अउआ ने अपने संस्थापक सचिव नवीन चंद्रा को दी भावीभीनी श्रद्धांजलि
अउआ ने अपने संस्थापक सचिव नवीन चंद्रा को दी भावीभीनी श्रद्धांजलि
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ (अउआ) के संस्थापक सचिव स्व. नवीन चन्द्रा को कविनगर स्थित चौधरी भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में तमाम पूर्व व वर्तमान उच्चाधिकारी, राजनेता, न्यायाधीश, अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी शामिल थे। श्रद्धांजलि सभा में स्व. नवीन चन्द्रा के जीवन पर अउआ की बनाई एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। नवीन चन्द्रा की गत 19 सितम्बर को हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई थी।
बता दें कि 25 साल पहले तीन साथियों के साथ उन्होंने अउआ का गठन कर संस्था को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सफलता अर्जित की थी। देश ही नहीं, विदेशों में भी उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्रों को एक मंच पर लाने में अथक परिश्रम किया था। संस्था में विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त शीर्ष नेता, ब्यूरोक्रेट्स, न्यायमूर्ति व न्यायाधीश, पत्रकार, उद्योगपति और शिक्षाविदों को अउआ से जोड़ने का उन्होंने गजब काम किया था। अउआ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.सी.श्रीवास्तव के संचालन में सम्पन्न हुई श्रद्धांजलि सभा में हर वक्ता ने उन्हें उनकी लगनशीलता, कर्मठता, एकलयता, मृदु व्यवहार और अपनी विशेष जगह बनाने की कला के लिये याद किया और सबने कहा कि नवीन चन्द्रा को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनकी जलाई अलख को बरकरार रखने की जरूरत है। अउआ के सदस्यों ने नवीन्द्र चन्द्रा की स्थापित संस्था को और विस्तार देने का संकल्प लिया।
मुख्य वक्ताओं में यूपी के राज्यमंत्री बलदेवराज शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री सतीश शर्मा, पूर्व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भारत सरकार के संयुक्त सचिव आलोक मिश्रा, वरिष्ठ आईपीएस आरके चतुर्वेदी, आईआरएस सदाशिव वाजपेयी, पूर्व आईएएस रविन्द्र गोडबोले व चन्द्रप्रकाश पांडे, अउआ के प्रथम अध्यक्ष व पूर्व पीसीएस राजकुमार सचान, जीडीए सचिव आरके सिंह, पूर्व आईएफएस पुनीत पाठक, पीसीएस हंसादत्त पांडे पीसीएस, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व लोजपा के राष्ट्रीय सचिव अजय पांडे, अउआ के अध्यक्ष पूर्व आईएएस एस.के.सिंह, नवीनजी की बहन अर्चना जायसवाल समेत कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया और नवीन चन्द्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सिक्किम के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार बिष्ट व फिजी में भारत सरकार की पूर्व राजदूत श्रीमती पद्मजा ने अपने संदेश भेजकर नवीन चन्द्रा को श्रद्धासुमन अर्पित किये। पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, एसपी यातायात पीयूष कुमार सिंह, उद्योगपति विकास शर्मा व गौरव सिंह, अधिवक्ता अमिताभ तिवारी, रमेश तिवारी, केपी सिंह, बृजेश शुक्ला, अमित सिंह, गिरीश मिश्रा, संजय मिश्रा, आलोक सिन्हा, राहुल सक्सेना, विवेक मिश्रा, पूर्व डीएसपी धर्मेन्द्र चौहान, डॉ. दीपक मिश्रा, अखिलेश शर्मा, संजीव राघव, वरिष्ठ पत्रकार सलामत मियां, अजय औदीच्य, अशोक शर्मा ने भी नवीन चन्द्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से अउआ के सदस्य और पदाधिकारी आए हुए थे।
Sep 30 2024, 10:06