/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1720334174516114.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1720334174516114.png StreetBuzz मेयर के निरीक्षण में खुलासा: मॉल से हो रही डेढ़ करोड़ की जगह सिर्फ 47 लाख टैक्स की वसूली panditvibhu
मेयर के निरीक्षण में खुलासा: मॉल से हो रही डेढ़ करोड़ की जगह सिर्फ 47 लाख टैक्स की वसूली
मेयर के निरीक्षण में खुलासा: मॉल से हो रही डेढ़ करोड़ की जगह सिर्फ 47 लाख टैक्स की वसूली
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल के निरीक्षण में शहर में टैक्स वसूली में खेले जा रहे खेल का एक के बाद एक खुलासा हो रहा है। गरीब और आम आदमी से कुछ हजार की टैक्स वसूली के लिए आरसी जारी करने वाले निगम अधिकारी शहर के बड़े-बड़े और आलीशान मॉल्स और शोरूमों के प्रति इतनी दरियादिली दिखा रहे हैं कि निगम को करोड़ों रुपए राजस्व की हानि प्रतिवर्ष हो रही है। ऐसा ही एक और मामला मेयर सुनीता दयाल ने मोहन नगर स्थित वर्ल्ड स्क़वायर मॉल के निरीक्षण में पकड़ा। जहां निगम अधिकारियों ने मॉल पर डेढ़ करोड़ रुपए की बजाय सिर्फ 47 लाख रुपए का टैक्स ही लगा रखा है। मेयर ने इस मामले में निगम अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द मॉल की दोबारा पैमाईश कराकर टैक्स की सही वसूली करने के आदेश दिए हैं।
महापौर लगातार शहर में कमर्शियल भवन के ग्रहकर की जांच कर रही है और इसी बीच उन्हें वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर मॉल के टैक्स में कुछ गड़बड़ की सुचना मिली, महापौर तुरंत अधिकारियो के साथ वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर पहुंची और मॉल का निरिक्षण किया, निरक्षण में सामने आया कि मॉल के नक़्शे के अनुसार टैक्स लगभग 1.50 करोड़ लगना चाहिए लेकिन लग सिर्फ 47 लाख रूपए ही रहा है। जबकि मॉल के अंदर एक हजार दुकान,3 स्क्रीन सिनेमा घर, हाइपर मार्किट, बैंकेट हॉल, पार्किंग, होटल व 70 लग्जरी रूम आदि है। जिनका टैक्स क्षेत्रफल के हिसाब से करीब डेढ़ करोड़ बनता है लेकिन लगाया है सिर्फ 47 लाख। महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पैमाइश के निर्देश दिए हैं, साथ ही जल्द से जल्द मॉल पर ग्रहकर नियमानुसार बढ़ाने की कार्यवाही के लिए भी कहा गया है। इस दौरान महापौर ने बताया कि शहर में कमर्शियल भवनों/व्यसायिक भवनों पर टैक्स बहुत कम लगाया गया है जिसकी मैं लगातार मोनिटरिंग कर रही हूँ और अधिकारियों के साथ मोके पर जाती हूँ। इससे नगर निगम की आय में करोड़ों की वृद्धि हो रही है और गृहकर चोरी में बहुत बड़ी अनियमितता सामने आ रही है जिसपर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। महापौर ग्रहकर को लेकर बहुत सख्ती से कार्य कर रहीं है जिसके सफल परिणाम भी बहुत जल्द नजर आएंगे और आम जनता पर बोझ नही रहेगा साथ ही शहर के सभी वार्डो में इस रकम से चौमुखी विकास भी किया जा सकेगा। इस दौरान जोनल प्रभारी आर पी सिंह,अवर अभियंता विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, माल समेत दो गिरफ्तार
अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, माल समेत दो गिरफ्तार
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। दिवाली आने से पहले अवैध पटाखा कारोबारी तेजी से अवैध पटाखे बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में कोई अनहोनी ना घट जाए इसके मद्देनजर गाजियाबाद कमिश्नरेट ने चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में थाना लोनी पुलिस ने अवैध मिश्रित अतिशबाजी पटाखे निर्माण करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पटाखे बनाने की छह मशीनें, उपकरण, कच्चा माल व हजारों रुपए कीमत के बने-अधबने अवैध पटाखे बरामद किए हैं। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि  कनोली किठेड़ा रोड पर एक फार्म हाउस में अवैध रूप से पटाखे बनाये व बेचे जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना लोनी पुलिस ने वहां रेड मारी तो पुलिस को वहां अवैध पटाखे बनते हुए व बेचे जाते मिले। पुलिस ने तत्काल ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके से पुलिस ने पटाखे बनाने की छह मशीनें, कच्चा माल, 16 सौ सुतली बम, छह सौ इलेक्ट्रॉनिक अनार तथा अन्य उपकरण बरामद किए। एसीपी के मुताबिक जब हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दिवाली के चलते पटाखे बनाए जा रहे थे। जिस फॉर्म हाउस में  पटाखे पकड़े गए वह योगेंद्र नाम के व्यक्ति का है। इस संबंध में थाना लोनी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
विश्व हृदय दिवस पर हुआ सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विश्व हृदय दिवस पर हुआ सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुवात पर डॉ. रुचि गर्ग, सीनियर कंसल्टेंट, इमरजेंसी मेडिसिन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके बाद आम जनता द्वारा प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर यशोदा कौशांबी के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञों डॉ. धीरेंद्र सिंघानिया और डॉ. असित खन्ना द्वारा किया गया। सत्र में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। सत्र में डॉ. अनुज अग्रवाल (सीएमएस), डॉ. मनोज, डॉ. अमरलाल, डॉ. सचिन और डॉ. प्रियंका आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर यशोदा कौशांबी के सीएमडी डॉ पीएन अरोड़ा ने कहा कि आज के माहौल में हृदय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और गंभीरता पूर्वक लेने की सभी को बेहद आवश्यकता है। जरा सी चूक भारी पड़ सकती है।
भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर, सोसायटी में गुंडई का आरोप
भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर, सोसायटी में गुंडई का आरोप
panditvibhu
चुनाव बाद सुरक्षा समाज पार्टी में होगा बड़ा फेरबदल
शर्मनाक: छोटा हरिद्वार के महंत की काली करतूत, चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगा देखता था महिलाओं के कपड़े बदलते हुए क्लिप्स
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार एक बार फिर उस समय सुर्खियों में आ गया जब वहां के शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी की काली करतूत सबके सामने आई। मंदिर के बाहर गंगा घाट पर बने महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगा मिला है जिसकी लाइव फीड महंत के मोबाइल पर थी। पुलिस को कैमरे की डीवीआर से महिलाओं के कपड़े बदलते हुए कुछ क्लिप्स भी मिली हैं। पुलिस ने सीसीटीवी और उसका डीवीआर कब्जे में ले लिया है। महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल वो फरार है।
गाजियाबाद में मेरठ रोड पर कस्बा मुरादनगर है। यहां से गंगनहर बहती है। लोग इसे छोटा हरिद्वार भी कहते हैं। इसी नहर किनारे शनि मंदिर भी बना हुआ है। हर रोज सैकड़ों लोग गंगनहर में स्नान करते हैं और मंदिर के दर्शन करते हैं। स्नान के बाद महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए एक चेंजिंग रूम शनि मंदिर घाट के ठीक बाहर बना हुआ है। ये पूरा मामला उस समय सामने आया, जब मुरादनगर इलाके के एक गांव की महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ 21 मई को कपड़े चेंज कर रही थी। तभी उसकी नजर चेंजिंग रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। आरोप है कि मंदिर का महंत मुकेश गोस्वामी इस कैमरे की फीड को अपने मोबाइल पर लेकर महिलाओं के कपड़े बदलने के दृश्य को देखता रहता था। महिला का ये भी आरोप है कि जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो महंत ने उनके साथ बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी।
डीसीपी विवेक चंद यादव के मुताबिक महिला की शिकायत पर महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ थाना मुरादनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में आरोप सही मिला है। सीसीटीवी चेंजिंग रूम के ठीक ऊपर लगा हुआ था और उसका फोकस चेंजिंग रूम पर ही था। उन्होंने बताया की डीवीआर से 5 दिन की रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है, उसमें आपत्तिजनक वीडियो मिली है। महंत के मोबाइल की जब जांच हुई तो उसमें भी लाइव फीड पाया गया। महंत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। अभी तक की जांच में ये भी पता चला है कि महंत के खिलाफ मेरठ में एक और गाजियाबाद में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
इस प्रकरण के बाद सिंचाई विभाग ने भी महंत पर शिकंजा कस दिया है। दरअसल, मुरादनगर नहर किनारे सिंचाई विभाग की जमीन है। महंत ने इस जमीन पर कब्जा करते हुए यहां 10-11 अस्थाई दुकानें बना ली थीं। सिंचाई विभाग ने इस जमीन को खाली करने के लिए महंत को नोटिस दिया, लेकिन महंत ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए सिंचाई विभाग ने बुलडोजर से शुक्रवार शाम इन दुकानों को ढहा दिया।