देर रात बाबा बागेश्वर पहुंचे बोधगया, विशेष भक्तों को कराएंगे पिंडदान और भागवत कथा करेंगे, जानिए कब तक रहेंगे
गया। बिहार के गया में बागेश्वर धाम के चर्चित पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर बोधगया के संबोधित रिसोर्ट में देर रात पहुंचे। बोधगया के संबोधी रिसोर्ट बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार की देर रात पहुंचे.
पितृपक्ष मेला के दौरान वो 6 दिनों तक इसी रिसोर्ट में प्रवास करेंगे.जहां प्रवास स्थल पर रहकर विशेष भक्तों को पिंडदान कराएंगे तथा भागवत कथा करेंगे. गया जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार से लेकर 2 अक्टूबर तक बोधगया के प्रवास पर रहेंगे. इस बार भी बाबा का दिव्य दरबार नहीं लगेगा. पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान तीर्थयात्रियों की अत्यधिक संख्या होने के कारण प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण सार्वजनिक रूप से कथा का आयोजन और दरबार का भी आयोजन नहीं किया जाएगा.
रिसोर्ट के एक हॉल में भागवत कथा के दरबार को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. आकर्षक रूप से सजाया गया है.वहीं, भक्तों की रिसोर्ट में एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पहुंचने से पहले ही सिक्योरिटी टीम पहुंच गई है. रिसोर्ट में सार्वजनिक रूप से लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी जिनके पास पर्ची है सिर्फ वही भक्त धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भागवत कथा में शामिल हो सकेंगे. 2 अक्टूबर को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वापस बागेश्वर धाम लौट जाएंगे. नवरात्रि के दौरान उन्हें साधना के लिए वापस लौटना है.
इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया को बताया कि आगामी 21 नवंबर से 29 नवंबर तक सम्पूर्ण भारत को एकजुट करने, ऊंच नीच, छुआछूत मिटाने के लिए, सनातनी को एकजुट करने के लिए प्रण लिया है. घर-घर बागेश्वर बाबा बनाएंगे. 160 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि कब तक हम दूसरों के भरोसे रहेंगे, दूसरो की दृष्टि से देखेंगे भारत के हिंदुओं पर अत्याचार नहीं होने देंगे.
यूपी में समाजवादी पार्टी के अफजल अंसारी के गांजा वाले बयान उन्होंने कहा कि पता नहीं अंसारी कहां रहते हैं. हम तो नहीं पीते हैं. सब एक नहीं होता. अंसारी नाम के लोग तो बहुत सारे आतंकवादी होते हैं पर सब नहीं हैं. मंदिरों की शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के लिए एक-एक गौशाला रखनी चाहिए.
Sep 28 2024, 08:33