पीएम मोदी का दिया तोहफा संभाल नहीं सकी युनूस सरकार, बांग्लादेश में चोरी हो गया माता का मुकुट
#bangladesh_durga_puja_jeshoreshwari_temple_gold_crown_theft_pm_modi_gifted
बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट और मोहम्मद यूनुस के ने के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है। हालांकि, इस वक्त बांग्लादेश में भी र्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। बांग्लादेश में एक तरफ जहां नवरात्रि की धूम है वहीं, सतखीरा में श्याम नगर के जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी काली का मुकुट चोरी हो गया है। इस मुकुट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेंट किया था। पीएम मोदी मार्च 2021 में जब बांग्लादेश की यत्रा पर गए थे, तब उन्होंने जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी के दर्शन कर यह मुकुट चढ़ाया था।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस भारत के साथ रिश्तों को संभालने की बात कर रहे हैं। हालंकि, वो भारत के प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया खास तोहफा ही संभाल नहीं सके। हालांकि, मंदिर से मुकुट चोरी होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन के अधिकारी फकीर तैज़ुर रहमान ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जो तोहफा दिया था उसके चोरी होने के बाद हम उसको ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जांच जारी है और हम अपराधी की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं।
बांग्लादेश के सतखीरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी काली का मुकुट चोरी हो गया है। बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार के मुताबिक, चांदी से बना और सोने से मढ़ा हुआ यह मुकुट गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे के बीच चोरी हो गया। उस समय मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी पूजा के बाद मंदिर से बाहर जा चुके थे। बाद में सफाई कर्मचारियों ने पाया कि देवी के सिर से मुकुट गायब है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
हिंदू मान्यता के मुताबिक, जेशोरेश्वरी मंदिर भारत के भारत और पड़ोसी देशों में मौजूद 51 शक्तिपीठों में से एक है। “जेशोरेश्वरी” नाम का अर्थ है “जेशोर की देवी। सातखिरा के ईश्वरीपुर में स्थित यह जेशोरेश्वरी मंदिर अनारी नामक एक ब्राह्मण द्वारा 12वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में बनाया गया था। जिन्होंने जशोरेश्वरी पीठ के लिए 100 दरवाजों वाला मंदिर बनवाया था। बाद में इसका जीर्णोद्धार 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन ने करवाया था और अंततः 16 वीं शताब्दी में राजा प्रतापदित्य ने मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया था।
पीएम मोदी ने बांग्लादेश यात्रा के दौरान 27 मार्च, 2021 को जेशोरेश्वरी मंदिर का दौरा किया था। उसी दिन पीएम ने काली मंदिर में देवता को स्वर्ण मुकुट पहनाया था।
Oct 11 2024, 11:52