हरियाणा विधानसभा चुनाव मतगणना, जलेबियां बंटी, ढोल-नगाड़े बजे..! लेकिन रुझान बदलते ही बदल गया कांग्रेस दफ्तर का माहौल
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की वोटों की गिनती जारी है, और यह प्रक्रिया काफी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। मंगलवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के बाद कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में जबरदस्त बढ़त बना ली थी। कांग्रेस को 70 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही थी, जिससे लग रहा था कि कांग्रेस इस बार हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बना सकती है। लेकिन कुछ समय बाद चीजें बदलने लगीं और भाजपा ने बढ़त हासिल कर ली। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है, जो 46 सीटों के बहुमत के आंकड़े से अधिक है, जबकि कांग्रेस अब केवल 34 सीटों पर आगे है।
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शुरुआती रुझानों के दौरान काफी उत्साहित थे। कांग्रेस कार्यालय में जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं, जलेबियाँ और मिठाइयाँ बाँटी जा रही थीं। लेकिन जैसे ही भाजपा ने बढ़त हासिल करनी शुरू की, कांग्रेस कार्यालय का माहौल बदल गया। अब दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में पहले जैसा उत्साह नहीं दिख रहा है। ढोल-नगाड़ों की आवाज़ थम गई है और मिठाइयाँ भी बांटी नहीं जा रही हैं। एक तरह की निराशा देखी जा रही है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को अभी भी उम्मीद है कि नतीजे उनके पक्ष में आएंगे और वे सरकार बनाएंगे। हालांकि, कांग्रेस ने पिछड़ते ही चुनाव आयोग और वेबसाइट को दोष देना शुरू कर दिया है, सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थक EVM को भी दोषी ठहरा रहे हैं। हालाँकि, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (NC) का गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहा है, वहां EVM भी सही है और चुनाव आयोग तथा वेबसाइट भी सही है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि मीडिया चैनल्स चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं, जबकि कांग्रेस के कंट्रोल रूम के पास 11 या 12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं। खेड़ा ने कहा कि 4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया था, लेकिन 9 राउंड के बाद वे 5200 वोटों से आगे चल रही हैं। इस अंतर को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर सवाल उठाया और चुनाव आयोग से स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाए जाने की आशंका जताई है। कांग्रेस ने मांग की है कि चुनाव आयोग तुरंत रुझानों को अपडेट करे ताकि प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
Oct 08 2024, 16:08