/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सफेद छड़ी दृष्टिबाधितों की मार्गदर्शिका: डॉ रामकुमार जायसवाल Gorakhpur
सफेद छड़ी दृष्टिबाधितों की मार्गदर्शिका: डॉ रामकुमार जायसवाल

गोरखपुर। विश्व सफेद छड़ी दिवस के अवसर पर आज सीआरसी गोरखपुर ने एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल और सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार से होकर मुगलाहा पेट्रोल पंप होते हुए वापस सीआरसी गोरखपुर के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई।

इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल वरिष्ठ सलाहकार एनएबी, इंडिया, डॉ अशोक पांडे, निदेशक, आईसीएमआर, डॉ रामयश सिंह, विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, डॉ आमिल हयात खान, डॉ पीएन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रैली को संबोधित करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने कहा कि सफेद छड़ी दृष्टि दिव्यांगों के लिए मार्गदर्शिका का काम करती है।

आम जनमानस को सफेद छड़ी के प्रति जागरूक होना चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि सफेद छड़ी दृष्टिबाधितों के लिए एक सशक्त उपकरण है जिसके माध्यम से उनको रास्ते का ओरिएंटेशन होता है। आम जनमानस में सफेद छड़ी के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए सीआरसी गोरखपुर ने इस रैली का आयोजन किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र पांडे सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। बड़ी संख्या में रैली में दृष्टिबाधितजन एवं सीआरसी गोरखपुर के मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।

जिले की 39 चिकित्सा इकाइयों को मिला 20.35 लाख का कायाकल्प पुरस्कार

गोरखपुर, जिले की 39 चिकित्सा इकाइयों को 20.35 लाख रुपये का कायकल्प पुरस्कार मिला है। इनमें छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 16 अर्बन पीएचसी और सत्रह आयुष्मान आरोग्य मंदिर इस योजना के तहत पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं । पुरस्कार की राशि से इन इकाइयों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही कायाकल्प योजना में जो गैप पाए गए होंगे उन्हें ठीक भी कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने पुरस्कार जीतने वाली सभी इकाइयों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, डीपीएमयू टीम, शहरी स्वास्थ्य मिशन समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, एसीपीए क्वॉलिटी एश्योरेंस विजय श्रीवास्तव और स्वास्थ्य इकाइयों के प्रभारी, चिकित्सक और स्टॉफ को बधाई दी है । उन्होंने सभी इकाइयों से अपील की है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार अधिकाधिक चिकित्सा इकाइयों को एनक्वास के लिए तैयार किया जाए।

टॉप रहीं यह इकाइयां

सीएमओ ने बताया कि चरगांवा पीएचसी पहले प्रयास में जिले में पहले स्थान पर रही । इलाहीबाग यूपीएचसी तीसरी बार पुरस्कार जीती है और जिले में टॉप पर रही है। शाहपुर यूपीएचसी लगातार चौथी बार पर पुरस्कार जीतने में सफल रही और फर्स्ट रनर अप रही है। पिपरौली ब्लॉक का कालेसर आयुष्मान आरोग्य मंदिर तीसरी बार पुरस्कृत हुआ है और अपने श्रेणी में जिले में टॉप पर रहा है। खोराबार ब्लॉक का लहसड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर तीसरी बार और मोतीराम दूसरी बार पुरस्कृत रहा है एवं दोनों को क्रमशः फर्स्ट रनर अप और सैकेंड रनर अप का पुरस्कार मिला है।

इन्हें भी मिला पुरस्कार

खोराबार पीएचसी पांचवी बार, डेरवा पीएचसी छठवीं बार, खजनी पीएचसी दूसरी बार, विशुनपुरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी और उनवल आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी ने पहली बार यह पुरस्कार जीता है। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में गोरखनाथ, झरना टोला, शिवपुर सहबाजगंज, बिछिया ने चौथी बार, बसंतपुर और दीवान बाजार ने पांचवी बार, हुमायूंपुर, झरना टोला, तुर्कमानपुर, इस्लामचक, मोहद्दीपुर, तारामंडल, नथमलपुर, निजामपुर, बिछिया और अंधियारीबाग ने तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार जीता है।

इन्हें पहले प्रयास में मिली सफलता

डॉ दूबे ने बताया कि डुमरी, छताई, चौरी, टेकवार, बघराई, राजधानी, राघोपट्टी, नदुवाज्ञानपार, मुंडेरा बाबू, मोहम्मदपुर, महावनखोर, मठवारी, अगया और हरपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने पहले प्रयास में कायाल्प पुरस्कार हासिल किया है ।

ऐसे होगा विकास

सीएमओ ने बताया कि पुरस्कार की 75 फीसदी की धनराशि पुरस्कृत इकाइयों के विकास में खर्च की जाएगी, जबकि 25 फीसदी धनराशि से कर्मियों के एक्सपोजर विजिट, पुरस्कार समारोह और इंसेंटिंव आदि की गतिविधियां की जाएंगी ।

ऐसे होता है मूल्यांकन

सीएमओ ने बताया कि इंफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी सर्विसेज, स्वच्छता जैसे मानकों के आधार पर चिकित्सा इकाइयों का मूल्यांकन किया जाता है।

मदरसा गौसिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने मनाई डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 93 वीं जयंती

गोरखपुर। महान वैज्ञानिक, भारत के 11वें राष्ट्रपति, भारतरत्न आदरणीय डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब (अबुल पक्कीर जैनुलआबेदीन अब्दुल कलाम) की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर, मदरसा गौसिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल मानबेला में, समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं हाफिज मोहम्मद हदीस साहब के नेतृत्व में मदरसे के बच्चों के साथ पौधा लगाकर, फल, मिठाई, चाकलेट वगैरह बांटकर मनाया गया।

इस यौमे पैदाइश के कार्यक्रम में सपा महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं हाफिज मोहम्मद हदीस साहब ने अपना विचार रखते हुए कहा कि महान वैज्ञानिक डॉक्टर क़लाम साहब की शुरुआती शिक्षा मदरसे में हुई थी। डॉक्टर क़लाम साहब का भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान विभाग को नई दिशा देने में, परमाणु ऊर्जा विभाग, एरोनॉटिक्स विभाग और इसरो में विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम करते हुए परमाणु टेक्नोलॉजी, मिसाइल. टेक्नोलॉजी और उपग्रह प्रक्षेपण टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान रहा है l देश को आधुनिक स्वदेशी मिलाइल बनाने के लिए सक्षम बनाने के लिए डॉक्टर क़लाम साहब का अद्वितीय योगदान रहा है। मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ कलाम साहब का पूरा जीवन साधारण रहकर भी असाधारण रहा। पूरा देश 15 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहा है।

इस मौके पर इम्तियाज अहमद, मौलाना नुरुल्लाह साहब, मामून अली घोसी, शहाबुद्दीन अली घोंसी, आमिर अली अंसारी, इरशाद अली, तौशीफ अहमद, आफरीदा खातून, शवरीन खातून, हिना फातिमा, नाहिद हाशमी, शाहिद अली हिमालय कुमार, शुभम यादव, अनूप यादव, वगैरह लोग शामिल थें।

ब्लॉक प्रमुख ने स्मृति द्वार का किया उद्घाटन

गोरखपुर I गोला कौड़ीराम मार्ग स्थित जानीपुर से लाहीडाड़ी संपर्क मार्ग मोड़ पर स्व. रंग लाल यादव की स्मृति में जयश्रीकृष्ण द्वार का भव्य उद्‌घाटन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवाजी चन्द प्रमुख तथा विशिष्ट अतिथि दिनकर चन्द, आयोजक मनोज कुमार यादव प्रधान रहे। ब्लॉक प्रमुख शिवाजी चंद द्वारा द्वार का पूजन अर्चना तथा फीता काटकर विधिविधान से लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधान मनोज ने अपने पूज्य पिता की स्मृति में इस द्वार का निर्माण कराया है। लोगों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

आगे कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान जानीपुर रामानंद यादव, राजन सिंह, गुड्डू सिंह, प्रधुम्न सिंह, रविन्द्र तिवारी, अशोक तिवारी, योगेश मणि, योगेश चन्द उर्फ पप्पू, अखिलेश्वर चन्द उर्फ़ मुन्ना, रविन्द्र यादव, छन्नेलाल प्रधान, बाबूराम मौर्य, संजय यादव, उमेश तिवारी, शिवराम तिवारी, रविंद्र तिवारी, प्रदीप गौड़, अरविन्द श्रीवास्तव, अनिल यादव, प्रकाश यादव, बबलू, राजेश मौर्या, रामचंद्र तिवारी, मनदीप प्रसाद, रामरक्षा, जबीउल्ला खान, संतोष यादव, प्रमोद जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

पीआरकेएस की हुई बैठक में चुनावी प्रक्रिया में जोरशोर से लग जाने का लिया गया संकल्प

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी (पीआरकेएस) की बैठक केन्द्रीय कार्यालय अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन संघ के महामंत्री विनोद राय ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सारे लोग मिलजुल कर गोपनीयता के साथ मतदान करें। जिसमें सभी लोग मिलकर महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में प्रचार व प्रसार करने में सहायता प्रदान करें। बैठक में तय किया गया है कि समय रहते हुए अभी से चुनावी प्रक्रिया में लग जायें। बैठक में पीआरकेएस के समस्त सदस्यों संकल्प लिया कि कर्मचारी हित में कार्य करते हुए पीआरकेएस को जीत दिलाने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया गया।

बैठक में संयुक्त महामंत्री एके सिंह, आरके भट्ट, संगठन मंत्री डीके तिवारी, देवेन्द्र प्रताप यादव, कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, सहायक मंत्री रामकृपाल शर्मा, केन्द्रीय सदस्य अनवर अली, मंडल अध्यक्ष बीपी मिश्रा, मंत्री एससी अवस्थी, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, दीपक चौधरी, जयप्रकाश सिंह, कुलदीप मणि, राजू सिंह, हेमंत कुमार, अभिषेक गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, नवीन मिश्रा, शमशाद अहमद, फिरोजुल हक, देवेश सिंह आदि लोग मौजूद थे।

कृषकों के लिए बहु उपयोगी सिद्ध होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन : एडीएम वित्त

गोरखपुर। एनेक्सी भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा), गोरखपुर के नेतृत्व में जनपद में मौसम संबंधी पूर्व सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एवं ऑटोमेटिक रैन गेज के क्रियान्वयन तथा भौतिक सत्यापन हेतु बैठक आहूत की गई है।

उक्त बैठक में भारत मौसम विभाग, भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री प्रदीप पटेल, मौसम वैज्ञानिक ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण मय जानकारी उपलब्ध कराई।

उसके पश्चात आज से 18 अक्टूबर के मध्य जनपद में स्थापित किए गए समस्त 16 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एवं 87 ऑटोमेटिक रेन गेज का भौतिक सत्यापन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थापित उपकरणों की जांच हेतु क्षेत्र भ्रमण किया।

बैठक का संचालन करते हुए आपदा विशेषज्ञ ने शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप के संबंध में समस्त को अवगत कराया।

उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु तहसील स्तर से नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल तथा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 53 सहायक अभियंता व अवर अभियंता तैनात किए गए हैं।

सायं काल प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10 स्थलों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया।

एम.एम.एम.यू.टी. में हुआ भारतीय ज्ञान परंपरा पर एकदिवसीय विमर्श

गोरखपुर। भारत को विश्व गुरु बनाने में प्रत्येक देशवासियों के सहयोग और समर्पण की आवश्यकता: बी. आर. शंकरानन्द (अखिल भारतीय संगठन मंत्री) मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा भारतीय शिक्षण मंडल - युवा आयाम, गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में प्रांत स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन/ विविभा प्रमाण पत्र वितरण समारोह सहित 'भारतीय ज्ञान परंपरा का विकसित भारत में योगदान' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन उपस्थित रहीं।जबकि राष्ट्रीय संगोष्ठी के सारस्वत वक्ता के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मा. बी. आर. शंकरानन्द उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरक्ष प्रांत के सह प्रचारक सुरजीत की उपस्थिति रही। संगोष्ठी की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया ।

साइबर ठगो ने छात्रा को किया डिजिटल अरेस्ट मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा को डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार बना लिया। नागालैंड के दीमापुर जिले की रहने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने तहरीर देकर मुकदमा कैंट थाने में पंजीकृत कराया है। छात्रा के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि एसबीआई से बोल रहा हूं आपने 1 लाख का कर्ज लिया है जमा ना करने पर आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थोड़ी देर में दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आया रिसीव करने पर वर्दी में कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि हैदराबाद पुलिस से बोल रहा हूं आप यहां आकर अपनी जमानत करा लीजिए छात्रा ने आने में असमर्थता जताने पर अपराधियों ने जमानत कराने के नाम पर 38000 रुपए अपने खाते जमा करवा लिया, फिर दूसरे नंबर से वीडियो कॉल करके डरा धमका कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिया और 1 लाख रुपए की मांग करके ब्लैकमेल करने लगे और बात ना मानने पर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं।

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कैंट थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील किया कि इस तरह के साइबर फ्रॉड़ों से सावधान रहें और किसी के बहकावे में ना आए अगर कोई भी पुलिस वाला वीडियो कॉल या फोन से संपर्क करता है तो इसकी सूचना 112 नंबर पर आप दे सकते हैं।

बाइक सवार युवकों में विवाद के बाद भंडारे के दौरान चली लाठियां, जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के उसवां बाबू गांव में दो पक्षों के बाइक सवार युवकों के बीच मामूली कहासुनी और मारपीट की घटना ने संगठित अपराध का रूप ले लिया और लाठियां चल गईं। घटना में लगभग आधा दर्जन लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव में शारदीय नवरात्र के दौरान मूर्ति स्थापना की गई थी। मूर्ति का विसर्जन शनिवार को देर शाम शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कर दिया गया था। अगले दिन रविवार को आयोजकों के द्वारा सामुहिक भंडारे का आयोजन किया गया था। बताया गया कि रविवार की शाम गांव के निवासी दोनों पक्षों के बाइक सवार युवक गांव के स्कूल की ओर जा रहे थे इस दौरान अनियंत्रित बाइक से ठोकर लगने के आरोप में बाइक सवार युवकों के बीच पहले कहासुनी के बाद विवाद और मारपीट हुई। जिसके बाद युवक से मारपीट की सूचना मिलते ही उग्र हो कर एक पक्ष के लोग भंडारे के दौरान लाठी डंडे के साथ हमलावर हो गए। घटना का लाइव वीडियो भी बना लिया गया है जो कि वायरल हो चुका है।

विडियो में एक पक्ष के लोग लाठी डंडे के साथ संगठित होकर हमलावर नजर आ रहे हैं। जिन्हें भीम आर्मी से जुड़ा बताया गया। वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भंडारे के आयोजन में गांव की दलित बस्ती के युवक शामिल नहीं हुए थे। मारपीट की घटना की वजह बीते अप्रैल माह में आंबेडकर जयंती के मौके पर दलित बस्ती के युवकों द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान हुई पुरानी रंजिश बताई गई है। घटना में दोनों पक्षों के द्वारा नामजद तहरीरें दी गई हैं।थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों का इलाज और मेडिकल जांच कराई गई है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पैग़ंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के रहनुमा व सरदार : मुफ्ती अख़्तर

गोरखपुर। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार में महाना दीनी महफ़िल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से आगाज़ हुआ। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान बयान की गई।

मुख्य वक्ता मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के रहनुमा व सरदार हैं। आपने समाज से हर तरह की कुरीतियों और अशांति को दूर किया। आप रहमतुल्लिल आलमीन (समस्त दुनिया के लिए रहमत) हैं। आपका पवित्र चरित्र गुण दरअसल सहिष्णुता की सरिता है जिसमें सौहार्द का सतत प्रवाह है। आपका व्यक्तित्व सत्य और सद्भावना का संस्कार है तो कृतित्व इस संस्कार के व्यवहार की विमलता का विस्तार। आप चूंकि तौहीद व धार्मिक सहिष्णुता के पक्षधर हैं, लिहाजा किसी भी किस्म के फसाद को, जो सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर देता है, नापसंद फरमाते हैं। आप शांति और चैन के हिमायती हैं और मानते हैं कि समाज की खुशहाली की इमारत बंधुत्व की बुनियाद पर ही निर्मित हो सकती है। अल्लाह फसाद करने वालों से मुहब्बत नहीं करता। अल्लाह एहसान करने वालों यानी सौहार्द बढ़ाने वालों से मुहब्बत करता है।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में शांति, तरक्की व भाईचारगी की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। महफ़िल में हाफिज रहमत अली निजामी, हाजी बदरूल हसन, मुख्तार अशरफी, हाजी सलीम, रूशान, मो. इरफान, मो. अरीब, मो. आयान, मो. आसिफ, कारी मोहम्मद अनस क़ादरी आदि मौजूद रहे।