संरक्षा पुरस्कार" से पुरस्कृत किये गए 09 उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मी
पटना : आज मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर जयंत कुमार चौधरी द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में, दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में सितंबर माह एवं एक अक्टूबर - 2024 तक संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल बारह (09 ) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
![]()
जिसमें अभियंत्रण विभाग के दो ( 02 ) कर्मी, कर्षण वितरण विभाग के एक (1 ) , यांत्रिक विभाग दो (02) , परिचालन विभाग के दो ( 02 ) कर्मी एवं टी आर एस विभाग के दो (02) शामिल हुए।
इन रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ओवर हेड वायर में उत्पन्न बाधा, हाॅट एक्सेल एवं कोच में स्प्रिंग टूटा हुआ इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।
मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 15 2024, 15:12