कॉ0 सत्य नारायण सिंह जनवादी की तृतीय पुण्यतिथि मनी
सरायकेला -
जनवादी के नाम से जाने-जाने वाले कॉमरेड सत्य नारायण सिंह की आज तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर आदित्यपुर-2 स्थित स्व सिंह के आवास तथा पटना (बिहार) के लई स्थित पैतृक आवास पर पूजा और हवन का कार्यक्रम हुआ. वहीं, परिवारजनों, मित्रजनों, मुहल्ले और गाँव के लोगों ने स्व सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्ध सुमन अर्पित किया. उनके आदित्यपुर स्थित आवास पर आहूत पूजा एनआईटी डीएवी के संस्कृत आचार्य धर्म प्रकाश शास्त्री जी ने संपन्न कराया. उपस्थित लोगों ने बताया कि कॉ सत्य नारायण सिंह को लोग जनवादी के नाम से पुकारते थे. स्व सिंह आदित्यपुर के साथ-साथ अपने पैतृक गांव लई में भी बहुत लोकप्रिय थे. आपातकाल के दौरान वर्ष 1975-76 में स्व सिंह को अपने अन्य पांच साथियों के साथ 10 दिनों की जेल यात्रा भी करनी पड़ी थी. स्व सिंह शहीद राम छवि सिंह की टीम के सक्रिय सदस्य थे. वे शहीद राम छवि सिंह के नेतृत्व में 1980 के दशक में गठित जनवादी नागरिक विकास मोर्चा, नागरिक सुरक्षा समिति, आदित्यपुर नागरिक विकास समिति के सक्रिय सदस्य भी थे. इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार, पुरेंद्र नारायण सिंह, पंकज कुमार सिंह, सुरेश धारी, वीरेंद्र यादव, महेश राम, राजेश यादव, श्रीराम यादव, संतोष चौबे, राजेश्वर पंडित, संतोष शर्मा, अजय ठाकुर, मिथिलेश झा, सेवा सिंह, भरत राम, शंभू यादव, दीनानाथ सिंह, कबिलाश यादव, संजय कुमार सिंह, एस डी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, देव प्रकाश, दिलीप मंडल, संतोष यादव, बैजू यादव, पूर्व पार्षद संदीप साहू, विनोद जयसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Oct 07 2024, 18:57