बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री व शिक्षा महानिदेशक से मिलने के बाद रसोईयों की आस जगी ,संवरेगा भविष्य
आ
जमगढ़। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत माध्न्यान्ह् रसोईयां संगठनो के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री व महानिदेशक से मिला। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
सरकार परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों, अनुदेशको एवं रसोईयों की मांग को लेकर गम्भीर है।ये संविदा कर्मी स्थाईकरण, मानदेय वृद्धि आदि की मांग की मांग सरकार से लम्बे समय से कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रसोईयां संगठन 8 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री संदीप सिंह व शिक्षा महानिदेशक श्रीमती कंचन वर्मा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने रसोईयों का स्थाईकरण, बारहों महीने का मानदेय, भोजन के आलावा दूसरा कार्य न लेने, आकस्मिक अवकाश, दुर्घटना भी आदि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय माध्यान्ह भोजन रसोईयां महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र गौतम, महामंत्री संगीता यादव, दया शंकर यादव, ब्रह्मकुमार सिंह,कन्यावती वर्मा, रामकुमार वर्मा, रणधीर,सालिक राम आदि मौजूद रहे।
अखिल भारतीय माध्यान्ह भोजन रसोईयां महासंघ की प्रदेश महामंत्री संगीता यादव ने बताया कि मंत्री व महानिदेशक से वार्ता सफल रहीं। लोगों ने हमारी बातों को गम्भीरता से सुना। उन्होंने बताया कि मिलने के बाद रसोईयों की उम्मीदे काफी जग गयी है।
Oct 09 2024, 18:57