/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz श्रद्धालुओं ने महामाया माता की महाआरती कर की सुख समृद्धि की मंगल कामना Gorakhpur
श्रद्धालुओं ने महामाया माता की महाआरती कर की सुख समृद्धि की मंगल कामना

गोरखपुर। उपनगर गोला के मेन चौक पर स्थित आस्था व विश्वास का केंद्र प्राचीन महामाया माता के मन्दिर पर गुरुवार को शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन आदर्श नगर पंचायत के श्रद्धालुओं ने किया महाआरती। माता के मन्दिर पर श्रद्धालु भक्तजनों का एक समूह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के नेतृत्व में महाआरती में अपनी सहभागिता कर घंटा-घड़ियाल ढोल-नगारे व वैदिक मंत्रों के बीच लोगों की सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए महाआरती किया।

महाआरती में माता के जयकारों से पूरा उपनगर भक्तिमय माहौल से गुंजयमान हो उठा। महाआरती के अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष श्री कसौधन ने कहा कि प्राचीन महामाया माता के मन्दिर पर भक्तजन श्रद्धा और विश्वास के साथ पुजन अर्चन करते हैं । माँ अपने भक्तों के दुखों को दुर कर सुख शान्ति व समृद्धि प्रदान करती हैं।

फलाहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शारदीय नवरात्रि के पर्व पर व्रत रखे हुए भक्तजनों में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने अपने आवास पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें अधिक संख्या में व्रत धारण किए हुए लोग मौजूद हुए और फलाहार किए। इस मौके पर श्री कसौधन ने कहा कि फलाहार कार्यक्रम एक दूसरे के बीच भाईचारा और समरसता कायम करता है। इस अवसर पर मारकंडे उमर उदय शंकर गुप्ता वीरेंद्र मालाकार सत्यव्रत तिवारी राजेश जायसवाल आकाश जायसवाल सुनील गुप्ता प्रमोद जायसवाल सुदर्शन कसौधन प्रमोद कसौधन श्रीराम मद्धेशिया रिंकू चौधरी विजय वर्मा रिंकू वर्मा विक्की जायसवाल ऋषि साहनी अर्जुन सोनकर संजय मद्धेशिया बबलू सोनकर मनोज गुप्ता सुनील शर्मा सच्चितानंद राय दिनेश सिंह श्रीकांत निषाद संदीप सोनकर सोमनाथ गुप्ता निलेश उमर रमेश तिवारी सिंटू जायसवाल नंदलाल जायसवाल दीपक जायसवाल संदीप वर्मा निक्कू कसौधन रमाशंकर सदन कन्नौजिया राजू वर्मा पप्पू जायसवाल गणेश मद्धेशिया महेंद्र सोनकर अशोक अनिल तिलकधारी चुलबुली सोनकर रविंद्र मौर्य विनोद गुप्ता जगदीश निगम अनिल गुप्ता सहित आदि लोग आरती व फलाहार में शामिल रहे।

मईया लागल बा नवरात्र दर्शन माँगे भक्त तोहर

गोरखपुर । मुख्यमंत्री के मंसा के अनुरूप संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित ह्लदेवी गीत ह्ल का आयोजन किया गया इसी क्रम में जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित ओपन थियेटर में देवी गीत की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा की गई ।

कार्यक्रम के पूर्व गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमल नाथ जी एवं मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने कलाकारों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मान किया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात् देवी गीतों की शृंखला में कई पारंपरिक देवी गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भजन गंगा में गोता लगवाया , राकेश ने प्रस्तुत किया ह्ल मईया लागल बा नवरात्र ङ्घ.. मेरे अंगने में आना मईया झूम झूम के ङ्घ..ह्व उसके बाद ह्लजो हम जनती शीतल अइहें अंगना ङ्घह्व अगली प्रस्तुति में उन्होंने गाया ।

मेरा हर दुख दर्द मिटा देना मेरी नईया पार लगा देना ओ माँ अम्बेङ्घ.ह्वइनके साथ उभरती गायिका एकता शुक्ला ने भी कई देवी गीत प्रस्तुत किया , वाद्य यंत्रों पर पंडित त्रिपुरारी मिश्रा , मो शकील , रवींद्र कुमार , जलज उपाध्याय , अरमान , शोभित एवं अरुण पांडेय ने संगत किया । कार्यक्रम में मंदिर के वीरेंद्र सिंह, दिव्य सिंह , अंजना राजपाल , अवधेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।

ग्राम पुलिस चौकीदार होता है अपने क्षेत्र में थाने का प्रतिनिधि-सीओ खजनी

खजनी गोरखपुर। थाना परिसर में त्योहारों तथा क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं को देखते हुए सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह ने थाने के सभी चौकीदारों के साथ बैठक की थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुई इस बैठक में सी.ओ. खजनी ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदार अपने क्षेत्र में थाने का प्रतिनिधि होता है।

क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम रखने में चौकीदारों का मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार अपने क्षेत्रों में साफा, लाठी तथा लेनियार्ड लगाकर रात्रि में भ्रमण करें। तथा सीटी बजाते हुए जनता में अपनी हनक का एहसास दिलाएं, साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें, और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें तथा थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा कि उनकी सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने चौकीदारों से कहा कि अपने क्षेत्र के कांस्टेबल के साथ भ्रमण करें तथा बीपीओ को हर गोपनीय सूचनाएं दें। बीपीओ अपने क्षेत्र के चौकीदारों के साथ संपर्क बनाए रखें, क्षेत्र भ्रमण में चौकीदारों को साथ रखें। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि बीपीओ चौकीदार को साथ में लेकर भ्रमण नहीं करते हैं तो चौकीदार मुझे सूचना दे मैं कार्रवाई करुंगा। अंत में सी.ओ. ने सभी चौकीदारों को लेनियार्ड वितरण करते हुए उन्हें बधाई दी।

संस्कृति विभाग द्वारा भजन संध्या का आयोजन

खजनी गोरखपुर। प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भजन संध्या के आयोजन का निर्देश दिया गया था। जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के निदेर्शानुसार रूद्रपुर खजनी में स्थित अति प्राचीन प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर परिसर में रंगारंग भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गोरखपुर आकाशवाणी दूरदर्शन के ए श्रेणी लोक गायक बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी सहित लोक गायक किशन राम त्रिपाठी, मनीष पांडेय, मिथिलेश कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार और गजानंद कश्यप ने सुमधुर भजनों को सुना कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान बृजकिशोर त्रिपाठी के गीत मइया तोहरे दुआरे बड़ी भीड़ और किशन तिवारी के गणेश वंदना को सुनकर लोग झूम उठे।

सप्तमी तिथि शुभ मुहूर्त में प्रतिमाओं के नेत्रपट खुले, पांडालों में दर्शन के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के प्रसिद्ध रूद्रपुर गांव के माता कोटही मंदिर परिसर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा खजनी कस्बे उनवल नगर पंचायत तथा इलाके में विभिन्न कस्बों और गांवों में स्थापित छोटी बड़ी सभी दुर्गा प्रतिमाओं नेत्र पट सप्तमी तिथि को खुल गए मुख्य अतिथि के रूप में पांडालों में पहुंचे ।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में विधायक प्रदीप शुक्ला, श्रीराम चौहान तथा समाजसेवी व्यापारी रामेश्वर राम त्रिपाठी, गौरीशंकर सर्राफ सहित ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों ने वैदिक मंत्रों के साथ विधिपूर्वक पूजन के बाद माता दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और कार्तिकेए भगवान की प्रतिमाओं के नेत्र पटों का अनावरण किया। आरती पुजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। नेत्र पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ होने लगी।

*पंच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन*

खजनी गोरखपुर। अनुशासन और सेवा ही स्काउट/ गाइड का मूल मंत्र है। प्रशिक्षण पाने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यक्रमों में वरियता दी जाती है।

उक्त विचार तहसील क्षेत्र के स्काउट कमिश्नर वाचस्पति शुक्ल ने व्यक्त किए। स्काउट/गाइड के तृतीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर के प्रांगण में आयोजित शिविर में मौजूद स्काउट/ गाइड विद्यार्थियों के प्रशिक्षण शिविर तथा कैंपों का अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए बच्चों के प्रशिक्षण और उनकी कृतियों की सराहाना की।

इस अवसर पर सहायक गाइड कमिश्नर सुषमा त्रिपाठी

प्रधानाचार्य सुरेंद्र बहादुर सिंह, संतोष तिवारी, ज्ञानेंद्र ओझा, दिनेश, दिवाकर सिंह,

बहुरीपार इंटरकाॅलेज के प्रधानाचार्य पंकज सिंह

रामपुर पाण्डेय के नारायण इंटरकॉलेज स्काउट शिक्षक रामदरश शास्त्री ट्रेनर अजय गुप्ता, गाइड ट्रेनर लाजो रानी, जुली सहित दर्जनों स्काउट / गाइड विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बीईओ बनी 13 साल की प्रतिभा ने अपने फैसलों से सभी को चौंकाया

खजनी गोरखपुर। बीईओ बनी छात्रा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी को पत्र भेजकर अपनी कार्यशैली और दक्षता से उपस्थित शिक्षकों और बीईओ को चौंकाते हुए स्कूल में चल रहे शिक्षण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया और शिक्षकों को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए। बीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट स्कूल रूद्रपुर खजनी की कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा प्रतिभा आज एक दिन के लिए बीईओ खजनी बनी थी।

उसने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह को पत्र भेजकर लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत खजनी में स्थापित किए गए आईसीटी लैब की कार्यवाही पूर्ण कराने की मांग की, साथ ही बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल को पत्र भेजकर सभी परिषदीय सरकारी स्कूलों में नियमित रूप से सफाई कर्मचारियों को भेज कर परिसरों की सफाई कराने का निवेदन किया।

छात्रा प्रतिभा जब बीईओ कार्यालय में बीईओ की चेयर पर बैठी तो बगल में बैठे बीईओ खजनी सावन कुमार दूबे मुस्कुराते नजर आए किंतु छात्रा प्रतिभा के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई, उसने बीईओ के रूप जो फैसले लिए और आदेश जारी किए उसे देख कर बीईओ और शिक्षक चौंक उठे। बताया गया कि छात्रा को इसकी कोई तैयारी नहीं कराई गई थी। विशेषकर स्कूलों में सफाई के लिए बीडीओ को पत्र भेजने और कक्षाओं में पहुंच कर शिक्षण कार्य का निरीक्षण करने के फैसले उसने स्वयं लिए थे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में एक दिन के लिए छात्राओं को महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापित किया गया। जिसके माध्यम से उनमें जिम्मेदारी, स्वामित्व और नेतृत्व की क्षमता के विकास को बढ़ावा दिए जाने की योजना बनाई गई थी। खण्ड शिक्षा अधिकारी खजनी सावन कुमार दूबे के स्थान पर स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा आज एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनी हुई थी। इससे पूर्व नवागत बीईओ प्रतिभा कुमारी के कार्यालय में पहुंचते ही शिक्षकों ने उनका स्वागत किया उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने और प्रभार मिलने के बाद बीईओ ने कर्मचारियों से उनका पद/परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र बहादुर सिंह, राजेश पांडेय, सुषमा शुक्ला, हेमंत, राममुरारीलाल, बीना देवी समेत बीईओ कार्यालय के सभी कर्मचारी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

आज से शनिवार तक विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे सीएम योगी
गोरखपुर। शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से जारी आनुष्ठानिक कार्यक्रम गुरुवार से और विशिष्टता की ओर अग्रसर होंगे। गुरुवार से गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनवरत तीन दिन अनुष्ठान और आराधना में लीन रहेंगे। अष्टमी (गुरुवार) की शाम वह गोरक्षपीठ के पारंपरिक निशा पूजा में सम्मिलित होंगे जबकि शुक्रवार को नवमी तिथि पर उनके द्वारा कन्या पूजन का अनुष्ठान किया जाएगा। नवरात्र की पूर्णता के बाद दशहरे के दिन गुरु गोरक्षनाथ की विशिष्ट पूजा कर गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।

शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में कलश स्थापना की थी। इसके बाद के नियमित नवरात्र पूजन के अनुष्ठान उनके प्रतिनिधि के रूप में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ द्वारा किए जा रहे हैं। अष्टमी की तिथि के मान से लेकर विजयादशमी तक गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ स्वयं आराधना व आनुष्ठानिक कार्यक्रमों के लिए उपस्थित रहेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर गुरुवार (10 अक्टूबर) को नवरात्र की अष्टमी तिथि में विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन कर लोक मंगल की प्रार्थना करेंगे। गोरक्षपीठ में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को पूर्वाह्न 11 बजे से मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान के प्रतीक के रूप में कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन कर मातृ शक्ति के प्रति गोरक्षपीठ की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर नौ दुर्गा स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेंगे, उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगा विधि विधान से पूजन करेंगे। पूरी श्रद्धा से भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा, जबकि शनिवार (12 अक्टूबर) को गुरु गोरक्षनाथ के विशिष्ट पूजन व गोरक्षपीठाधीश्वर के तिलकोत्सव के बाद सायंकाल विजयादशमी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

गोरखपुर के उत्सवी परंपरा का खास आकर्षण है विजयादशमी शोभायात्रा

दशहरे के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा गोरखपुर के उत्सवी परंपरा का खास आकर्षण है। इस शोभायात्रा में सामाजिक समरसता की एक बड़ी नजीर देखने को मिलती है। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, इसका अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है। तीन पीढ़ियों से विजयादशमी शोभायात्रा का स्वागत करने वाले उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा बताते हैं कि दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर की विजयादशमी शोभायात्रा का इंतजार तो पूरे शहर को होता है लेकिन सबसे अधिक उत्साह अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों में दिखता है। उन्हाेंने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूर पर हम लोग घंटों पहले फूलमाला लेकर गोरक्षपीठाधीश्वर के स्वागत को खड़े रहते हैं। इस बार भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। वास्तव में गोरक्षपीठाधीश्वर का काफिला जब अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से होने वाले स्वागत के लिए जब रुकता है तो सामाजिक समरसता की तस्वीर विहंगम होती है।

धूमधाम से निकलेगी गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा

गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन शनिवार सायंकाल गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा -अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। यही नहीं विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में होने वाले पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे। विजयादशमी के दिन शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

लगेगी संतों की अदालत, दंडाधिकारी की भूमिका में होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर

गोरक्षपीठ में विजयादशमी का दिन एक और मायने में भी खास होता है। इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं। इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी को पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर संतो के आपसी विवाद सुलझाते हैं। विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है। पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन के लिए भी जाना जाता है।
डिवीएनपीजी कालेज में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 'एक देश एक चुनाव

गोरखपुर। एक देश एक चुनाव की व्यवस्था भारत में प्रारंभ से ही रही है। यह व्यवस्था पहले आम चुनाव से 1967 तक बनी रही किन्तु 1970 तक लोक सभा का समय से पहले भंग हो जाने के कारण एवं कुछ विधान सभाओं में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाने के कारण एक साथ चुनाव की प्रक्रिया मे बाधा उत्पन्न हो गई।

तभी से अलग अलग समय पर लोक सभा एवं राज्य विधानसभाओं का चुनाव प्रारंभ हो गया, जो आज भी बना हुआ है। जिसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह हुआ कि देश के आर्थिक संसाधनों का एक बड़ी धनराशि चुनावी व्यय के रुप में व्यय होने लगी जबकि इनका प्रयोग देश के लोक नीतियों के क्रियान्वयन एवं विकास में होना चाहिए यह एक बड़ी समस्या है।

उक्त बातें दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अतिथि व्याख्यान में एक देश एक चुनाव : उपयोगिता एवं चुनौतियां विषय पर मुख्य वक्ता डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर , राजनीति विज्ञान विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा ।

उन्होंने आगे कहा कि आज इस बात पर विचार किया जा रहा है कि पुनः एक देश एक चुनाव की व्यवस्था बहाल की जाए। क्योंकि एक बार चुनाव कराने में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं जिसका उपयोग लोक नीतियों के क्रियान्वयन में किया जा सकता है और यदि यह व्यवस्था लागू की गई तो संघीय व्यवस्था प्रभाव पड़ेगा साथ ही संविधान के कुछ उपबंधों में परिवर्तन की आवश्यकता पड़ेगी जो सरल मार्ग नहीं है। इस कार्य को करने के लिए सभी राजनीतिक दलों एवं लोक मानस को कृत संकल्पित होना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि एक देश एक चुनाव आज समृद्ध भारत के निर्माण की अवश्यकता है । यह व्यवस्था स्वतंत्र भारत में प्रारंभ से रही लेकिन केंद्रीय सरकार के मत से भिन्न राज्यों में सरकारों के निर्माण और राज्यों में राष्ट्रपति शासन के कारण यह व्यवस्था विफल हो गई आज उन्हीं कारणों पर विचार करना चाहिए कि यह व्यवस्था क्यों विफल हो गई । वर्तमान में देश की वाह्य एवं आंतरिक परिस्थितियां और बार - बार चुनावी प्रक्रिया से देश संसाधनों पर बढ़ता दबाव के लिए एक देश एक चुनाव सशक्त विकल्प है इसे अपनाना चाहिए, अधिकांश राजनीतिक दलों की भी इस विषय पर सहमति है ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका सिंह ने एवं आभार ज्ञापन श्री इंद्रेश पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर डॉ अखिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ आर पी यादव, श्वेता सिंह, विकास पाठक के साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह सूचना मीडिया प्रभारी डॉ शैलेश कुमार सिंह ने दी।

प्रशासन ने ली धर्मगुरुओं की बैठक, डीजे संचालकों को हिदायत

गोला गोरखपुरIगोला थाना परिसर में थाना प्रभारी मधुनाथ मिश्र के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने मंगलवार दोपहर धर्म गुरुओं व सामाजिक व्यक्तियों की एक बैठक आयोजित की।

बैठक में उप जिलाधिकारी राजू कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह ने शासन से मिले निर्देशों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही बताया कि पहले सभी समाज के लोग आपसी सौहार्द बनाकर ही फैसला करें। डीजे साउंड स्थलों पर मानक के अनुसार ही चलाए. जिसके बाद निर्देश ना मानने पर प्रशासन टीम पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेगी। प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से समाज प्रमुखों के साथ बैठक की।

इसमें धार्मिक स्थलों पर लगे माइक व साउंड सिस्टम से शासन द्वारा तय मापदंड का पालन करने की समझाइश दी गई.

बैठक के दौरान व्यापार मंडल के भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार, सच्चिदानंद राय दिनेश सिंह संतोष तिवारी देवेश निषाद जयशंकर तिवारी अजय गुप्ता मोहम्मद अली समेत अधिक लोग बैठक में सम्मिलित रहे.

डीजे संचालकों की ली बैठक

धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद अधिकारियों ने ग्रामीण और कस्बे के डीजे वाहन के संचालकों के साथ भी बैठक की। जिसमें अधिकारियों ने नए आदेशों की जानकारी देते हुए हिदायत दी कि अब अगर कोई नियम तोड़ेगा तो पहले सीधे कार्रवाई होगी।बताया कि डीजे में तेज साउंड के कारण लोग परेशान है। कई तरह की शिकायतें मिल चुकी है।