संत शिरोमणि रविदास जयंती विहिप ने मनाया
कोडरमा
विश्व हिंदू परिषद नगर समिति के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती ब्लॉक रोड स्थित शिव तारा सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि रविदास जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी एवं बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद एकघरा एवं संचालन नगर मंत्री विनय कुमार सिन्हा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी ने उनके संपूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की सनातन समाज के मार्गदर्शक के रूप में जाने जाने वाले रविदास जी को संत शिरोमणि की उपाधि दी गई। जिससे समस्त हिंदू समाज के लिए सम्मानित एवं पूजनीय माने जाने लगे । वही जिला संरक्षक दीनानाथ पांडे ने भी जानकारी देते हुए बताया कि संत रविदास जी के 40 दोहे को गुरु ग्रंथ साहिब ग्रंथ में भी अपना कर सनातन समाज में सम्मानित करने का कार्य किया है। जयंती समारोह में मुख्य रूप से विभाग समरसता प्रमुख प्रवीण चंद्रा, विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा, जिला समरसता पप्पू बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोदी , जिला मंत्री पंकज दुबे, जिला विशेष संपर्क प्रमुख अभिनव पाठक, जिला बजरंग दल संयोजक राजू यादव , जिला मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, जिला सह मंत्री सह-नगर पालक संजय तरवे, जिला धर्म प्रसार प्रमुख विजय पांडे, जिला सत्संग प्रमुख सत्येंद्र सिंह, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख भूपेंद्र सिंह , जिला विधि प्रमुख अनिल गुरु, नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी, नगर विशेष संपर्क प्रमुख मनोज राणा, पूनम देवी ,प्रभादेवी ,नेहा पांडे, तन्नू देवी ,पिंकी देवी ,चंदा कुमारी ,सीता वर्मा ,मोहन प्रसाद , प्रेम प्रकाश द्विवेदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
Sep 26 2024, 19:35