गया में भोज के बाद डायरिया का कहर: दो बच्चों और एक महिला की हुई मौत, 50 से अधिक बीमार, गांव में पसरा सन्नाटा
गया. बिहार के गया के बोधगया प्रखंड अंतर्गत गांव डायरिया का कहर फैल गया है. डायरिया से जहां तीन की मौत हो गई है, वहीं 50 से अधिक बीमार हुए हैं. दो बच्चों और एक महिला की मौत हो जाने की खबर है. कुछ अस्पताल में तो कुछ निजी क्लीनिक में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं गया के सिविल सर्जन ने कहा है, कि मेडिकल टीम को गांव में भेजा गया है.
इस गांव में फैला डायरिया का कहर
गया के बोधगया प्रखंड अंतर्गत मंझौली गांव में डायरिया का कहर फैल गया है. एक-एक परिवार के कई लोग डायरिया से बीमार हो गए हैं. 50 से अधिक जहां बीमार हुए हैं, वही, डायरिया के कारण तीन की मौत होने की बात सामने आ रही है. मृृतको में दो बच्चे भी शामिल है. वही, मेडिकल टीम अब गांव में पहुंचकर पूरे मामले का मुआयना ले रही है और बीमार लोगों का इलाज करने में जुटी है.
डारिया से दो बच्चे और महिला की मौत
डायरिया से दो बच्चों के मौत हो गई है. वही एक महिला की भी जान चली गई. ग्रामीणों के अनुसार 10 वर्षीय बालक मिथुन कुमार, कंचन देवी की 7 वर्षीय पुत्र पुत्री गौरी कुमारी एवं नरेश यादव की पत्नी की मौत डायरिया से हो गई है. मझौली गांव में स्थित विद्यालय में मेडिकल कैंप लगाया गया है, जहां दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है.
भोज खाने के बाद हुए बीमार
जानकारी के अनुसार एक भोज में लोग पहुंचे थे. इसके बाद डायरिया का कहर सामने आया. डायरिया के पीड़ित लोग अपना इलाज करवा रहे हैं. डायरिया के प्रकोप के कारण गांव में दहशत भी है. दहशत इतनी है, कि कुछ लोग दूसरे स्थान को भी चले गए हैं. ग्रामीण बताते हैं, कि 100 के करीब लोग डायरिया से बीमार हैं. मंगलवार की शाम को 10 वर्षीय मिथुन कुमार की मौत हुई थी. अब तक कुल तीन मौतें हो चुकी है, जिसके बाद गांव में दहशत व्याप्त है.
तीन मौतों के बाद गांव में दहशत
वहीं, तीन मौतों के बाद गांव में दहशत है. लोग डरे हुए हैं. हालांकि कई एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम पहुंची है. बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंचे डॉक्टर अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद ओआरएस, सलाइन, ब्लीचिंग पाउडर, जिंक व अन्य मेडिकल उपकरणों के साथ हम लोग यहां पहुंचे हैं. गांव में कैंप कर इलाज किया जा रहा है.
कई स्थानों पर करा रहे इलाज
जानकारी के अनुसार डायरिया से पीड़ित लोग कई स्थानों पर पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं. बताया जा रहा है, कि कुछ लोग बोध गया अस्पताल में है तो कुछ लोग करमौनी, बोधगया, दोमहान में भर्ती हुए हैं. फिलहाल गांव में एक डर बना हुआ है. डायरिया से तीन मौतों के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं, गया के सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल टीम वहां पहुंची है और इलाज में जुटी है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है.
कुछ लोगों की डायरिया से मौत होने की खबर है, मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया है: सिविल सर्जन
गया के सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार ने बताया कि बोधगया के मझौली गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को निर्देश दिया गया है. मेडिकल टीम गांव में पहुंची है और वहां कैंप लगाकर डायरिया से बीमार लोगों का इलाज कर रही है. कुछ लोगों के मौत की भी सूचना मिल रही है.
Oct 12 2024, 18:30