रुझान में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत, मुरझाया “कमल”
#haryanaelectionresults_2024
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। रूझानों के अनुसार, शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। कांग्रेस 49 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा ने 21 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रही हैं।
रणदीप सुरजेवाला के घर कैथल में कार्यकर्ता जोश में। स्क्रीन पर रिजल्ट देख रहे हैं और तालियां बजा कर जश्न मना रहे हैं। कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला आगे चल रहे हैं। वहीं कुरुक्षेत्र की तीन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नततीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि आज पूरे दिन हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, हम प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।”
कौन-कहां से आगे
• अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज पिछड़ गए हैं.
• ऐलानाबाद से अजय चौटाला आगे चल रहे हैं.
• आदमपुर सीट भव्य विश्नोई आगे हैं.
• फरीदा बाद से लखन सिंगला आगे
• अटेली से बीजेपी की आरती सिंह आगे
• भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं.
• कुरुक्षेत्र की तीन सीट से कांग्रेस आगे
• सीएम नायब सैनी लाडवा से पीछे हो गए है.
• हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं.
• उचाना से दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं.
Oct 08 2024, 11:34