*लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बिल्डर से मांगी दो करोड़ की रंगदारी*
विभु मिश्रा
गाजियाबाद- ट्रांस हिंडन क्षेत्र के एक बिल्डर से फोन पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वाले ने खुद को सरगना लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए पैसे की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कारोबारी ने बताया है कि उसके मोबाइल पर शुक्रवार शाम के वक्त एक व्हॉट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने दो करोड़ की रंगदारी मांगते हुए कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा है। उसने दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगते हुए कहा कि कॉल को मजाक में लोगे तो भारी पड़ेगा। फोन करने वाले ने कहा कि चाहो तो कॉल को रिकॉर्ड कर लो। कोई दिक्कत नहीं है। इस पर बिल्डर बोला कि सर आपको गलत सूचना मिली है। मैं तो मामूली सा बिल्डर हूं। मेरे पास इतना पैसा नहीं है। तब फोन करने वाले ने कहा कि मिलकर चलोगे तो फायदे में रहोगे। पैसे का इंतजाम कर लो।
इस मामले में शालीमार गार्डन की एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस टीम को लगाया गया है। नंबर की लोकेशन विदेश की मिली है। सर्विलांस टीम भी केस की पड़ताल में जुट गई है।
Sep 23 2024, 12:30