स्मार्ट मीटर को उखाड़ कर फेंक दें नहीं तो गरीबों को कंगाल कर देगा: विनय कुशवाहा
गया/ बांके बाजार। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर बिहार के तमाम प्रखंड मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया।
इसी क्रम में बांके बाजार प्रखंड मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों का गाढी कमाई को लूट रही है। सामान्य मीटर से जो बिजली बिल आता था उसका दोगुना बिल स्मार्ट मीटर से आ रहा है जब रिचार्ज कराएगा तो बिजली चलेगी रिचार्ज नहीं तो बिजली खत्म।
विनय कुशवाहा ने कहा कि स्मार्ट मीटर से भ्रष्टाचार उस समय शुरू हो गया था जिस समय बिजली विभाग का प्रधान सचिव संजीव हंश आईएएस अधिकारी थे। उन्होंने ने स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी से गिफ्ट में मर्सिडीज़ कर जिसकी कीमत 3 करोड़ से ऊपर है चंडीगढ़ में 95 करोड़ का रिजॉर्ट जैसे महंगे उपहार लेकर सौदा किया था। और सभी डीएम को चिट्ठी लिखा था स्मार्ट मीटर को हर घर में लगाने के लिए।
भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार भ्रष्टाचार्यों को आगे लाकर स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों से पैसे की उगाही कर रही है जिसका राष्ट्रीय जनता दल प्रतिकार करती है और आम जनों से अपील करती है की स्मार्ट मीटर के साथ-साथ नीतीश कुमार एवं भाजपा की निकम्मी सरकार को 2025 में उखाड़ फेंके।
धरना की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद यादव ने किया। इस धरना में रघुनाथ प्रसाद यादव, विष्णुपद यादव, बाबूलाल प्रसाद, शंकर सिंह, इंद्रदेव प्रसाद, अशरफ अली, सुनीता चौधरी, मोहम्मद इकराम, संहिता दर्जनों नेता कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


गया/ बांके बाजार। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर बिहार के तमाम प्रखंड मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया।
गया। बिहार के गया में गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर बेहद ही फायदेमंद है। यह देखने में भले ही पुराने मीटर की तरह लगता हो, लेकिन इसकी तकनीकी विशेषता आपको बिजली अपने हिसाब से उपयोग करने की आजादी को देता है।
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में गृहविज्ञान विभाग एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण एवं गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं सेहत केन्द्र की नोडल ऑफिसर डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर पोषण मेले का आयोजन हुआ।

गया। बिहार के गया में पितृ पक्ष मेला 2024 में देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों की सेवा में गया पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। गया पुलिस हाथ पकड़ कर बुजुर्ग पिंडदानियों को सीढ़ी चढ़ाया जा रहे है। गया पुलिस अपने कर्तव्यों का पूरी अच्छी तरीके से निर्वहन करते हुए दिख रहे हैं। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को सुबह 8 बजे दी है।
गया। बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और फल्गु नदी के देवघाट पर सोमवार को पितृ दीपावली मनाई गई. पितृपक्ष के 14 वें दिन त्रयोदशी के दिन पितृ दीपावली मनाए जाने की परंपरा है. पितरों के लिए घी का दीया जलाकर खुशी मनाई जाती है।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने चोरी के दुपहिया वाहन समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में महाबोधि आरोग्य मंगलम ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा, कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से डॉ संजीव कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ ए एन सिंह, डॉ प्रभात एवं डॉ गौरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
Oct 01 2024, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.4k