/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया के आजाद पार्क में 6 दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारंभ, 55 साल से हो रहा है रामलीला का मंचन Gaya City News
गया के आजाद पार्क में 6 दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारंभ, 55 साल से हो रहा है रामलीला का मंचन

गया। श्री आदर्श लीला समिति के तत्वावधान में पिछले 55 वर्षों से गया शहर के आजाद पार्क में आयोजित होने वाले रामलीला में इस बार रिदम म्यूजिकल ग्रुप, लखनऊ के द्वारा रामलीला का मंचन होने जा रहा है, जिसका शुभारंभ उद्घाटनकर्ता केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मुख्य अतिथि मंत्री, बिहार प्रेम कुमार,विशिष्ट अतिथि मेयर गया नगर निगम डॉ वीरेंद्र कुमार, गणेश पासवान, श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा ने संयुक्तरुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की हमें भी भगवान राम के पदचिन्हों पर चलना चाहिए। रामलीला के आयोजन से नई पीढ़ी में संस्कार का समावेश होता है। हमें जिंदगी जीने की कला सीखने का सौभाग्य प्राप्त होता है। गया कि अपनी एक अलग गरिमा है। मोक्ष की धरती है। हमे गर्व है कि हमलोग इस धरती के सपूत हैं। वहीं, आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोगों को इस आयोजन को करने के लिए निरंतर एक माह से काम करना पड़ता है। अपने आदर्श को कायम रखने के लिए हमलोग अपने आगे की पीढ़ी द्वारा शुरु किए गए रामलीला को प्रस्तुत करते आ रहे हैं। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सभी की भागीदारी के लिए समिति की तरफ से साधुवाद देता हूं। इस बार लखनऊ की चर्चित संस्था रिदम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मंचन किया जाएगा।

07 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शाम 6 बजे से रात के 11 बजे तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। भक्तों के लिए कार्यक्रम स्थल पर बैठने, पीने के लिए पानी आदि की व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई है। साथ ही उन्होंने आगे रामलीला के बारे में बताया कि इसबार रामलीला में दिखाया जाएगा कि जनक के द्वारा प्रतिज्ञा की गई थी कि जो भी शिव धनुष को तोड़ेगा उसका विवाह सीता की साथ किया जाएगा। श्रीरामचंद्र जी ने धनुष तोड़कर के सीता के साथ विवाह किया तब परशुराम जी को क्रोधित होकर आए और परशुराम लक्ष्मण के संवाद की मनोरम तरीके से प्रस्तुति की जाएगी। 

वहीं लखनऊ से आए हुए कलाकारों ने अपनी कलाकारी व नृत्य दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन प्रसिद्ध लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने किया। समिति के शिव कैलाश डालमिया, पूर्व उप महापौर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन जी, अनिल स्वामी, मुकेश कुमार सवारिया,डॉ वीरेंद्र कुमार, प्रमोद भदानी, मनोरमा देवी, सूरज बाबा, संजू श्रीवास्तव, लेखक अन्नतधीश,राज वैध,बीरेंद्र कुमार,प्रह्लाद कुमार,सुनील सिंह मोहित प्रमुख रहे। कमेटी के सभी पदाधिकारी व कलाकार मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

ए मार्ट शोरूम का जहानाबाद के सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन: खाने-पीने की चीजों से लेकर घर की मिलेगी जरूरत की सामानों

गया। गया शहर के मगध मेडिकल चपरदहा रोड में ए मार्ट शोरूम का जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह शोरूम का उद्घाटन होने से अब ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले को शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एक ही छत के नीचे सभी तरह के खाने-पीने की चीजों से लेकर के घर की जरूरत सभी तरह की सामान उचित समय और कम दामों में मिलेगी। ए मार्ट शोरूम से ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले लोग अब मनपसंद सामानों की खरीदारी कर सकेंगे। ए मार्ट शोरूम के प्रोपराइटर अनिल कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह की शोरूम की जरूरत थी जिसको देखते हुए हमने ए मार्ट शोरूम का उद्घाटन किए हैं।

यहां पर खाने-पीने की सामग्री से लेकर घर की जरूरत सामान उपलब्ध है। हमारे शोरूम पर अवश्य एक बार आए और बाजारों से कम कीमत पर सामानों की खरीदारी करें। इस मौके पर राजद नेता विश्वनाथ यादव, वार्ड संख्या 29 के पार्षद रणधीर कुमार गौतम, हरदेव यादव, अवधेश यादव, महेश यादव, राजेश यादव, अजय यादव समेत कई लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो वायरल करने वाला दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा, शेरघाटी एएसपी ने की प्रेस वार्ता

गया/शेरघाटी। सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो वायरल करने वाला दो आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर की है। 

शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुछ दिन पूर्व युवकों के द्वारा हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो को लगाया था जो खूब वायरल हुआ था। जिसको लेकर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर सत्यापन करने के निर्देश दिये गये थे। जिसकी सत्यापन के दौरान पाया गया की उक्त युवक गुरूआ थाना क्षेत्र के रहने वाला है। जिसको लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने एएसपी शेरघाटी, थानाअध्यक्ष शेरघाटी के अलावा गुरूआ थानाध्यक्ष को संयुक्त तौर पर कारवाई करने का जिम्मा सौंपा गया। जिसको लेकर गुरूआ थानाध्यक्ष ने घटना की सत्यापन करते हुए वारदात में शामिल गुरूआ थाना क्षेत्र के गांव नवडीहा अनुज कुमार एवं विजेन्द्र कुमार को गिरफतार किया गया।

साथ उनके निशानदेही पर प्रयुक्त की गई कट्टा को जीबीएम इट-भट्टा से बरामद की गई। जिसे बरामद कर ली गई है। साथ घटना में संलिप्त अन्य की तलाश को लेकर छापेमारी चल रही है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

नगर निगम का स्वच्छता ही सेवा अभियान : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर सड़क पर उतरे निगम के जनप्रतिनिधि

गया। स्वच्छता और सेवा अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर सहित पार्षदों ने लोगों में जन जागरूकता के लेकर सड़क पर उतरकर अभियान का आगाज किया। वार्ड संख्या-1, 2, 3 और 27 में यह अभियान चलाया। उस दौरान मेयर, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य व पार्षदों ने लोगों को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने को लेकर अपील की।

इस मौके पर स्वच्छता अभियान में शामिल मेयर गणेश पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत सपना था. उन्हीं के सपना को पूरा करने को लेकर आज हम लोगों शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर सड़क पर उतरकर लोगों के भी साफ-सफाई में सहभागिता की अपील की. गया शहर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं. हमेशा सहयोग मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि विगत दो बार से स्वच्छता में गया जिला नंबर वन आ रहा है, इसलिए हम गया वासियों से अपील करते हैं कि स्वच्छता में भागीदारी निभाएं. अपने घर एवं बाहरी परिसर को साफ रखें, तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा।

मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता व सेवा अभियान के तहत निगम ने दुर्गा पूजा से शुरू हुई अभियान छठ महापर्व तक चलेगा।जिसकी शुरुआत आज चार वार्डों से हुई है। शहर की स्वच्छता में निगम के सफाईकर्मी काफी मेहनत करते हैं। लेकिन बिना जन सहयोग से शत प्रतिशत सफाई संभव नहीं। निगम स्वच्छता अभियान में सभी लोग सहयोग करें, तभी गया शहर स्वच्छ व सुंदर बन सकता है।

रोड-नली-गली का हुआ उद्धघाटन

अभियान के तहत वार्ड 1, 2, 3 और 27 के विभिन्न मुहल्ले में निर्माण हुए रोड गली नली का मेयर- स्टैंडिंग कमेटी सदस्य व पार्षदों संयुक्त रूप से विधिवत उद्धघाटन किया।

अभियान में डेंगू के रोकथाम के लिए चलाया गया फॉगिंग

स्वास्थय ही सेवा अभियान के तहत डेंगू के रोकथाम के लिए विभिन्न वार्डों में फॉगिंग में करायी गई। अभियान में कोल्ड फोगर मशीन सहित अन्य संसाधन उपलब्ध थे।

मौके पर पार्षद स्वर्णलता वर्मा, जया देवी, ममता किरण, लाछो देवी, जितेंद्र वर्मा, वीरेंद्र कुमार गुड्डू , सिटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

सात समुंदर पार से आये पिंडदानी: 19 देशों के 161 विदेशी पिंडदानी पहुंचे गयाजी, अपने पूर्वजों का किया पिंडदान व कर्मकांड,

गया. बिहार के गया में गयाजी धाम के प्रति विदेशियों की आस्था बढ़ती ही जा जा रही है. विदेशी बड़ी तादाद में एक बार फिर से गया जी की धरती पर पहुंचे हैं. मोक्ष नगरी विष्णु धाम में वे अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. बताया जा रहा है, कि 161 विदेशी तीर्थयात्री इस बार गया जी को पहुंचे हैं और अपने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं.

17 देशों से पहुंचे विदेशी तीर्थयात्री

17 देश से विदेशी तीर्थयात्री अपने पितरों को मोक्ष की कामना को लेकर गया जी में पिंडदान कर रहे हैं. भारी तादाद में इनकी संख्या है, जो करीब 161 की बताई जाती है. बताया जा रहा है, कि इसमें सबसे ज्यादा रूस के हैं. इसके बाद अन्य विभिन्न देशों के पिंडदानी है. काफी संख्या में महिला पिंडदानी भी इसमे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार 161 विदेशी पिंडदानियों का आगमन गयाजी धाम में हुआ है. इसमें काफी संख्या में महिला पिंडदानी भी शामिल है. यह सभी रविवार से ही गया जी को पहुंचे हैं. रविवार को यह विष्णु धाम को पहुंचे थे और यहां भ्रमण भी किया था. इसके बाद सोमवार को ये अपने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं.

भारतीय परिधानों में पिंडदान कर रहे विदेशी 

विदेशी तीर्थयात्री भारतीय संस्कृति के अनुरूप रही परिधानों में है. भारतीय परिधानों में रहकर सनातन परंपरा के अनुसार वे पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. गौरतलब हो, कि पितृपक्ष मेले में भी काफी संख्या में विदेशी पिंडदानी गया जी पहुंचे थे और अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड किया था. निश्चित तौर पर कहीं न कहीं विष्णु नगरी मोक्ष धाम से विदेशी प्रभावित हो रहे हैं. नतीजतन काफी तादाद में मोक्ष धाम को आ रहे हैं. यह पहली बार है, जब एक साथ 161 विदेशी पिंडदानियों का जत्था गया को पहुंचा है. 

सात समुंदर पार से आये ये पिंडदानी

सात समुंदर पार से ये पिंडदानी गया जी को पहुंचे हैं और अपने पितरों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. विदेशी पिंडदानियों के अनुसार अपने पितरों -पूर्वजों के निमित पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. गया में फलगु तीर्थ के तट पर पिंडदान का कर्मकांड किया जा रहा है. इन विदेशियों में कई ऐसे हैं जो पितृ दोष के कारण विभिन्न बाधाओ से ग्रसित हैं. हर साल तकरीबन अब विदेशी तीर्थयात्री पिंडदान करने काफी तादाद में आने लगे हैं और अपने पितरों के मोक्ष की कामना कर रहे हैं.

161 विदेशी तीर्थ यात्री पिंडदान करने पहुंचे

161 विदेशी तीर्थयात्री पिंडदान करने पहुंचे हैं. ये बीते दिन ही गया जी को पहुंचे थे. आज फल्गु तीर्थ के देवघाट पर पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं और अपने पितरों के निमित मोक्ष की कामना कर रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में रसियन से आए पिंडदानी शामिल हैं. पुरुषों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं भी पिंडदान का कर्मकांड कर रही है.

लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराध कमी को गया पुलिस ने पकड़ा: लूटी गयी 52 सौ, पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद

गया। बिहार के गया में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराध कमी को पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटी गयी 52 सौ बरामद किया गया। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती नेओ बताया कि बोधी बीघा थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कविसा में एक व्यक्ति के घर पर तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखा कर लूटपाट किया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बोघी बीघा थाना में कांड संख्या 61/ 2024 दर्ज कर मामले का जांच पड़ताल किया गया और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें बोघी बीघा थाना के थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया। 

जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान के दौरान पता चला कि ग्राम रबदा के नजदीक छुपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची तो तीन युवक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जिसे खदैर कर पकड़ा गया और मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना पर लाया गया। मोटरसाइकिल के बारे में जब पता किया गया तो लूट की घटना में इसी मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया निकला। पकड़ाये अपराधियों का नाम पूछा गया तो उसने नीतीश कुमार, नीतीश कुमार औल रुस्तम कुमार बताया जो सभी गया जिले के छकरबांघा का रहने वाला है।

जब इन लोगों का तलाशी लिया गया तो उसके पास से लूटी गई 5200 नगद एवं अन्य कागजातों को बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों के निशानदेही पर ही घटना में उपयोग किए गए एक पिस्ताल एवं तीन जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। इस संबंध में पूछताछ के बाद तीनों अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।

आईआईएम बोधगया में हुआ हैल्थकेयर लीडरशिप समिट-कन्वर्जेंस 2024 का आयोजन, किया गया उद्घाटन

गया। आईआईएम बोधगया ने "भारत में एकीकृत देखभाल सेवाओं के भविष्य" पर केंद्रित हेल्थकेयर लीडरशिप शिखर सम्मेलन "कन्वर्जेंस" का उद्घाटन संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को एकीकृत देखभाल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा वितरण पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित करना एवं छात्रों, फैकल्टी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा नेताओं को एक साथ लाना रहा।

पैनल चर्चाओं ने स्वास्थ्य सेवा के भविष्य के लिए नवीन समाधान पेश करने और बहु-विषयक, प्रौद्योगिकी-संचालित और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से गंभीर चुनौतियों का समाधान करने पर अंतर्दृष्टि प्रदान की। आईआईएम बोधगया निदेशक डॉ विनीता सहाय द्वारा इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में, उन्होंने भारत में एक बेहतर स्वास्थ्य देखभाल संरचना की आवश्यकता के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कैसे आईआईएम बोधगया अपने एमबीए-हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्रोग्राम के माध्यम से इस उद्देश्य का समर्थन करता है।

उन्होंने भावी स्वास्थ्य सेवा लीडर्स को तैयार करने के लिए शिक्षा जगत और उद्योग के बीच सहयोग पर जोर दिया। आईआईएम बोधगया में एमबीए- हॉस्पिटल एवं हेल्थकेयर मैनेजमेंट के चेयरपर्सन डॉ. स्वप्नराग स्वैन ने उद्योग विशेषज्ञों के सामने एमबीए-एचएचएम कोर्स को पेश कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उद्योग जगत के नेताओं ने कार्यक्रम, पाठ्यक्रम और उद्योग को एमबीए-एचएचएम कक्षा में लाने के अनूठे दृष्टिकोण की सराहना की।

दो दिवसीय इस सम्मेलन में तीन पैनल चर्चाएँ हुईं, जिसमें स्वास्थ्य सेवा उद्योग के वरिष्ठ नेताओं ने प्रमुख अंतर्दृष्टि साझा करते हुए बताया की कैसे अस्पताल, फार्मा और जीवन विज्ञान, मेडटेक, स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा उपकरण जैसे कई हितधारक सहयोग करके बेहतर रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकते है। उन्होंने बहु-विषयक, प्रौद्योगिकी-संचालित और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से गंभीर चुनौतियों का समाधान करते हुए स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य के लिए अभिनव समाधान साझा किए।  

पहले पैनल में पीडब्ल्यूसी में हेल्थकेयर के सीनियर पार्टनर एवं लीडर- डॉ. राणा मेहता; ओमेगा हेल्थकेयर में ग्लोबल एचआर के वाईस-प्रेजिडेंट- डॉ. नितिन बरेकेरे रामचंद्र; आईकेएस हेल्थ में प्रोडक्ट मैनेजमेंट वाईस-प्रेजिडेंट- श्री गौरव मूंदड़ा; मेरिल में ताइवान के कंट्री हेड- श्री विक्रम पवार; टीडीआर एंटरप्राइजेज के फाउंडर और फिलिप्स हेल्थ सिस्टम्स के पूर्व वाईस-प्रेजिडेंट- श्री छितिज़ कुमार शामिल रहे। चर्चा आईटी नवाचारों और एकीकृत देखभाल का समर्थन करने वाली चिकित्सा प्रौद्योगिकी पर केंद्रित रही।

डॉ. नितिन बीआर ने कहा कि वेलनेस उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है,एवं चैटबॉट्स जैसे सॉफ्टवेयर समाधानों ने नवाचार के नए अवसर खोले हैं। श्री गौरव मुंद्रा ने स्वास्थ्य सेवा में सार्थक एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम बोधगया का उदाहरण देते हुए शैक्षणिक संस्थानों सहित सही हितधारकों को एक साथ लाने पर जोर दिया।

दूसरे पैनल में फोर्टिस हॉस्पिटल के सीएचआरओ- श्री रंजन पांडे; आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस में स्वास्थ्य प्रबंधन के सीनियर वाईस-प्रेजिडेंट- डॉ. गौरव त्रिपाठी; नारायणा हेल्थ में भारत के लिए लीड टैलेंट एक्वीजीशन- श्री प्रेम आनंद; और एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीनियर वाईस-प्रेजिडेंट- श्री सुमीत शारदा उपस्थित रहे।

पैनल के सदस्यों ने एकीकृत देखभाल के लिए अस्पतालों और बीमा मॉडल को बदलने पर अंतर्दृष्टि प्रदान की। श्री रंजन पांडे ने जनशक्ति चुनौतियों का समाधान करने के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए विकास के अवसर प्रदान करने पर विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि जैसे-जैसे उद्योग हाई-टच से हाई-टेक में स्थानांतरित हो रहा है, एक सामंजस्यपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल संरचना बनाने के लिए आवश्यक नीति समायोजन के साथ-साथ सामर्थ्य और दक्षता प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए।

तीसरे पैनल ने एकीकृत देखभाल में फार्मास्यूटिकल्स और जीवन विज्ञान की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया, और प्रतिष्ठित वक्ताओं की मेजबानी की, जिसमें अगाप्पे डायग्नोस्टिक्स में संस्थागत व्यवसाय के वाईस-प्रेजिडेंट- श्री साजी डैनियल मैथ्यू, और सन फार्मा में क्लस्टर प्रमुख के वाईस-प्रेजिडेंट- श्री सलिल पांडे, शामिल रहे।

श्री सलिल पांडे ने स्वास्थ्य देखभाल परिणामों में सुधार के लिए साझेदारी के महत्व तथा रोगियों और डॉक्टरों सहित कई हितधारकों को शामिल करने पर प्रकाश डाला। उद्योग का विकास, उत्पाद-आधारित से सेवा-आधारित l कैसे हो सकता है, इस अंक पर इस चर्चा का समापन हुआ । चर्चा ने व्यक्तिगत चिकित्सा और मूल्य-आधारित मूल्य निर्धारण के योगदान पर भी जोर देते हुए दिखाया कि कैसे प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और जीवन विज्ञान एक अधिक एकीकृत, रोगी-केंद्रित संरचना बनाने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। 

कन्वर्जेन्स कार्यक्रम ने शिक्षा और उद्योग के बीच अंतर को पाटने, स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन की गतिशील दुनिया के लिए भविष्य के नेताओं को तैयार करने के साथ ही एक ऐसे वातावरण का पोषण करने के लिए आईआईएम बोधगया की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया जहां स्वास्थ्य सेवा नवाचार का सृजन होता है। संस्थान अंतर-विषयक संवाद और कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य को आकार देने में सबसे आगे बना हुआ है।

गया पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त बड़ी कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार चल रहा वांछित कुख्यात नक्सली कपिल पासवान गिरफ्तार, एसएसपी ने की खुलासा

गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त बड़ी कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार चल रहा वांछित कुख्यात नक्सली कपिल पासवान को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वांछित कुख्यात नक्सली कपिल पासवान पर डुमरिया थाना अंतर्गत पुरखानचक स्थित एयरटेल टावर को बम लगाकर विस्फोट कर देने की घटना को अंजाम दिया था। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस वार्ता कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गया पुलिस के द्वारा फरार वांछित कुख्यात नक्सली के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान गया पुलिस एवं एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली कपिल पासवान इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज बस स्टैंड के पास आया है। सूचना के बाद गया पुलिस और एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 10 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार कुख्यात नक्सली कपिल पासवान इमामगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मैनका का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 20 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। वहीं, गया पुलिस के छापेमारी और दबिश के कारण 9 नक्सली ने न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर चुका है। गिरफ्तार नक्सली पर गया जिले के विभिन्न थाने में कई मामले भी दर्ज है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

विष्णुपद मंदिर प्रांगण में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन: DM-SSP सहित कई अधिकारियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

गया। बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा विष्णुपद मंदिर प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

पितृपक्ष मेला 2024 के शांतिपूर्ण और सफल समापन के उपलक्ष्य में विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष ने गया के वरीय पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी एवं अन्य वरीय पुलिस/प्रशासनिक पदाधिकारियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समिति के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बावजूद पितृपक्ष मेला का आयोजन अत्यंत व्यवस्थित और सुरक्षित रहा। पितृपक्ष मेला के इस शांतिपूर्ण और सफल समापन का श्रेय वरीय पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी की कड़ी मेहनत और समर्पण को जाता है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गांधी मैंदान में रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर DM-SSP ने दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक: रास्ता को पूरी मजबूती से बेरीकटिंग

गया। 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर तक चलने वाले दुर्गा पूजा के साथ साथ 12 अक्टूबर को गांधी मैदान गया में विजयदशमी के तिथि में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रुप से गांधी मैदान में दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक एवं निरीक्षण किया गया।

बैठक में दशहरा आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि विजयदशमी की तिथि में रावण दहन कार्यक्रम के पहले गया रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होता है, जो गोल पत्थर, जीबी रोड, काशीनाथ होते हुए संध्या 4:00 बजे के आसपास गांधी मैदान में पहुंचता है। शोभायात्रा में शामिल भगवान राम, सीता माता तथा अन्य देवी देवताओं का रूप बनाकर शोभायात्रा के शामिल लोग द्वारा रावण वध किया जाता है।

उसके पश्चात संध्या 5:00 बजे के आसपास रावण दहन का कार्यक्रम प्रारंभ होते हुए 15 से 20 मिनट में समाप्त हो जाता है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि रावण दहन के पुतलो के बीच का रास्ता पूरी मजबूती से बेरीकटिंग करावे ताकि कोई भी व्यक्ति उस रावणदहन के डी-एरिया में प्रवेश ना कर सके। जिलाधिकारी ने दसहरा आयोजन समिति को स्पष्ट निर्देश दिया कि आतिशबाजी का कार्य एक्सपोर्ट व्यक्ति से ही करावे। 

इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में सेंड बैग रखें। आतिशबाजी से संबंधित पूरी प्रिकॉशन को पालन करें ताकि कोई भी छोटी से छोटी घटना ना हो सके। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की स्थिति में अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त संख्या में लाइट तथा पर्याप्त रोशनी हेतु अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करवाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के अंदर जहां पर ही उबड़ खाबड़ रास्ता है उसे समतल करावे। इसके साथ ही गांधी मैदान से जितने भी एंट्रेंस वाले रास्ते हैं सभी स्थानों पर जंगल झाड़ को साफ करावे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि लोगों का भीड़ एक जगह एकत्रित ना हो तथा भीड़ को नियंत्रण के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर वॉच टावर के साथ-साथ यथासंभव निरीक्षण करते हुए पूरी मजबूती बैरिकेडिंग करवाएं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि गांधी मैदान क्षेत्र के अंदर एवं बाहर जितने भी लूज वायर या जर्जर वायर हैं, उसे ठीक करवा लें ताकि बिजली से संबंधित कोई भी समस्या ना उत्पन्न हो सके।

    

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि क्राउड कंट्रोल पर पूरी नियंत्रित व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें इसके साथ ही पर्याप्त स्थानों पर पी एस सिस्टम भी लगवाए। भीड़ नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम का भी स्थापना करें। हर एक बिंदु पर सीसीटीवी कैमरा भी लगावे। इसके साथ ही एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड की वाहन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें यह सुनिश्चित करावे। भीड़ पर नजर रखने हेतु ड्रोन से भी निगरानी करवाये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गांधी मैदान में कुल 13 गेट हैं। एंट्री एवं एग्जिट के लिए सभी गेटों को खोला जाएगा। इसके साथ ही सभी एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगाया जाएगा। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कुल 13 गेटों का भौतिक सत्यापन करते हुए सभी गेटों को फंक्शनल करावे। उन्होंने कहा कि क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट को अच्छे से रेगुलेट करना होगा। गांधी मैदान के परिधि में किसी भी व्यक्तियों का वाहन का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक यातायात को रूट मैप तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके पश्चात विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अनेक सुझाव दिए गए हैं जिस पर विचार करते हुए और बेहतर व्यवस्था कराने हेतु अनुपालन कराया जा रहा है। अंत में जिलाधिकारी में कहां की पूरी डीप अंधेरा होने के पहले रावण दहन कार्यक्रम को संपन्न करवा ले ताकि रोशनी रहते हुए गांधी मैदान रावण दहन देखने आए सभी आगंतुकों को प्रोपर तरीके से निकास करवाया जा सके। दशहरा कमेटी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 50 फीट 55 फीट एवं 60 फीट के पुतले तैयार किया जा रहे हैं।

निरीक्षण के क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एव दशहरा कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे। इसके पश्चात केदारनाथ मार्केट पहुचकर पंडाल का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन करने वाले समिति को निर्देश दिया कि पंडाल पूरी मजबूती के साथ निर्माण करवाये आगन्तुको के आने एवं जाने का रास्ता प्रॉपर सही तरीके से समतल रूप में रखें, जहां कहीं भी रास्ता अतिक्रमण है उसे ठीक करवा ले, उबड़ खाबड़ रास्तों को समतल करवा ले। इसके पश्चात डीएम-एसएसपी द्वारा अन्य विभिन्न पूजा पंडालों का भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए आयोजक समिति को मजबूती से पंडाल निर्माण एवं क्राउड कंट्रोल की पूरी व्यवस्था करवाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। मौके पर दशहरा आयोजन कमेटी के संगठन मंत्री दीपक चड्डा, अघ्यक्ष अजय तरवे, अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष, रंजीत बरहमपुरिया उपाध्यक्ष समेत कई लोग शामिल रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार