फ्लिपकार्ट, अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी में ऑफर देकर करते थे साइबर ठगी का शिकार, गया पुलिस ने साइबर गिरोह के तीन अपराधी कर्मी को दबोचा
गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने फ्लिपकार्ट, अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में ऑफर देकर साइबर ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल, जिले के आमस थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड में उपयोग किए गए मोबाइल एवं अन्य सामग्री के साथ साइबर गिरोह में शामिल तीन अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किया गया साइबर फ्रॉड अपराधी कन्हैया कुमार उर्फ छोटू, मोहम्मद अरमान अनवर और मोहम्मद मेराज आलम उर्फ पप्पू है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर की है।
एसएसपी आशीष भारती ने शाम 5 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आमस थाना अंतर्गत ग्राम रेगनियां स्थित एक निर्माणाधीन मकान में साइबर गिरोह के द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगी का काम किया जा रहा है। उक्त सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना और आमस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी किया गया। इसी क्रम में पुलिस को देखकर घर का दिवाला फांदकर 4 से 5 युवक भागने लगा, जिसमें तीन युवक को खदेड़कर कर पकड़ा गया और अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़ाया अपराधी का जब तलाशी लिया गया तो पॉकेट से 6 स्मार्ट मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सोने जैसा दिखने वाला 5 ग्राम का एक सिक्का, साइबर फ्रॉड से संबंधित हिसाब किताब वाला दो कॉपी सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया।
पूछताछ में पकड़ाया अपराधियों ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में हम लोग फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग एप के माध्यम से लोगों को खरीदारी करने के लिए भारी मात्रा में ऑफर देते थे और पेमेंट करने के लिए डी मार्ट ऐप्स के माध्यम से साइबर ठगी का काम करते है। जिसमें जो लोग खरीदारी के लिए पेमेंट करते थे और खरीदे गए सामानों की डिलीवरी अपने सुविधा के अनुसार अलग-अलग जगह पर करवाते हैं और उसे गिरोह में शामिल लोगों की मदद से मार्केट में बेच देते हैं। इनलोगों के पास से पकड़ा गया मोबाइल एनसीआर पोर्टल पर जब चेक कराया गया तो तेलंगाना, तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र में साइबर फ्रॉड से संबंधित 6 व्यक्तियों के द्वारा मामले को रजिस्टर्ड कराया गया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 28 2024, 08:17