गया पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को दबोचा, हत्या लूट समेत 7 आपराधिक मामले में था फरार, पुलिस को थी तलाश
गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने कुख्यात अपराधियों कि सूची में शुमार पचास हज़ार के इनामी कुख्यात अभिषेक शर्मा उर्फ़ तन्नू शर्मा को मऊ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की गई है। शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी आशीष भारती ने बताया।
पकड़े गए कुख्यात अभिषेक शर्मा को ज़िला पुलिस टीम ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ़्तार किया गया। पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि संगीन कांडों मामले में शामिल अपराधकर्मियों के ख़िलाफ़ लगातार अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें 28 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की गई थी। जिसमें 27 कुख्यात अपराधियों की गिरफ़्तारी और कुछ अपराधियों ने आत्म समर्पण कर दिया। उसमें से एक कुख्यात अपराधी अभिषेक शर्मा और तन्नू शर्मा बचा हुआ था। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए एसटीएफ़ की टीम और गया पुलिस छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। कुख्यात अपराधी अभिषेक शर्मा उर्फ तन्नू शर्मा की गिरफ्तारी हो गई।
एसएसपी ने यह भी जानकारी दी कि गिरफ़्तार अभिषेक शर्मा उर्फ तन्नू शर्मा पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। पुलिस ने इसे एसटीएफ़ के सहयोग से जिले के मऊ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से पकड़ा है। एसएसपी ने बताया इसके विरुद्ध हत्या,लूट,रंगदारी समेत कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी, पुलिस के डर से कभी मुंबई तो कभी औरंगाबाद में छुपा हुआ था। इसके बाद यह गया के दरियापुर में आकर रह रहा था। स्थानीय पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के सहयोग से इसे गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2021 में पकड़ा गया अपराधी एक व्यक्ति की अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश करने में जुटी थी। हत्या के इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।कि सूची में शामिल शुमार पचास हज़ार के इनामी कुख्यात अभिषेक शर्मा उर्फ़ तन्नू शर्मा को मऊ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव से गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
Sep 27 2024, 22:42