स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगों का हुआ निःशुल्क जांच, स्वस्थ तन-मन ही हमारा अर्जित धन है, हेल्थ इज वेल्थ : मंत्री
गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में महाबोधि आरोग्य मंगलम ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा, कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से डॉ संजीव कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ ए एन सिंह, डॉ प्रभात एवं डॉ गौरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं, इस मौके पर उपस्थित अतिथियों एवं कुमार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य पूनम सिन्हा ने पौधा एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में लोगों को अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए खान-पांच पर ध्यान देना अति आवश्यक है। स्वस्थ तन-मन ही हमारा अर्जित धन है, हेल्थ इज वेल्थ। उन्होंने भी कहा कि विद्यालय की ओर से इस तरह का आयोजन करना एक सराहनीय पहल है क्योंकि बीच-बीच में विद्यालय के बच्चों को स्वास्थ्य का चेकअप करना चाहिए इस मौके पर कुमार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर कैंप में बीपी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन के अलावे विभिन्न विभाग के चिकित्सकों द्वारा मरीज को परामर्श एवं मुफ्त में दवा का वितरण भी किया गया है। उन्होंने अभी कहा कि इस तरह का आयोजन विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।
जो एक सराहनीय पहल है। विद्यालय के ओर से विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक को का भी मुफ्त में परामर्श दिया गया है। वही इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पूनम कुमारी सिन्हा कहा कि हम अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया है। गया शहर के चर्चित महाबोधि आरोग्य मंगलम ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित कुमार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा मेरे विद्यालय में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है। इसके लिए अस्पताल के सभी चिकित्सकों एवं उनके संचालकों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने अभी कहा कि चेकअप कैंप में आए सभी लोगों को मुफ्त में इलाज कर दवा का भी वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में इस तरह का आयोजन बराबर किया जाता है। क्योंकि इससे विद्यालय का बच्चों के बच्चों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखा जा सके। इस चिकित्सा शिविर में डॉ संजीव कुमार, डॉ एएन सिंह, डॉ प्रभात कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ गौरी कुमारी के अलावे कुमार हॉस्पिटल के कई कर्मचारी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Oct 01 2024, 13:09