तीन दिवसीय दौरे पर कल गया आयेंगे बागेश्वर बाबा: मोटी रकम देकर पर्ची कटवाने वाले को ही मिलेगी बाबा के दरबार में एंट्री, जानिए किसने कटवाया
गया। बिहार के गया में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर तीन दिवसीय दौरे पर कल गया आ रहे हैं। बाबा बागेश्वर बोधगया के एक निजी रिसोर्ट में उनका प्रवास होगा।
बाबा बागेश्वर से दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है और जमावड़ा लगना शुरू हो गया। लेकिन इस बार बाबा बागेश्वर से दर्शन करने और उनका भागवत कथा सुनने के लिए एंट्री फीस रखा गया है। वह भी एंट्री फीस इतनी ज्यादा है कि सभी भक्तों उनसे मिल नहीं पाएंगे। इस वजह से भक्त काफी निराश भी है। हालांकि जो व्यक्ति एंट्री फीस देने में सक्षम है या जिसे लगता है कि बाबा के दर्शन से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी और अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे वह किसी तरह से मोटी रकम चुका कर उनसे मिलने के लिए एंट्री कार्ड बनवा रहे हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया से आए गोवर्धन प्रसाद गोकर्स कहते हैं कि उनसे बागेश्वर बाबा से मिलने के लिए 54 हजार रुपए में पर्ची कार्ड बनवाई है। इसी पर्ची के कारण उनको तुरंत एंट्री मिल जाएगी और बागेश्वर बाबा से दर्शन भी हो जाएंगे। हालांकि यूपी के एक भक्त को होटल के बाहर ही रोक दिया गया, क्योंकि इसने एंट्री के लिए रसीद नहीं कटवाया था।
बता, दे की बागेश्वर बाबा के स्वागत के लिए बोधगया में पोस्टर से सजा दिया गया। वही उनके भागवत कथा के लिए मंच भी तैयार किया गया है। पंडाल भी बनाए गए हैं ताकि कुछ भक्त उन्हें वहां बैठकर लाइव कार्यक्रम देख और सुन सकेंगे। भक्त ऑनलाइन कथा को भी सुन सकेंगे। बताया जाता है कि बागेश्वर बाबा 200 विशेष भक्तों को निजी रिसोर्ट में ही पिंडदान करवाएंगे और भागवत कथा को सुनाएंगे। आम लोगों के लिए इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ेगी तभी दर्शन हो पाएगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 26 2024, 20:49