सड़क हादसे में अज्ञात शव मानकर दफ़नाने के बजाय दाह संस्कार कर देने के आरोप में तीन निलंबित
गया। बिहार के गया में सड़क हादसे में मृत युवक मोहम्मद शहाबुद्दीन को पहचान किए बिना अज्ञात शव मानकर दफ़नाने के बजाय दाह संस्कार कर देने के आरोप में एक दरोगा और एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। परैया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबन एवं अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र से अनुशंसा की गई। यह कार्रवाई गया के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश के बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई।
दरअसल तीन दिन पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि परैया थाना अंतर्गत सड़क हादसे में मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था लेकिन, मृतक युवक की पहचान किए बिना ही उसे अज्ञात शव मानकर दाह संस्कार कर दिया गया। इसके बाद गया के एसएसपी आशीष भारती के संज्ञान में मामला आने के बाद इस मामले की गहनता से जांच के लिए टिकारी अनुमंडल पुलिस पर अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इसके बाद जांच रिपोर्ट समर्पित किया गया, जिसमें प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब, मृत युवक का नाम पता के सत्यापन और दाह संस्कार में घोर लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता की पुष्टि हुई। जिसमें लापरवाही मानते हुए पु0स0अ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता एवं चौकीदार श्याम सुंदर पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई। परैया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के विरुद्ध निलंबन एवं अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र से अनुशंसा की गई है। इस घटना के मामले में विधिसम्मत मुआवजा प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में सड़क हादसे में मृत युवक मोहम्मद शहाबुद्दीन को पहचान किए बिना अज्ञात शव मानकर दफ़नाने के बजाय दाह संस्कार कर देने के आरोप में एक दरोगा और एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। परैया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को निलंबन एवं अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र से अनुशंसा की गई। यह कार्रवाई गया के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश के बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई।

गया। बिहार के गया में शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार इलाके में स्थित वायर की दुकान से नगदी समेत लाखों रुपए कीमती तांबे का तार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित चोपड़ा एजेंसी के बगल में गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। गार्डन बाजार एंड गिफ्ट सेंटर में अपने घर, गार्डन और होटल को नया लुक देने और सजाने के लिए सेरामीक गमला, फाइबर गमला एवं फाॅन्टेन सहित गिफ्ट का सामान मिलेगी।
गया। गया शहर के करीमगंज से रविवार को शाम 6:00 बजे इंसाफ मंच के तत्वाधान में सड़क हादसे में मृत करीमगंज के युवक मोहम्मद शहाबुद्दीन का शव जलाने के खिलाफ में कैंडल मार्च निकाला गया। सैंकड़ों लोगों ने इंसाफ की मांग उठाते हुए पीड़ित के घर पुरानी करीमगंज से न्यू करीमगंज तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नगर प्रभारी और इंसाफ मंच के गया प्रभारी तारिक अनवर, आइसा नेता मो. शेरजहां, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष जामिन हसन कर रहे थे।
गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने दुर्गा पूजा और नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ केदारनाथ मार्केट स्थित मुख्य पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।

गया। नवरात्र के मौके पर पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए शहर के 5 लाइसेंसी मां दुर्गा की प्रतिमा दुख हरणी मंदिर द्वार से पास कराया जाता है। इसी क्रम में गया शहर के उत्तरी क्षेत्र के 5 लाइसेंसी प्रतिमा को नवरात्र के विजयदशमी के दिन रात्रि को दुखहरणी द्वार से पास कराया गया। यह सिलसिला शनिवार की देर रात तक 01 बजे तक चलता रहा। प्रतिमा दुखरनी द्वार से होते हुए जामा मस्जिद से गुजरती है। इसे लेकर यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बंदोबस्ती की गई थी।
गया/बाराचट्टी। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बीबी पेसरा गांव में पीएनबी का सीएसपी शाखा का भव्य उद्धघाटन का आयोजन किया गया। पीएनबी सूर्यमंडल शाखा के हेड कैशियर अरुण सिंह, बाराचट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह,बीबी पेसरा पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पासवान ने सीएसपी शाखा का उद्धघाटन संयुक्त रूप से पिता काटकर किया।
गया। दशहरा पर्व पर बुराई का प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले धू-धू कर जल उठे।
Oct 14 2024, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
51.1k