अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, माल समेत दो गिरफ्तार
अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, माल समेत दो गिरफ्तार
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। दिवाली आने से पहले अवैध पटाखा कारोबारी तेजी से अवैध पटाखे बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में कोई अनहोनी ना घट जाए इसके मद्देनजर गाजियाबाद कमिश्नरेट ने चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में थाना लोनी पुलिस ने अवैध मिश्रित अतिशबाजी पटाखे निर्माण करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पटाखे बनाने की छह मशीनें, उपकरण, कच्चा माल व हजारों रुपए कीमत के बने-अधबने अवैध पटाखे बरामद किए हैं। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनोली किठेड़ा रोड पर एक फार्म हाउस में अवैध रूप से पटाखे बनाये व बेचे जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना लोनी पुलिस ने वहां रेड मारी तो पुलिस को वहां अवैध पटाखे बनते हुए व बेचे जाते मिले। पुलिस ने तत्काल ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके से पुलिस ने पटाखे बनाने की छह मशीनें, कच्चा माल, 16 सौ सुतली बम, छह सौ इलेक्ट्रॉनिक अनार तथा अन्य उपकरण बरामद किए। एसीपी के मुताबिक जब हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दिवाली के चलते पटाखे बनाए जा रहे थे। जिस फॉर्म हाउस में पटाखे पकड़े गए वह योगेंद्र नाम के व्यक्ति का है। इस संबंध में थाना लोनी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Sep 29 2024, 17:22