गया में निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक में घुसे लुटेरे: हथियार के बल पर लाखों कैश लेकर फरार, तीन को मारी गोली, दो अन्य भी घायल
गया। बिहार के गया में निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक में हथियार से लैस रहे अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. माइक्रोफाइनेंस कंपनी आरबीएम फ्यूचर निधि के दफ्तर में घुसे अपराधियों ने लाखों की कैश की लूट कर ली. अपराधी आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए थे. सबसे पहले उन्होंने आईबीएम फ्यूचर निधि नाम की माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. इसके बाद सभी के मुंह पर टेप चिपका दिया.
अपराधियों ने हथियार के बल पर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के ऑफिस में रहे सारे कैश लूट लिए. अपराधी जब भागने लगे, तो लोगों ने शोर मचाया. चोर-चोर का शोर हुआ तो अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस क्रम में तीन को गोली लगी है. तीनों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दो अफरातफरी में दो और लोग भी घायल बताए जाते हैं. अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे हैं. वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और एसआईटी का गठन कर दिया है.
गया में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दफ्तर में डकैती
गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत खनजहांपुर में स्थित आईबीएम फ्यूचर निधि नाम की माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में डकैती की घटना हुई है. अपराधी सुबह के करीब 10:00 बजे आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे थे. सभी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने आईबीएम फ्यूचर निधि के दफ्तर में घुसते ही सभी कर्मियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. कब्जे में लेकर उनके मुंह पर टेप चिपका दिया. इसके बाद आराम से लूट की घटना करने लगे. काफी देर तक हथियार के बल पर कब्जे में रख लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
भागने लगे तो शोर मचाया, ताबङतोड़ गोलीबारी में तीन घायल
वही, जब अपराधी भागने लगे तो कुछ लोगों ने शोर मचा दिया. चोर- चोर का शोर होते ही अपराधी घबराए और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन को गोली लग गई है. वहीं दो अन्य के भी गोलीबारी होने की अफरातफरी में चोट लगने से घायल हो जाने की खबर है.
माइक्रोफाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर भी घायल
जानकारी के अनुसार इस घटना में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर रणविजय शर्मा भी घायल हो गए हैं. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वैसे, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है.
लूट का लाइव वीडियो आया सामने
वही, लूट का लाइव वीडियो सामने आ गया है, जिसमें अपराधी दिख रहे हैं. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है, कि कुछ अपराधी अपने चेहरे को ढक कर रखे हैं तो कुछ अपराधी ऐसे ही है. सभी अपराधी लूटपाट करने में जुटे हुए हैं. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में रहे सभी दराज को अपराधी खंगाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन 5 लाख के आसपास कैश की लूट हुई है. हालांकि कितने कैश की लूट हुई है, यह अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया जा सका है.
लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद
वहीं, लूट की वारदात का सीसीटीवी सामने आया है. आधा दर्जन की संख्या में अपराधी आए थे. अपराधियों ने आते ही फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को कब्जे में ले लिया. हथियार के बल पर काफी देर तक कब्जे में रखा और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. एक-एक दराज को खंगाल डाला. इस संबंध में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी परमानंद कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना करने के बाद अपराधी भाग रहे थे, कि इसी क्रम में चोर- चोर का शोर हुआ और अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें माइक्रोफाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर रण विजय शर्मा समेत तीन को गोली लगी है. वहीं, लाखों का कैश अपराधी लूटकर फरार हो गए.
तीन घायल अस्पताल में हुए हैं भर्ती
वह, इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर के के सिन्हा ने बताया कि तीन लोगों को गोली लगी है, जो अस्पताल में भर्ती हैं. किसी बैंक में लूट के क्रम में इस तरह की बात सामने आई है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गोली लगने से घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है.
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी
वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की है. बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एसआईटी गठित कर दी है. एसएसपी के द्वारा खुद इस घटना के बाद माइक्रो फाइनेंस बैंक एवं नजदीकी दुकानों में लगे सीसीटीवी का भी अवलोकन किया गया. फिलहाल एसएसपी ने एसआईटी गठित की है, जो मामले के खुलासे में जुट गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है.
माइक्रो फाइनेंस बैंक में हुई है लूट की घटना, जल्द होगा होगी अपराधियों की गिरफ्तारी: एसएसपी
निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक में लूट की घटना हुई है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
Oct 02 2024, 17:47