*गाजियाबाद में सस्ती जमीन का सपना होगा साकार, जीडीए देगा सुनहरा मौका*
विभु मिश्रा
गाजियाबाद: अगर आप भी ग़ाज़ियाबाद में सस्ती जमीन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) नवरात्र से पहले लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। जीडीए 175 से ज्यादा प्रॉपर्टी नवरात्र के दौरान नीलाम करने जा रहा है, जो काफी सस्ती दरों पर आपको मिल सकती है।
वीसी अतुल वत्स ने बताया किजीडीए वैशाली सेक्टर 6, इंदिरापुरम, कोयल एन्क्लेव योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, अंबेडकर रोड हाउसिंग भूखंड, यूपी बॉर्डर, इंदिरापुरम, न्याय खंड और ज्ञान खंड में भी जमीन की नीलामी करने जा रही है। अगर बात इंदिरापुरम की करें तो यहां कुल 40 आवासीय प्लॉट को जीडीए बेचेगी। जीडीए की इस आवासीय योजना में 30 वर्ग मीटर से लेकर 330 मीटर वर्ग मीटर और दुकानों के लिए 13.75 वर्ग मीटर की भूखंड मिलेंगे।
बता दें कि जीडीए इंदिरापुरम में 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग विकसित करने की योजना बना रहा है। जीडीए ने 26 बार इस योजना को नीलामी में रखा था लेकि अधिक मूल्य होने की वजह से भूखंड नहीं बिके। आखिरकार अब जीडीए ने इन्हें कम कीमत पर बेचने का फैसला किया है। पिछले दिनों अपर सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्य टीम बनाई गई थी। तीन सदस्यीय समीति ने इंदिरापुरम विस्तार योजना का लेआउट तैयार किया। इसके बाद अब बोर्ड ने इसे बेचने की मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 40 से अधिक भूखंडों को भी नीलामी के जरिए बेचने जा रहा है। पिछले दिनों ग़ाज़ियाबाद में गोविंदपुरम के आवसीय योजनाओं में नहीं बिकने वाले फ्लैट की बोली लगी थी। इस बोली में 17 आवासीय भूखंडों को लोगों ने खरीदा था। अब अन्य योजनाओं की नीलामी शुरू कर जीडीए इसे सस्ते दामों पर बेचने जा रहा है।
Sep 29 2024, 11:55