वाहनों में लगे रिफ्लेक्टिव टेप की सघन चेकिंग, ट्रैक्टर ट्राली में लगवाए गए रिफ्लेक्टिव टेप
फर्रुखाबाद। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दूसरे दिन एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा एआरटीओ कार्यालय पर परिवहन यानों में लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप की सघन चेकिंग की गई, जिन वाहनों में टेप नहीं लगे हुए थे ऐसे 45 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए तथा यह भी सुनिश्चित किया गया कि रिफ्लेक्टिव टेप लगे बिना वाहनों का परिवहन विभाग से संबंधित कार्य ना किया जाए।
यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत की टीम द्वारा मोहम्मदाबाद तथा जहानगंज रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। टेप ना लगे होने की स्थिति में दो वाहनों के चालान किए गए ,इसके अतिरिक्त 22 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए तथा चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने पर सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार यदि किसी परिवहन यान पर रिफ्लेक्टिव टीम नहीं लगा हुआ होता है तो उस पर रुपए 10000 का अर्थ दंड लगाया जाता है।











Oct 04 2024, 14:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k