जिले के बाराचट्टी के बीबी पेसरा गांव में पीएनबी सीएसपी शाखा का फीता काटकर हुआ उद्घाटन
गया/बाराचट्टी। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बीबी पेसरा गांव में पीएनबी का सीएसपी शाखा का भव्य उद्धघाटन का आयोजन किया गया। पीएनबी सूर्यमंडल शाखा के हेड कैशियर अरुण सिंह, बाराचट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह,बीबी पेसरा पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पासवान ने सीएसपी शाखा का उद्धघाटन संयुक्त रूप से पिता काटकर किया।
कार्यक्रम के दौरान हेड कैशियर अरुण सिंह ने कहा ने मौके पर मौजूद लोगों को सीएसपी से जुड़ने की सलाह देते हुए कहा कि आज के परिवेश में बैंकों का महत्व काफी बढ़ गया है। वहीं अमन कुमार सिंह ने कहा की छात्रों, किसानों, व्यवसाईयों सहित सभी वर्ग के लोगों को इस सीएसपी से काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि, शिक्षा, पेंशन आदि लाभों के लिए अब अन्य बैंकों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। बीबी पेसरा पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पासवान ने कहा की इस इलाके के पीएनबी बैंक के ग्राहकों को पैसे की लेनदेन,पासबुक अपडेट करने सहित अन्य छोटे छोटे कामों के लिए मुख्य बैंक शाखा का चक्कर लगाना पड़ता था जिससे समय के साथ साथ भाड़े में पैसे भी खर्च होते थे जिससे राहत मिलेगी और समय का बचत होगी।
इस दौरान उद्धघाटन कर्ताओं ने सीएसपी संचालक अंजय सिंह राठौड़ को सीएसपी शाखा का संचालन सुचारू रूप से चलाने और ग्राहकों को हरसंभव मदद पहुंचाने की सलाह दिया।श्री राठौड़ ने कहा की सीएसपी शाखा न होने से इलाके के लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था मेरा प्रयास रहेगा की लोगो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं।इस मौके पर भारी संख्या में बीबी पेसरा गांव के ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने सीएसपी शाखा खुलने पर खुशी जाहिर किया है।


गया/बाराचट्टी। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बीबी पेसरा गांव में पीएनबी का सीएसपी शाखा का भव्य उद्धघाटन का आयोजन किया गया। पीएनबी सूर्यमंडल शाखा के हेड कैशियर अरुण सिंह, बाराचट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह,बीबी पेसरा पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पासवान ने सीएसपी शाखा का उद्धघाटन संयुक्त रूप से पिता काटकर किया।

गया। दशहरा पर्व पर बुराई का प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले धू-धू कर जल उठे।
गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज प्रखंड अंतर्गत रानीगंज में रावण वध के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। इस दौरान ड्रोन एवं विभिन्न कैमरों से मेला की निगरानी की जाएगी। वहीं दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, प्रखंड बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, थाना अध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने रानीगंज, बिश्रामपुर, पकरी-गुरिया सहित अन्य रावण दहन स्थलों का निरीक्षण किया।
गया। गया शहर के रामसागर स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित नवरात्र पूर्णाहुति महोत्सव का समापन आज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और माता की आराधना और यज्ञ की।
गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस को दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि कटिहार जिले से आई एक वृद्ध महिला अपने परिजनों से बिछड़ गई है।
गया। बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कुख्यात अंकुर चौबे ने जेल के अंदर से ही रंगदारी की मांग कर सनसनी फैला दी है. उसने बिहार -झारखंड में गैस पाइपलाइन योजना का काम करने वाली कंपनी एचयूआईवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक उज्ज्वल कुमार से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है.

गया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन आयोजित होने वाले रावण दहन के तैयारियों का निरीक्षण एव स्पॉट पर ब्रीफिंग किया। उन्होंने रावण दहन आयोजक तथा नगर निगम को सख्त निर्देश दिया कि रोशनी की पुख्ता इंतजाम रखें ताकि किसी भी व्यक्ति को रावण दहन के पश्चात घर वापसी में रोशनी की कोई समस्या ना रहे।
गया. बिहार के गया के बोधगया प्रखंड अंतर्गत गांव डायरिया का कहर फैल गया है. डायरिया से जहां तीन की मौत हो गई है, वहीं 50 से अधिक बीमार हुए हैं. दो बच्चों और एक महिला की मौत हो जाने की खबर है. कुछ अस्पताल में तो कुछ निजी क्लीनिक में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं गया के सिविल सर्जन ने कहा है, कि मेडिकल टीम को गांव में भेजा गया है.
Oct 13 2024, 14:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
119.6k