/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर,दोनों ट्रक चालकों की मौके पर मौत, एक घायल Amethi
दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर,दोनों ट्रक चालकों की मौके पर मौत, एक घायल

अमेठी में भीषण सड़क हादसा सामने आए, जहां तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेटुआ सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।एक मृत ट्रक चालक अभी भी ट्रक में फंसा हुआ है, जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसा मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ममता स्टील फैक्ट्री के पास हुआ है।

दरअसल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ममता स्टील फैक्ट्री के पास का है। जहां आज सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रैकों का अगला हिस्सा उड़ गया और दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक पर बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मुंशीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एक ट्रक चालक के शव को बाहर निकाला, जबकि दूसरे ट्रक चालक का शव गाड़ी में फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए पुलिस जुटी हुई है। ट्रक पर बैठा एक युवक जो क्लीनर बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे इलाज के लिए पुलिस ने भेटुआ सीएचसी में भर्ती कराया है।

जहां उसका इलाज चल रहा है। अभी तक सिर्फ एक ट्रक चालक की पहचान हुई है, जिसका नाम राधेश्याम बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक नंबरों के आधार पर उनके मालिकों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया है। ड्राइवर के शव को बाहर निकलने के किए हाइड्रा और गैस कटर मशीन को मौके पर बुलाया गया है।

संदिग्ध परिस्थितयों में लापता पांच वर्षीय बच्चे का तालाब में शव मिलने से हड़कंप

अमेठी में पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए पांच वर्षीय बच्चे का बीती शाम गांव के बाहर स्थित तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अनूप सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से घटना के विषय मे पूछताछ की है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ गाड़ीपार गांव का है। जहां के रहे वाले पवन का पांच वर्षीय बेटा विकास 20 सितंबर को शाम करीब 4 बजे घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया। जिस समय वारदात हुई उस समय पिता दीवानी न्यायालय और परिजन सभी लेने बाजार गए थे।

काफी देर बाद भी जब विकास घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कामयाबी न मिल सकी। 21 सितम्बर को पिता की तहरीर पर जामो थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई। कल देर शाम कुछ ग्रामीण जब तालाब की तरफ गए थे तो उन्हें एक बच्चे का शव दिखाई पड़ा, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त विकास के रूप में की। शव मिलते ही परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वही एसपी अनूप सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की है। फिलहाल बच्चे की मौत के बाद गांव में अलग अलग चर्चाएं है, लेकिन कोई खुलकर बोलने नहीं आ रहा है। पूरे मामले पर जामो एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अनुज सिंह के शव का उन्नाव में 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया

अमेठी।अचलगंज पुलिस की संयुक्त टीम के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। टीम मुखबिर को लेकर गर्दन खेड़ा बाइपास चौराहे पर पहुंची। पता चला कि अनुज साथी के साथ अचलगंज के कुल्हागढ़ा के कटरी क्षेत्र में छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो मुठभेड़ शुरू हो गई।

फायरिंग होने से पुलिसकर्मी भी अपना बचाव करने में जवाबी फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान अनुज की गोली DSP परमेश कुमार शुक्ला के कान के बगल से निकली और पीछे खड़े कमांडो रवि प्रताप के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा धंसी, जिससे वह गिर गए।

यह देख मौजूद पुलिस टीम में के भी हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन उसे उठाया। बुलेट प्रूफ में गोली धंसी देख टीम ने राहत की सांस ली। तभी फायरिंग में अनुज के सिर में गोली लग गई। अनुज मौके पर ढेर हो गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। STF ने बताया कि अनुज डकैती कांड के बाद से फरार था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।

अनुज सिंह के शव का उन्नाव में 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। टीम में डॉ. आशुतोष वार्ष्णेय, डॉ. रवि सचान और डॉ. संकल्प गुप्ता शामिल रहे। रिपोर्ट के अनुसार, अनुज की मौत करीब 10-12 मीटर की दूरी से चलाई गई गोली से हुई। उसकी दाहिनी कनपटी पर गोली लगी, जो बाईं ओर निकली। गोली 9 MM पिस्टल से चलने की संभावना है। एक्स-रे रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई थी कि सिर में गोली लगी थी।

हालांकि, पोस्टमॉर्टम में बुलेट फंसी नहीं मिली। डॉक्टरों ने करीब डेढ़ घंटे तक शव का पोस्टमॉर्टम किया और पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सील करके पुलिस को सुपुर्द किया गया है। जिससे आगे की जांच में मदद मिलेगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुज के एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने X पर लिखा- जो लोग अपनी ताकत का एहसास एनकाउंटर के माध्यम से करते हैं। वे सबसे कमजोर होते हैं। यह फर्जी एनकाउंटर केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि समस्त न्याय प्रणाली का अपमान है।

उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में हिंसा और रक्त की घटनाएं राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने इसे राज्य के भविष्य के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र बताया। उनका मानना है कि वर्तमान सत्ताधारी दल जानते हैं कि वे भविष्य में कभी भी सत्ता में नहीं लौटेंगे। इसलिए वे इस तरह की घटनाओं के माध्यम से समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करना चाहते हैं।

आज की जागरूक जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, और अब भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं। यह सरकार अपने अल्पकालिक लाभ के लिए राज्य में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है। जो लोग खुद के भविष्य के प्रति आश्वस्त नहीं होते, वहीं दूसरों के भविष्य को बर्बाद करने का प्रयास करते हैं। इस तरह के एनकाउंटर केवल एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं।

उन्होंने सरकार से अपील की कि वह कानून व्यवस्था को सुधारने और लोगों के विश्वास को बहाल करने के लिए कार्य करें, न कि हिंसा और आतंक का सहारा ले। यूपी की जनता अब जागरूक हो चुकी है। किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार है।

इस एनकाउंटर पर सपा नेता ने स्पष्ट किया कि उनका दल हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ता रहेगा। वे हर संभव प्रयास करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। यूपी में शांति और न्याय की बहाली के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना चाहिए। बजाय इसके कि वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करें।

अनुज पर 4 मामले दर्ज अनुज पर कुल 4 मुकदमा दर्ज हैं। पहला मुकदमा 2023 में गुजरात के सुरत में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में डकैती का केस सचिन थाने में दर्ज हुआ। उसके बाद काठोदरा थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। 2024 में सुल्तानपुर के थाना कोतवाली नगर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ। 23 सितंबर को उन्नाव के अचलगंज थाने में मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने, आर्म्स एक्ट समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

आम नागरिक बनकर सीडीओ ने किया शिक्षा विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, आई.ए.एस. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तथा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय जनपद अमेठी आम नागरिक बनकर अकेले ही स्वयं स्कूटी चलकर लगभग 2:00 PM बजे निरीक्षण करने पहुंचे गए।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अमेठी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कार्यालय में आए हुवे आगंतुकों से उन्होंने उनके आने का प्रयोजन पूछा तथा बिना किसी को बताएं एक-एक करके संबंधित पटल सहायक के कक्ष में जाकर उनके कार्यों की गतिविधियों को अवलोकित करते हुवे माध्यमिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय कक्ष की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक मौके पर उपस्थित पाए गए जो अपने कक्ष में ही बैठे थे अंत में उनके कक्ष में जाकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त पटल सहायक को वितरित कार्य की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आने वाले आम जनमानस की समस्या का त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण एवं नियमानुसार निस्तारण किया जाए तथा कार्यालय में आने वाले जनमानस का एक आगंतुक रजिस्टर भी बनाया जाए।

जिसमें उनकी पहचान के विवरण के साथ-साथ आने का उद्देश्य भी अंकित किया गया हो तत्पश्चात समस्त कर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी पटल सहायक अपना विभागीय परिचय पत्र अथवा आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से धारण करें एवं अपने पटल की मेज पर अपनी नाम पट्टीका जिसमें पटल सहायक का नाम, दूरभाष तथा पटल का नाम अनिवार्य रूप से अंकित किया गया हो भी संरक्षित की जाए जिससे आम जनमानस को आपकी पहचान की जानकारी पढ़कर ही मिल सके। इसके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक को मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि दस्तावेजों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से हो, जिन अलमारी में दस्तावेजों को संरक्षित किया जा रहा हो उसमें पत्रावली संकेत भी चस्पा कर दिया जाए ।

जिससे पत्रावलियों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी एवं अभिलंब कार्यालय कक्ष की साफ सफाई कर कर अवगत भी कराने के निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय अमेठी का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया मौके पर समस्त कर्मी उपस्थित पाए गए एवं आम जनमानस बनकर अपनी पहचान छुपाते हुए मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने अकेले ही एक-एक करके कार्यालय कक्ष के पटल सहायकों अथवा बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मियों से जाकर उनके द्वारा देखे जा रहे कार्यों का जायजा लिया प्रांगण की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष में जाकर बीएसए अमेठी के साथ साथ समस्त बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी कार्यालय के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सूरज पटेल द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को मौके पर निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को त्वरित गति से सुदृढ़ कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं शिक्षा विभाग की योजनाओं से अधिक से अधिक शासनादेश में निहित व्यवस्थाओं के अनुसार पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने एवं उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने हेतु भी कड़े निर्देश दिए गए।

उपरोक्त दोनों कार्यायलयों के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल को कार्यालय में कोई भी बिचौलिया एवं प्राइवेट व्यक्ति कार्य करता हुआ नहीं पाया गया।

अमेठी के घनश्याम शर्मा व श्रीकांत शर्मा को अयोध्या में राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित

अमेठी - प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन तथा मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के द्वारा 21 सितंबर से दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महाकुम्भ महोत्सव का आयोजन किया गया। 

जिसमें महोत्सव में देश-विदेश व भारत के 28 राज्यों तथा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से 201 संस्थाओं एवं रक्तवीरों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अमेठी जनपद के ब्लॉक संग्रामपुर के रानीपुर करनाई पुर निवासी घनश्याम शर्मा अपना 29वां रक्तदान एवं माना मदनपुर मुसाफिर खाना निवासी समाजसेवी श्रीकांत शर्मा जिला अध्यक्ष महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन MWO जिन्होंने अपना 18वां रक्तदान पूरा किया है। 

इस रक्तदान महोत्सव में 146 लोगों ने अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलंपियन, हाँकी विश्व विजेता, अर्जुन आवार्डी अशोक ध्यानचंद्र जी एवं सिंगरामऊ स्टेट की महरानी एवं प्रख्यात समाज सेविका डा अंजू सिंह जी के हाथों घनश्याम शर्मा व श्रीकांत शर्मा को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2024 प्रदान किया गया। घनश्याम शर्मा ने 2008 से महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन MWO स्वयंसेवी संगठन से बनाकर अब तक अपने जनपद के साथ साथ प्रदेश के दर्जनों जिलों मे रक्तदान शिविर के माध्यम से हजारों यूनिट ब्लड जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान करवा चुके हैं और रक्तदान के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं साथ ही साथ घनश्याम शर्मा के द्वारा नशा उन्मूलन, शिक्षा सुधार, पर्यावरण सुरक्षा एवं शोषण उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष के साथ-साथ संवैधानिक जन जागरण की मुहिम चला रहे है। कार्यक्रम के आयोजक राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता व उनकी संपूर्ण टीम ने देश भर के आए रक्तदाताओं का बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं पर कमेटी की सदस्या श्रीमती साधना पुष्कर ने आए हुए सभी रक्तदानियों को रोली टीका (चंदन) लगाकर स्वागत किया। रक्तदानियों का उत्साह वर्धन के लिए आए विशिष्ठ अतिथियों मे मेयर अयोध्या गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, हरैया विधायक अजय सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय आदि रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सोनभद्र जिले से आए निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे ने किया। देश के बड़े रक्तदाताओं में अमर सिंह, आलोक अग्रवाल, सूरज गुप्ता, मिनहाज सुगरा, कुलदीप पांडे आदि सैकड़ो रक्तदानी मौजूद रहे।

मन्जू कनौजिया को पीट-पीटकर लहुलुहान हुई,दो अन्य घायल हुए

अमेठी। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव गुडियाताली सूनसान इलाके मे मंजू कनौजिया (27) की लोहे की राड और लोहे की चैन से जमकर पिटाई आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने की। मरणासन्न समझकर मंजू कनौजिया को बीच सड़क पर छोड दिया। यही नही आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने मंजू कनौजिया के बेटे सूरज कनौजिया,उसके दोस्त रोशन कश्यप,मंजू कनौजिया के मोटरसाइकिल के आगे बोलोरो नंबर यूपी 36 ए4073 को खडी कर दी। और आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने बारी बारी से तीनो की लोहे की चैन और लोहे की राड से दोपहर के बाद रविवार को पिटाई की। आरोपी ने भद्दी भद्दी गलिया दी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

पीड़ित सूरज कनौजिया ने तहरीर मे लिखा है। कि मेरी मां मन्जू कनौजिया से अर्से से अबैध सम्बन्ध आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर का रहा। मेरी मां मंजू कनौजिया से जबरन अबैध दुष्कर्म मुकेश कुमार अग्रहिर करता चला आ रहा है। जिसकी भनक लागते ही सूरज कनौजिया ने आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर को मना किया। कि भविष्य मे ऐसा कृत्य ना करना। जिससे आक्रोशित होकर मुकेश कुमार अग्रहिर ने रविवार को घटना घटित करने की योजना बनाई। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया। जहाॅ पर तीनो का उपचार हुआ। तो वही गम्भीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी से जिला अस्पताल सुल्तानपुर रिफर किया गया। जहाॅ उपचार के दौरान मंजू कनौजिया ने दम तोड दिया।

पीड़ित सूरज कनौजिया को पुलिस ने अपने हिरासत मे रखा। रात मे लोगो का दबाव पडने पर पुलिस ने सूरज कनौजिया को छोडा। पीड़ित ने बताया कि मेरा घर भादर मे है। मेरी मां ने पुनर्विवाह गांव महमूदपुर के महराजदीन के साथ कर लिया था। जहां मै अपनी मां को लेकर अपने गांव जा रहा था। थाना कोतवाली अमेठी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली। मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा संख्या-0186/2024 भादसं की धारा-110,115(2),352,351(2),3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(va) आदि दर्ज की गई।

जाम में डूबी अमेठी पसीने से तर बितर हुए लोग ,शाम ढलते ही राम लीला मैदान मार्ग,सगरा रोड जाम

अमेठी।मुंबई सिटी महोत्सव का आयोजन चल रहा है। स्थानीय राम लीला मैदान मे कार्यक्रम चल रहा है। समिति अमेठी ने मैदान मे कार्यक्रम को लेकर एक लाख रुपए भाडा लिये है। समिति ने सड़क के किनारे लगे गाड़ी की पार्किंग और आने-जाने में यात्री और टू व्हीलर फोर व्हीलर ई रिक्शा हो रही परेशानी पर अमेठी थाना कोतवाली के अन्तर्गत राम लीला मैदान से ब्लाक तिराहा आने वाली सड़क मार्ग जाम की समस्या बनी है। लोगों को आने जाने मे जाम का सबब बना रहता है।राकेश कुमार,धुब कुमार,सालिगराम,रमाकांत,बाबूलाल,राजेश कुमार,देव नारायण,राधेश्याम,संजय कुमार आदि जाम मे फसे पसीने से तर बतर है।

जमा की समस्या से राजीव गाँधी सगरा तिराहा का हाल जाम से बेहाल है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात पुलिस आरक्षी ,यातायात पुलिस इंस्पेक्टर खूब चालान काटते है। शाम ढलते ही यातायात पुलिस की छुटटी हो जाती है। ठेला पटरी पर आ जाते है। पटरी दुकानदार की दुकाने सज जाती है। इससे जाम की समस्या बिकराल हो जाती है। पुलिस उपाधीक्षक ललन सिंह का कहना है कि ऐसी शिकायत नही है। यदि ऐसा है तो मामले को थाना कोतवाली पुलिस से जाम की जांच पड़ताल करवाते है। जाम से निजात की बात कही।

स्कोरपियों की टक्कर से बाइक सवार घायल

जायस अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के जायस से नसीराबाद रोड पर रविवार की दोपहर तेज रस्फ्तार स्कोरपियों ने बुलेट सवार व्यक्ति को टक्कर मार दिया जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नसीराबाद अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिलास्पताल रायबरेली रिफर कर दिया। रविवार की दोपहर बाइक सवार ननकुल्ले निवासी उदापुर मजरे बिन्नावा थाना नसीराबाद किसी कार्य से जायस आया था ।

अल्माइजर दिवस का सीएससी मे आयोजन


अमेठी।अल्जाइमर दिवस को मनाया गया। यहां एक भूलने की बीमारी होती है जिसमें मरीज हर व्यक्तियों स्थान को भूल जाता है। यहां बीमारी किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकती है परंतु यह विधवा अवस्था में अत्यधिक देखने को मिलता है इस बीमारी में मरीज को भावनात्मक सहारे की अधिक आवश्यकता होती है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी मे अल्माइजर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा अलोक कुमार तिवारी,डा प्रवीण कुमार उपाध्याय,इन्दिरा गाँधी कालेज आफ नर्सिंग स्कूल मुंशीगंज के कई दर्जन लोग मौजूद रहे।

ई-केवाईसी नही तो निशुल्क राशन नहीं

अमेठी। निशुल्क राशन अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों को अक्टूबर माह से राशन नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी नहीं करवाने पर राशन कार्डों से जो नाम हटाए जाएंगे, उनके स्थान पर नए नाम जोड़े जाएंगे।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 30 सितंबर तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले पात्र लाभार्थियों को अगले माह यानी अक्टूबर महीने का गेहूं नहीं मिलेगा 31 अक्टूबर तक भी ई-केवाईसी नहीं करवाई तो वंचित चयनित लाभार्थियों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए जाएंगे। प्रदेश में 10 लाख नए नाम जोड़े गए हैं सक्षम लोगों के योजना से बाहर होने पर यह नाम जुड़े हैं इनमें 1 लाख 70 हजार दिव्यांग,नव विवाहित महिलाएं और बच्चे शामिल हैं सरकार की भविष्य में योजना विधवा महिलाओं,कचरा बीनने वाले और घुमन्तू परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने की है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी जरूरी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में राशन पाने के पात्र परिवारों के लिए पोस मशीन के जरिए राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी जरूरी है जिले में अब तक बायोमेट्रिक सत्यापन से 82.20 प्रतिशत सदस्यों की ई-केवाईसी हो चुकी है ई-केवाईसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में की जा रही है। जिले में राशन कार्ड धारकों की संख्या 7 लाख 32 हजार 317 है। 6 लाख 1 हजार 922 राशन कार्डों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है।पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि उपभोक्ताओ से अपील है। अक्टूबर माह मे ई-केवाईसी करा ले। अन्यथा राशन कार्ड से नाम कट जायेगा। कोटेदार से तत्काल मिल कर ई-केवाईसी कराये।