लोगों में दहशत का कारण बने थे ये 19 कुख्यात, पुलिस ने किया जिले के बाहर
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। आए दिन वारदातों में लिप्त होने और जनता में भय व्याप्त करने वाले 19 कुख्यात बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने जिले के बाहर रहने का फरमान सुना दिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) दिनेश कुमार पी. के न्यायालय में सुनवाई के बाद इन 19 कुख्यात बदमाशों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए। इन बदमाशों का अपने-अपने क्षेत्र में इतना खौफ है कि जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व साक्ष्य देने का साहस नहीं जुटा पाता है। जिले में वर्ष-2024 में अब तक 497 के साथ इस तरह की कार्रवाई की गई है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. ने बताया कि इनके जिला बदर होने से जनपद के आम-जनमानस में भयमुक्त, अपराधमुक्त एवं शंति पूर्ण माहौल होने का विश्वास पैदा होगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अंतर्गत लूट करना, लूट करने में चोट पहुचाना, अपहरण करना, बलवा करना, घातक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना, आपराधिक साजिश करना, अवैध हथियार रखना, थोखाधड़ी करना, छल के प्रयोजन से कूटरचना करना, कूटरचित दस्तावेजों को असली के रूप में उपयोग करना, घर में चोरी करना, आर्थिक नुकसान पहुंचाना, आपराधिक न्यासभंग करना, किसी को गलत तरीके से रोकना, लूट का माल बरामद होना, गैंगस्टर, चोरी का माल बरामद होना, गाली-गलौच करना व जान से मारने की धमकी देने संबंधी अपराधों में लिप्त 19 बदमाशों को गुंडा घोषित कर छह माह के लिए जनपद की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश पारित किए गए हैं।
ये हैं जिला बदर किए गए कुख्यात बदमाश
➤ आमिर उर्फ गुल्लक पुत्र बाबू खान, निवासी डी-43, गली नंबर-4, सजवान नगर।
➤ कुणाल उर्फ निहाल पुत्र रंजीत, निवासी 598 विकलांग कालोनी, नन्दग्राम।
➤ सुहान पुत्र हकीमुद्वीन, निवासी डिब्बा कालोनी, पसौण्डा, थाना टीला मोड़।
➤ दानिश उर्फ सदर पुत्र फतह, निवासी मौहल्ला कुरोशियान, फरीदनगर।
➤ अभिषेक कुमार उर्फ चिन्दू पुत्र मंगल सिंह, निवासी ग्राम गढ़ी, थाना नन्दग्राम।
➤ संदीप पाल पुत्र चन्नू लाल, निवासी 658, गली नंबर-तीन, ग्राम भोवापुर।
➤ मयंक उर्फ सुमित पुत्र अनिल चौथरी, निवासी एस-एचबी/390, शास्त्रीनगर, गाजियाबाद।
➤ गौरव पुत्र संजय, निवासी ऋषि मार्केट, विकास नगर, थाना लोनी।
➤ रितिक उर्फ नकली गुर्जर पुत्र तिलक, निवासी आरसी-58, संगम पार्क, खोड़ा।
➤ दीपांशु उर्फ अक्की पुत्र मुकेश, निवासी कु्टी रोड, गंगा विहार, मुरादनगर।
➤ फारुख पुत्र साबिर, निवासी चांद मस्जिद, मुस्तफाबाद, लोनी।
➤ फिरोज खान पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ रहीस अहमद, निवासी अशोक विहार, लोनी।
➤ वसीम पुत्र जमील, निवासी जमालपुरा, थाना लोनी।
➤ रहीस पुत्र रफीक, निवासी ग्राम नाहली, थाना भोजपुर।
➤ नीशू उर्फ निशान्त उर्फ नीरज पुत्र संजय, निवासी 241, ग्राम भोवापुर, कौशांबी।
➤ कपिल पुत्र राजाराम, निवासी 425 ग्राम भोवापुर, थाना कौशांबी।
➤ शरीफ पुत्र शेख अलीम, निवासी 371, गली नंबर-4, अशोक वाटिका, थाना टीला मोड़।
➤ आशु पुत्र अशोक, निवासी एसएफ- 42, शास्त्रीनगर, थाना कविनगर।
Oct 14 2024, 19:52