सियासी ‘दंगल’ में विनेश को मिला जीत का पहला ‘मेडल’, जुलाना में बीजेपी के कैप्टन योगेश को किया चित
#julana_congress_vinesh_phogat_won
पहलवानी से सन्यास लेकर राजनीति के आखाड़े में कदम रखने वाली विनेश फोगाट ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी अपना दलवा दिखाया है। जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल की।विनेश फोगाट ने 6015 वोटों की बढ़त से जीत दर्ज की है। उन्होंने कुल 65080 वोट प्राप्त किए, जबकि भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले।
विनेश फोगाट की इस जीत को क्षेत्र में कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने भाजपा के मजबूत उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देते हुए यह जीत हासिल की है। विनेश फोगाट और बीजेपी के कैप्टन योगेश में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। शुरुआती दौर के रुझानों में खूब उथलपुथल देखी गई। हालांकि, छठें राउंड की गिनती के बाद विनेश लगातार बढत बनाए रखी।
इस सीट से कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को टिकट देकर चुनावी रण को दंगल में तब्दील कर दिया था। वहीं, बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी, जो कि एक दलित चेहरा है उन पर दांव खेला। इसके अलावा इस सीट पर इंडियन नेशनल दल ने सुरेंद्र लाठर, आम आदमी पार्टी से कविता देवी समेत कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे।
जींद की जुलाना में मुकाबला जाट बनाम ब्राह्मण पर आकर टिक गया था। पिछली बार 25 हजार वोटों से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस ने इस बार ओलंपियन विनेश फोगाट को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस विनेश के जाट चेहरे और सेलेब्रिटी स्टेटस को भुनाया। दूसरी तरफ भाजपा ने योगेश बैरागी को मैदान में उतारकर ओबीसी वोटों को साधने का प्रयास किया।
Oct 08 2024, 14:51