गया में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने CM नीतीश कुमार की इस महत्वाकांक्षी योजना को बताया 'फेल', उठाए सवाल
गया। अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस बार बिहार की एनडीए सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी 'गंगा उद्भव योजना' को लेकर सवाल उठाए हैं. मांझी ने कहा कि 6000 करोड़ की लागत से गंगा का पानी लाया गया लेकिन क्या इससे इलाके में पानी की आवश्यकता की पूर्ति हो गई?
नीतीश सरकार पर बरसे मांझी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने जो योजना तैयार की थी, उससे 700 करोड़ में ही सारा काम पूरा हो जाता. मांझी ने कहा कि हम इतने पैसे में ही बांध भी बांध लेते. नहर भी बना लेते. मोकामा के लिए नहर भी देते और नदी के दोनों किनारे 15-20 फीट सड़क बना देते ताकि गया में ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाती. ये मेरा सपना था लेकिन 6000 करोड़ खर्च गंगा का पानी लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इससे पानी की आवश्यकता पूरी हो पा रही है? लोग मेरी इस बात की आलोचना करेंगे, फिर भी मैं कह सकता हूं कि पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है.
केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि थोड़ा कहने में हमको दिक्कत होती है. डर लगता है, आलोचना लोग करते हैं. आज 6 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. पानी आ रहा है गंगा का लेकिन क्या हमारी आवश्यकता को गंगा का पानी पूरा कर रहा है? हम तो कह सकते हैं कि नहीं पूरा कर रहा है।
असल में 2014-15 में जब जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने कई योजनाओं पर मुहर लगाई थी लेकिन उनके सीएम पद से हटते ही ज्यादातार फैसलों पर रोक लग गई थी. इस बात का जिक्र कर वह अक्सर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हैं. शायद यही वजह है कि वर्तमान बिहार सरकार में सहयोगी होने के बावजूद वह 'गंगा उद्भव योजना' पर भी सवाल उठा रहे हैं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि उनका जन्मदिन इस अक्टूबर महीने में था. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत तमाम लोगों ने उनको जन्मदिन की बधाई दी. मैं 80 वर्ष का हो गया हूं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जिस तिथि पर जन्मदिन की बधाई मिली, वह सर्टिफिकेट का है. मेरा जन्म जिउतिया पर्व के दिन हुआ था. इसीलिए मेरा नाम जीतन राम मांझी रखा गया.
गया शहर के आजाद पार्क में दशहरे पर्व के मौके पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले आदर्श लीला समिति के रामलीला मंचन समारोह के उद्घाटन में शामिल होने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे थे. मांझी ने इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार उनको राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिला है. भगवान राम की कृपा रही तो वह जनता के हित में आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण फैसले लेंगे.


गया। अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस बार बिहार की एनडीए सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी 'गंगा उद्भव योजना' को लेकर सवाल उठाए हैं. मांझी ने कहा कि 6000 करोड़ की लागत से गंगा का पानी लाया गया लेकिन क्या इससे इलाके में पानी की आवश्यकता की पूर्ति हो गई?

गया बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव?ACS) डॉक्टर एस सिद्धार्थ अचानक गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्र में पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ सबसे पहले बाराचट्टी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय भदया पहुंचे जहां विद्यालय को निरीक्षण करते हुए विद्यालय को गहराई से जांच किया, इसके बाद उनका काफिला कठौतिया और धनगांई सरकारी विद्यालयों में पहुंचा जहां दोनों विद्यालयों के जांच किया।

गया। श्री आदर्श लीला समिति के तत्वावधान में पिछले 55 वर्षों से गया शहर के आजाद पार्क में आयोजित होने वाले रामलीला में इस बार रिदम म्यूजिकल ग्रुप, लखनऊ के द्वारा रामलीला का मंचन होने जा रहा है, जिसका शुभारंभ उद्घाटनकर्ता केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मुख्य अतिथि मंत्री, बिहार प्रेम कुमार,विशिष्ट अतिथि मेयर गया नगर निगम डॉ वीरेंद्र कुमार, गणेश पासवान, श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा ने संयुक्तरुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
गया। गया शहर के मगध मेडिकल चपरदहा रोड में ए मार्ट शोरूम का जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह शोरूम का उद्घाटन होने से अब ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले को शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गया/शेरघाटी। सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो वायरल करने वाला दो आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर की है।
गया। स्वच्छता और सेवा अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर सहित पार्षदों ने लोगों में जन जागरूकता के लेकर सड़क पर उतरकर अभियान का आगाज किया। वार्ड संख्या-1, 2, 3 और 27 में यह अभियान चलाया। उस दौरान मेयर, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य व पार्षदों ने लोगों को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने को लेकर अपील की।

गया. बिहार के गया में गयाजी धाम के प्रति विदेशियों की आस्था बढ़ती ही जा जा रही है. विदेशी बड़ी तादाद में एक बार फिर से गया जी की धरती पर पहुंचे हैं. मोक्ष नगरी विष्णु धाम में वे अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. बताया जा रहा है, कि 161 विदेशी तीर्थयात्री इस बार गया जी को पहुंचे हैं और अपने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं.
गया। बिहार के गया में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराध कमी को पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटी गयी 52 सौ बरामद किया गया।
Oct 09 2024, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
70.2k