जिले के बाराचट्टी के बीबी पेसरा गांव में पीएनबी सीएसपी शाखा का फीता काटकर हुआ उद्घाटन
गया/बाराचट्टी। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बीबी पेसरा गांव में पीएनबी का सीएसपी शाखा का भव्य उद्धघाटन का आयोजन किया गया। पीएनबी सूर्यमंडल शाखा के हेड कैशियर अरुण सिंह, बाराचट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह,बीबी पेसरा पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पासवान ने सीएसपी शाखा का उद्धघाटन संयुक्त रूप से पिता काटकर किया।
कार्यक्रम के दौरान हेड कैशियर अरुण सिंह ने कहा ने मौके पर मौजूद लोगों को सीएसपी से जुड़ने की सलाह देते हुए कहा कि आज के परिवेश में बैंकों का महत्व काफी बढ़ गया है। वहीं अमन कुमार सिंह ने कहा की छात्रों, किसानों, व्यवसाईयों सहित सभी वर्ग के लोगों को इस सीएसपी से काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि, शिक्षा, पेंशन आदि लाभों के लिए अब अन्य बैंकों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। बीबी पेसरा पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पासवान ने कहा की इस इलाके के पीएनबी बैंक के ग्राहकों को पैसे की लेनदेन,पासबुक अपडेट करने सहित अन्य छोटे छोटे कामों के लिए मुख्य बैंक शाखा का चक्कर लगाना पड़ता था जिससे समय के साथ साथ भाड़े में पैसे भी खर्च होते थे जिससे राहत मिलेगी और समय का बचत होगी।
इस दौरान उद्धघाटन कर्ताओं ने सीएसपी संचालक अंजय सिंह राठौड़ को सीएसपी शाखा का संचालन सुचारू रूप से चलाने और ग्राहकों को हरसंभव मदद पहुंचाने की सलाह दिया।श्री राठौड़ ने कहा की सीएसपी शाखा न होने से इलाके के लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था मेरा प्रयास रहेगा की लोगो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं।इस मौके पर भारी संख्या में बीबी पेसरा गांव के ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने सीएसपी शाखा खुलने पर खुशी जाहिर किया है।
Oct 13 2024, 14:38