स्मार्ट प्रीपेड मीटर यह है फायदेमंद, बिजली अपने हिसाब से उपयोग करने की देता है आजादी, जानें कैसे मिलेगा लाभ
गया। बिहार के गया में गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर बेहद ही फायदेमंद है। यह देखने में भले ही पुराने मीटर की तरह लगता हो, लेकिन इसकी तकनीकी विशेषता आपको बिजली अपने हिसाब से उपयोग करने की आजादी को देता है।
![]()
बिहार सरकार ने घर-घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय आपके हितों को ध्यान में रखकर ही लिया है। क्योंकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें ज्यादा और गलत बिजली बिल के ही आते थे। इसी के निवारण हेतु राज्य सराकर द्वारा निर्णय लिया गया कि क्यों न स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगावाया जाए, ताकि मीटर रीडिंग में होने वाली मानवीय भूल से बिजली उपभोक्ताओं को छुटकारा मिल जाए।
स्मार्ट मीटर की खासियत
राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिल्कुल निःशुल्क लगाया जा रहा है। बैलेंस शून्य अथवा नेगेटिव होने पर उपभोक्ता को एसएमएस के माध्यम से रिचार्ज करने हेतु जानकारी दी जाती है। उपभोक्ताओं द्वारा रिचार्ज नहीं करने पर, वे दो दिनों तक बिजली का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद भी रिचार्ज नहीं करने पर तीसरे दिन केवल कार्य दिवस को सुबह के 10 बजे से दिन के 1 बजे के बीच ही बिजली स्वतः कट जाती है। रिचार्ज होने के बाद बिजली स्वतः चालू हो जाती है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित छुट्टी एवं रविवार के दिन बिजली नहीं काटी जाती है। रात में भी कंपनी द्वारा बिजली नहीं काटी जाती है। आप अपने बिजली खपत की तुलना कर बिजली और पैसे दोनों की बचत कर सकते हैं।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं नॉर्मल मीटर का टैरिफ एक समान व प्रीपेड उपभोक्ता को ऑनलाइन रिचार्ज करने पर 3% की अतिरिक छूट मिलती है। यही नहीं एकमुश्त 6 या उससे ज्यादा महीने के लिए रिचार्ज पर ब्याज मिलने की सुविधा भी है। यह ब्याज 2 हजार रुपये या उससे ज्यादा की राशि से रिचार्ज करने पर मिलेगा। प्रत्येक दिन के बिजली खपत के आधार पर प्रीपेड राशि से कटौती राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के समायोजन के साथ की जाती है।
बिहार ऊर्जा स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से दैनिक, साप्ताहिक व मासिक बिजली खपत देखने की सुविधा भी है। उपभोक्ता अपने जरूरत के अनुसार किसी भी न्यूनतम राशि से मीटर रिचार्ज कर सकतते हैं। बिल जमा करने हेतु बिजली कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं।
पुराने मीटर से अलग है स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर भले ही देखने में आपको पुराने मीटर की तरह दिखता है, लेकिन यह बिल्कुल अलग है। पुराने मीटर में मीटर रीडिंग सिर्फ बिजली विभाग के पास जाती है। लेकिन स्मार्ट मीटर में बिजली खपत की जानकारी विभाग के साथ उपभोक्ता के पास भी आती है। जिसे ऐप के जरिए देखा जा सकता है। पुराने मीटर में रीडिंग गलत होने की संभावना रहती है, जिसकी वजह से ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायतें आती रहती है और उपभोक्ता परेशान होते हैं। लेकिन स्मार्ट मीटर में गलत रीडिंग की संभावना नहीं रहती है। उपभोक्ता जितनी बिजली का उपयोग करता है, उतनी ही राशि का रिचार्ज करवाना होता है। पुराने बिल को जमा करने के लिए आपको बिजली दफ्तर जाना होता है या ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो आपको किसी तरह की छूट नहीं मिलती है। लेकिन स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने पर आपको 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलती है। स्मार्ट मीटर में एक मॉडम लगा होता है, जिसके माध्यम से बिज़ली खपत की रियल टाइम जानकारी सर्वर में जाती रहती है और उपभोक्ता भी इसे रियल टाइम में देख सकते हैं।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे
• स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं नॉर्मल मीटर का टैरिफ एक समान व प्रीपेड उपभोक्ता को ऑनलाइन रिचार्ज करने पर मिलती है 3% की अतिरिक छूट।
• एकमुश्त 6 या उससे ज्यादा महीने के लिए रिचार्ज पर ब्याज मिलने की सुविधा। यह ब्याज 2 हजार रुपये या उससे ज्यादा की राशि से रिचार्ज करने पर मिलेगा।
• प्रत्येक दिन के बिजली खपत के आधार पर प्रीपेड राशि से कटौती राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के समायोजन के साथ की जाती है।
• ऐप के माध्यम से दैनिक, साप्ताहिक व मासिक बिजली खपत देखने की सुविधा भी है। जिससे बेवजह बिजली बर्बाद नही हो सकेगा।
• उपभोक्ता अपने जरूरत के अनुसार किसी भी न्यूनतम राशि से कर सकते हैं मीटर रिचार्ज
• बिल जमा करने हेतु बिजली कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं
• ऑटोमैटिक बिलिंग फीचर से लैस स्मार्ट मीटर में एरर फ्री बिलिंग
• स्मार्ट मीटर द्वारा लिए गए नए कनेक्शन में सिक्योरिटी डिपॉजिट की आवश्यकता नहीं। पूर्व में लिया गया सिक्योरिटी डिपॉजिट उपभोक्ता के प्रीपेड बैलेंस से एडजस्ट कर दिया जाता है
• पूर्व के बकाए को आसान दैनिक किस्तों में जमा करने की सुविधा
• स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के उपरांत 6 महीने की अवधि तक स्वीकृत भार से अधिक दर्ज होने पर पेनाल्टी नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ता अपनी खपत के अनुसार अपना लोड बढ़ा सकते हैं।
• उपभोक्ता द्वारा ग्रिड कनेक्टेड सोलर पैनल इंस्टॉल करने की स्थिति में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बदल कर अलग मीटर लगाने की जरूरत नहीं है।


गया। बिहार के गया में गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर बेहद ही फायदेमंद है। यह देखने में भले ही पुराने मीटर की तरह लगता हो, लेकिन इसकी तकनीकी विशेषता आपको बिजली अपने हिसाब से उपयोग करने की आजादी को देता है।

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में गृहविज्ञान विभाग एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण एवं गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं सेहत केन्द्र की नोडल ऑफिसर डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर पोषण मेले का आयोजन हुआ।

गया। बिहार के गया में पितृ पक्ष मेला 2024 में देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों की सेवा में गया पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। गया पुलिस हाथ पकड़ कर बुजुर्ग पिंडदानियों को सीढ़ी चढ़ाया जा रहे है। गया पुलिस अपने कर्तव्यों का पूरी अच्छी तरीके से निर्वहन करते हुए दिख रहे हैं। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को सुबह 8 बजे दी है।
गया। बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और फल्गु नदी के देवघाट पर सोमवार को पितृ दीपावली मनाई गई. पितृपक्ष के 14 वें दिन त्रयोदशी के दिन पितृ दीपावली मनाए जाने की परंपरा है. पितरों के लिए घी का दीया जलाकर खुशी मनाई जाती है।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने चोरी के दुपहिया वाहन समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में महाबोधि आरोग्य मंगलम ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा, कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से डॉ संजीव कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ ए एन सिंह, डॉ प्रभात एवं डॉ गौरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

गया। बिहार के गया में पितृपक्ष मेला के 14वें दिन विदेशी पिंडदानी ने भी अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए विष्णुपद के देव घाट पर पिंडदान किया। यह विदेशी पिंडदानी यूक्रेन, घाना, रूस, उज्बेकिस्तान, नाईजीरिया, साउथ अफ्रीका और जर्मनी जैसे देशों से आए है जो अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान किया. सभी विदेशी तीर्थयात्री ईसाई हैं, लेकिन हिंदू सनातन धर्म से प्रभावित होकर वे अपने पूर्वजों का पिंडदान कर रहे हैं.
Oct 01 2024, 19:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
83.7k