.
Oct 16 2024, 16:10